पुलिस ने सलामी देकर किया अंतिम जाबांज योद्धा को विदा
देवास (निप्र) - नेमावर थाना प्रभारी श्री राजाराम वास्कले का अंतिम सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार राजकीय सम्मान के साथ बडवानी जिले में उनके गृह ग्राम कोयड़िया में किया गया। इस दौरान पुलिस जवानो द्वारा उन्हे सलामी देकर अंतिम जाबांज योद्धा को नमन किया गया। उनके गृह ग्राम कोयड़िया से जब अंतिम यात्रा निकली तो बहुत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन कर्तव्यनिष्ठ सिपाही एवं कर्तव्य को पूर्ण करते समय अपनी जान गंवाने वाले योद्धा को विदाई देने आये। इस दौरान सभी लोग भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए ग्राम लोहारा घाट के मुक्तिधाम तक पहुंचे।
केबिनेट मंत्री एवं बडवानी कलेक्टर ने दिया पार्थिव देह को कंधा
प्रदेश सरकार के जाबांज सिपाही श्री राजराम वास्कले की अंतिम यात्रा के दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, पूर्व गृह मंत्री एवं राजपुर विधायक श्री बाला बच्चन, बडवानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, बडवानी पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद एवं राजपुर एसडीएम श्री जितेन्द्र पटेल ने भी उनके पार्थिव देह को कंधा देकर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर सलामी दी।
Comments
Post a Comment