रीवा (चक्र डेस्क) - रीवा जिले के गोविंदगढ़ तहसील क्षेत्र के टीकर में गुरुवार की देर शाम बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रशासन की टीम ने एक घर में अवैध रूप से रखी उत्तर प्रदेश की धान को जब्त किया है. जिसे मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित गोविंदगढ़ उपार्जन केंद्र में बिक्री के लिए रखा गया था. बताया जा रहा है कि कलेक्टर मनोज पुष्प को अवैध रूप से रखी हुई धान की सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने तत्काल टीम गठित कर मौके पर भेजा. जहां से प्रशासन के द्वारा 1600 क्विंटल अवैध रूप से रखी गई धान को जब्त किया गया.दरअसल जिले में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन शुरू हो चुका है. जहां प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से भंडारित की गई धान की खेप जब्त की है. बताया गया है कि अवैध तरीके से धान उपार्जन का प्रयास करते हुए गोविंदगढ़ तहसील के ग्राम टीकर में ललई यादव के घर धान भण्डारण की सूचना कलेक्टर मनोज पुष्प को उनके मोबाइल नंबर पर दी गयी. जिसके बाद कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये. 1600 बोरी जब्त किए मौके पर पहुंच तहसीलदार गोविंदगढ़ ए...