ओंकारेश्वर (निप्र) - खंडवा जिले में आकार ले रही एशिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पावर परियोजना में मंगलवार देर शाम चली तेज हवाओं से बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल, यहां रोजाना सोलर पैनलों को लॉन्च करने से पहले टोइंग और असेंबल करके रखा जाता है। लेकिन इसी बीच शाम के समय चली तेज हवा आंधी से इस परियोजना की लगभग 1.2 मेगावाट के सोलर पैनल हवा से पलट गए हैं। हालांकि, इसके चलते कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा अभी लगा पाना मुश्किल है। बुधवार सुबह से इन सभी पैनलों के टेस्टिंग के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकता है। ओंकारेश्वर डैम के बैक वाटर के इंधावड़ी क्षेत्र में एनएचडीसी एवं टाटा कंपनी के द्वारा असेंबल करके रखी जा रही सोलर पैनल में तेज हवाओं के चलते नुकसान हुआ है और लगभग 1.2 मेगावाट की सोलर पैनल के मॉड्यूल हवा से पलटी खा गए हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह सभी मॉड्यूल लॉन्चिंग से पहले रिजर्वायर में पार्क करके रखे गए थे, जिसके चलते कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन अब अगले दिन इन सभी पैनल की दोबारा टेस्टिंग के बाद ही नुकसान का सही आकलन मालूम हो पाएगा। वहीं, ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियो...