न्याय के लिए सड़क पर घिसटते हुए, अर्धनग्न, 100 पन्नो के शिकायती आवेदनों की माला के साथ कलेक्टर पहुंचा फरियादी
नीमच (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के नीमच से एक वीडियो सामने आया है। इसमें मुकेश प्रजापति नामक शख्स अर्द्धनग्न अवस्था में सड़क पर घिसटते दिखाई पड़ रहे हैं। फरियादी के गले में कागजों की लंबी माला है जिसे लेकर वो कलेक्टर ऑफिस पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। दरअसल फरियादी जनसुनवाई में पहुंचा था। वहां जाकर उसने सीएम मोहन यादव से गुहार लगाते हुए कहा कि अब तो मुझे न्याय दे दो। मैं चप्पल सर पर रखकर न्याय की भीख मांगता हूं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति बीते सात सालों से पूर्व जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत कर रहा है। मगर सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसलिए अर्धनग्न अवस्था में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा। फरियादी ने अपने गले में 1000 शिकायती आवेदनों के पन्नो की माला पहन रखी थी। वह घिसटते हुए कलेक्टर साहब के दफ्तर में जनसुनवाई में पहुंचा। उसने सीएम डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई की मुझे न्याय दे दो। बोला मैं चप्पल सर पर रखकर न्याय की भीख मांगता हूं। व्यक्ति नीमच जिले की जावद विधानसभा के ग्राम काकरिया तलाई का निवासी है। न...