Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सीहोर

श्मशान घाट में बाइक का अंतिम संस्कार!

  इछावर/सीहोर (निप्र) - मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां श्मशान घाट में मुर्दों की जगह बाइक का अंतिम संस्कार कर दिया। यह खबर जैसी ही क्षेत्र में फैली लोग देखने के लिए श्मशान घाट पहुंच गए। वहीं मोटरसाइकिल का दाह संस्कार अब चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पूरा मामला इछावर के दिवाडिया रोड स्थित श्मसान घाट का है। जहां पर मुर्दों को जलाया जाता है, लेकिन गुरुवार की सुबह श्मशान घाट में लोगों को एक अजीबो गरीब मंजर दिखाई दिया। दरअसल, अज्ञात व्यक्तियों ने श्मशान में खड़ी एक बाइक पर लकड़ी कंडे लगाकर उसमें आग लगा दी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली लोग बड़ी संख्या में श्मशान घाट पहुंचे। यह मोटरसाइकिल किसकी थी, गाड़ी में आग किसने और क्यों लगाई ? फिलहाल इसका कारण अज्ञात है। वहीं श्मशान घाट में बाइक के दाह संस्कार की घटना पूरे जिले समेत प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

घंटों एंबुलेंस का इंतजार करते 13 साल के मासूम की चली गई जान

सीहोर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत बदहाल है। कभी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचती तो कभी एंबुलेंस के लेट से पहुंचने से प्रसूताओं को दिक्कतें होती हैं। ऐसा ही एक मामला सीहोर जिले के इछावर से सामने आया है। जहां समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से 13 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह मामला इछावर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सातवीं कक्षा में पड़ने वाला हर्षित चौहान को अचानक पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद परिजन उसे इछावर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते ही डॉक्टरों ने सीहोर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस दौरान परिजन घंटों तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। बावजूद इसके एंबुलेंस नहीं आई, ऐसे परिजन मजबूर होकर बच्चे को एक निजी वाहन किराए पर लिया और बच्चे को लेकर जिला अस्पताल की ओर रवाना हो गए, लेकिन मासूम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अब सवाल खड़ा होता है कि एंबुलेंस की सर्विस में इतनी लापरवाही क्यों? अगर समय पर एंबुलेंस आई होती तो मासूम की जान बच सकती थी। इस संबंध में इछावर ...

पंडित प्रदीप मिश्रा की चुनाव आयोग से शिकायत, कथावाचन पर रोक लगाने की मांग

     सीहोर (ब्यूरो) - कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने जाने माने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की चुनाव आयोग शिकायत की है। कांग्रेस महासचिव ने पं मिश्रा की कथाओं पर रोक लगाने की मांग की है और पंडित प्रदीप मिश्रा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी बात कही है। पंडित प्रदीप मिश्रा की 6 मई को परतवाड़ा में कथा थी जिसके अंतिम दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन के नाम पर जनता से वोट की अपील की व पीएम मोदी की तारीफ की। इसी बात को लेकर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा निर्वाचन आयोग पहुंच गए और पंडित प्रदीप पर आरोप लगाया कि आचार संहिता के चलते उन्होंने धर्म के नाम पर पार्टी विशेष के वोट की अपील की वो भी व्यास गद्दी पर बैठकर। पंकज शर्मा ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंडित जी ने खुद अपने वोट का इस्तेमाल नहीं किया वो दूसरों से वोट की अपील कैसे कर सकते हैं। पंडित मिश्रा का वीडियो परतवाड़ा महाराष्ट्र का है जिसमें वोट की अपील की है।

रहवासी इलाके में फिर दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने कैमरे में किया कैद, खौफ से सहमे लोग

  सीहोर/बुधनी (ब्यूरो) - वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण जंगली जानवर रिहाइशी इलाकों को रुख करने लगे हैं. बड़ी वजह आवासन और भोजन की कमी है. पानी की कमी अब शहर व गांव के लोगों के लिए समस्या बनती जा रही है. नतीजन जंगल के जानवर ग्रामीण इलाकों का रुख कर रहे हैं. इसी बीच सीहोर जिले के बुधनी में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. दरअसल, लगातार मौसम में परिवर्तन और भीषण गर्मी के प्रकोप से इन दिनों वन्यप्राणी ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. कुछ दिन पहले जहां ग्रामीण क्षेत्र किशनपुर में तेंदुआ के घर में घुसने का मामला सामने आया था. तो वहीं रेहटी क्षेत्र में बाघ के चहलकदमी करते एक वीडियो सामने आया है. मामला बुधनी के सेमरी की सूखी नदी के पास का है. जहां मंदिर पास तेंदुए की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि रात्रि के समय यह तेंदुआ चहलकदमी करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की ओर आ गया. वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है. 

पांच किलो गांजे के साथ चार गिरफ्तार, मंडी ओवरब्रिज के पास बेचने की फिराक में थे

 सीहोर (ब्यूरो) -  मंडी थाना पुलिस ने पांच किलो गांजे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-42-सी-6909 में चार व्यक्ति गांजा लेकर बेचने की फिराक में रात में ओवरब्रिज के नीचे राजकुमार की होटल के आस-पास आने वाले हैं। सूचना पर कार को मौके पर घेराबंदी कर रोका गया। इस दौरान ड्रायवर ने कार सहित भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर रोका गया। कार में ड्रायवर सहित कुल चार व्यक्ति बैठे मिले। ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुजीब उर्फ मुजीम शाह पिता मेहबूब शाह (उम्र 34 साल) निवासी अरनिया कला थाना अवंतीपुर बडोदिया जिला शाजापुर का होना बताया। ड्रायवर सीट की बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति जिसके पैरों के नीचे एक प्लास्टिक का सफेद कलर का भरा हुआ झौला रखा था, जिसने पूछताछ पर अपना नाम शंकर रघुवंशी पिता रामसिंह रघुवंशी 45 साल निवासी ग्राम हैदरगंज थाना मण्डी सीहोर बताया। पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम महेन्द्र सिंह राजपूत पिता दुलेसिंह राजपूत (उम्र 46 साल) मोती मौहल्ला वार्ड न. 20 मंडी शुजाल...

युवक को खंभे में बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

  सीहोर (ब्यूरो) - जिला मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम ढाबला राय में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर पीटा। बाद में ग्रामीणों ने इस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में इछावर थाना पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबला राय में बीती रात एक व्यक्ति को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने संदिग्ध चोर के गाल पर चांटा मारे और लात भी मारी है। मामले में इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि जिस व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझकर पुलिस के हवाले किया है वह एक विक्षिप्त युवक है और अपने मूल निवास व रहने का पता अलग-अलग बता रहा है। कभी बुरहानपुर का तो कभी गुजरात का निवासी बताता है। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के मामले में उन्हें जानकारी नहीं है अभी उस संदिग्ध को उन्होंने देखा नहीं है, लेकिन थाने के स्टाफ ने उन्हें बताया है कि यह संदिग्ध व्यक्ति विक्षिप्त है और बार-बार खुद को ही शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

एसडीएम कोर्ट के बाहर हथियार लेकर घूम रहे 8 लोग गिरफ्तार

  सीहोर (ब्यूरो) - इछावर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जब एसडीएम कोर्ट के पास हथियार लेकर घूम रहे 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गई है। जिनसे पुछताछ जारी है। जिनके पास से एक देसी कट्टा, चार कारतूस, फर्से आदि हथियार भी जब्त किए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी एसडीएम कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने आई एक विवाहित महिला के साथ आए थे। बता दें कि महिला और उसके पति के बीच अनबन चल रही थी। इसी बीच महिला बिना बताएं अपनी ससुराल से गायब हो गई। इस पर महिला के पति ने महिला का सर्च वारंट जारी कराया था। इसी मामले में महिला अपना बयान दर्ज कराने परिजनों के साथ इछावर एसडीएम कोर्ट पहुंची थी, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजगढ़ जिले में रहने वाली लड़की का विवाह इछावर के ग्राम पांगरी में एक युवक के साथ हुआ था लेकिन कुछ दिन रहने के बाद लड़की अपने मायके चली गई थी। जिसके बाद वह ससुराल नहीं आई थी। इसी बीच ससुराल वालों ने सर्च वारंट जारी कराया था। जिसमें बयान देने के लिए लड़की इछावर की एसडीए...

