Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बलवाड़ा

हत्या से मची सनसनी : घर की छत पर सो रहे युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, समीप ही सो रहे छोटे भाई को भनक तक नहीं

बलवाड़ा (निप्र) -  बलवाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों से ऐसा प्रतीत हो रहा है की यह क्षेत्र अपराधियों का पसंदीदा क्षेत्र हो गया है, अज्ञात लाश हो या अन्य अपराध अपराधियों में न्यायिक प्रक्रिया और पुलिस का भय बिलकुल ख़त्म सा हो गया है। मामला बलवाडा थाने क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम सेधवा के किसनपुरा फालिया का है, जहाँ बीती रात लगभग दो बजे के आसपास घर की छत पर पहुँचकर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार किसनपुरा फालिया निवासी 19 वर्षीय प्रितमसिंह पिता लाभसिह अपने भाई अरुण तथा बुआ के लड़के मनिष के साथ सो रहा था तभी मध्य रात्रि में किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया की पास ही सो रहे दोनों भाइयों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मृतक का छोटा भाई अरुण जब पानी पिने उठा तो प्रितम को खुन से सना देख घबराकर चिल्लाया जिससे घर के सदस्य भी जाग गए और डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। सुचना के बाद  बडवाह एसडीओपी रावत, बलवाड़ा थाना प्रभारी कटारे मौके पर पहुंचे। लाश को ब...

15 दिनो से लापता 80 वर्षीय वृद्ध की लाश झाड़ियों में मिली

 बलवाड़ा (राजेश यादव) - मिली जानकारी के अनुसार बलवाड़ा बागोद फाटा निवासी गोपाल बोरासी 15 दिन पूर्व अपने घर से बिना बताए कहीं लापता हुआ था जिसकी गुमशुदगी बलवाड़ा थाने पर भी दर्ज थी. परिजनो के द्वारा उसे जगह जगह तलाश किया पर उन्हे नाकामयाबी हासील हुई । मंगलवार की शाम को जंगली कुत्ते ने नर कंकाल का सीर अपने मुंह में पकड़कर लाया उसे रेलवे स्टेशन पर पटक दिया उसे रेलवे के गनमेन द्वारा देखा गया उन्होंने जिसकी स्टेशन मास्टर को दी स्टेशन मास्टर द्वारा सुचना तुरंत महु मे वरिष्ठ आधिकारिक को दी गई तो महु से जीआरपीएफ रेलवे पुलिस द्वारा आ कर नर खोपडी को जांच के लिए महु लेकर गये जैसे ही यह खबर गुम हुये गोपाल के परिवार वालो को लगी तो उन्होंने बुधवार की सुबह रेलवे स्टेशन के सामने की झाड़ियों में तलाश किया तो झाडीयो मे बिना खोपडी का नर कंकाल देखा गया उसके कपड़ों से एवं चप्पलों से गुमशुदा हुए 80 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल बोरासी के रूप में परिजनों द्वारा सुचना थाने पर दी गई थाना प्रभारी शंकर सिह मुजाल्दे व ए एस आई अब्दुल वहीद शाह टीम के साथ घटना स्थल पहुच कर मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर  फॉरेंसिंग ज...