एक और जिंदगी निगल गया बोरवेल का डेड होल, आखिर कब तक मासूमो को निगलते रहेंगे खुले बोरवेल

सीहोर (ब्यूरो) - 51 घंटे की मशक्कत के बाद सीहोर की सृष्टि को बोरवेल के गड्ढे से निकाला तो लिया गया, लेकिन उसके शरीर में प्राण नहीं थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही ढाई साल की सृष्टि दुनिया को अलविदा कह गई। सिर पीटते उसके पिता राहुल कुशवाह पछता रहे हैं। रोते-रोते बस यही कह रहे हैं कि मेरी मति मारी गई थी। उसी समय रस्सी डालकर सृष्टि को खींच लिया होता तो आज मेरी लाड़ली मेरे पास होती। सृष्टि की मां बताती हैं कि वो तो मेरे सामने खेल रही थी। बोरवेल से निकली रेत के ढेर को देखकर आकर्षित हुई और वहां चली गई। मैं बचाने जाती उससे पहले ही वो बोरवेल में गिर चुकी थी। राहुल बताते हैं कि मंगलवार दोपहर को उनकी मां और पत्नी घर के पिछले हिस्से में काम कर रही थीं। बड़ी बेटी सृष्टि भी उनके आसपास ही खेल रही थी। इसी बीच वह गोपाल कुशवाह के खेत की तरफ चली गई। वहां बोरवेल से निकली रेत और छोटे पत्थरों का ढेर पड़ा हुआ था। वह उसी को देखकर आकर्षित हुई और मौत के गड्ढे में समा गई। जब तक दादी और मां की नजर पड़ती वह बोरवेल में गिर चुकी थी। मां रानी कुशवाह बेटी को गिरता देख दौड़ी, तब तक देर हो चुकी थी। मां का कहना है कि उनकी बच...

कुबेरेश्वर धाम में हालात बेकाबू, अव्यवस्था, धक्का-मुक्की और लंबा जाम, आईजी बोले - 5 गुना लोग पहुंचे

 रुद्राक्ष के लालच में यहां न आएं   -  पं. प्रदीप मिश्रा   रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा से लेकर नेपाल तक से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीहोर पहुंचे. सीहोर/भोपाल (चक्र डेस्क) -   मध्य प्रदेश के सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के पहले दिन हालात बेकाबू नजर आए. लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के कारण आयोजन स्थल पर भगदड़ जैसे हालात हो गए.रुद्राक्ष लेने के लिए पहले ही दिन कार्यक्रम में करीब 10 लाख से ज्यादा लोग उमड़ पड़े, जिस वजह से सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ गया .पं प्रदीप मिश्रा ने मुफ्त में रुद्राक्ष बांटने का ऐलान किया था. मुफ्त का रुद्राक्ष पाने इतनी भारी भीड़ उमड़ पड़ी कि धाम की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गयीं. हर तरफ वाहन ही वाहन और भीड़ ही भीड़ थी. लोग एक दूसरे पर चढ़ते और धकियाते नजर आए. लोग इस बात की शिकायत करते नजर आए कि ना उन्हें पीने का पानी मिल पा रहा है और ना ही खाना. रुद्राक्ष महोत्सव में लगे पंडाल पूरी तरह से भ...

सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा नसरुल्लागंज में हो रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

समस्त निर्माण एजेंसियों को समय सीमा में काम करने के दिशा निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा 500 बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी नसरुल्लागंज (आनंद अग्रवाल) - सीहोर कलेक्टर  प्रवीण सिंह द्वारा नगर नसरुल्लागंज मैं हो रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने समस्त निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के दिए दिशा निर्देश एवं गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए कलेक्टर सिंह द्वारा काई निर्माण कार्यों को जाकर  देखा गया  पशु चिकित्सा जहां पर फुटपाथ की दुकानों पर शिफ्ट करना है, सीपेज लाइन, स्वागत द्वार पर जाकर समस्त निर्माण एजेंसियों को समय सीमा में निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया जिसमें सीपेज लाइन के समस्त कार्य को 3 माह में पूर्ण  करने का  दिशा निर्देश दिया गया एवं दो स्वागत दौरों में किसी कारण से मामूली सी समस्या आ रही थी उसको भी पूर्ण रूप से दूर किया गया इसके उपरांत कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि नसरुल्लागंज तहसील में मुख्यमंत्री द्वारा निशुल्क कोचिंग सेंटर खोले जा रहे हैं जिसमें 500 बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी ज...