Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नीमच

न्याय के लिए सड़क पर घिसटते हुए, अर्धनग्न, 100 पन्नो के शिकायती आवेदनों की माला के साथ कलेक्टर पहुंचा फरियादी

नीमच (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के नीमच से एक वीडियो सामने आया है। इसमें मुकेश प्रजापति नामक शख्स अर्द्धनग्न अवस्था में सड़क पर घिसटते दिखाई पड़ रहे हैं। फरियादी के गले में कागजों की लंबी माला है जिसे लेकर वो कलेक्टर ऑफिस पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। दरअसल फरियादी जनसुनवाई में पहुंचा था। वहां जाकर उसने सीएम मोहन यादव से गुहार लगाते हुए कहा कि अब तो मुझे न्याय दे दो। मैं चप्पल सर पर रखकर न्याय की भीख मांगता हूं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति बीते सात सालों से पूर्व जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत कर रहा है। मगर सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसलिए अर्धनग्न अवस्था में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा। फरियादी ने अपने गले में 1000 शिकायती आवेदनों के पन्नो की माला पहन रखी थी। वह घिसटते हुए कलेक्टर साहब के दफ्तर में जनसुनवाई में पहुंचा। उसने सीएम डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई की मुझे न्याय दे दो। बोला मैं चप्पल सर पर रखकर न्याय की भीख मांगता हूं। व्यक्ति नीमच जिले की जावद विधानसभा के ग्राम काकरिया तलाई का निवासी है। न...

महिला ने रिक्शा में दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल में एनेस्थेटिस्ट नहीं होने से भर्ती से किया था इंकार

      नीमच (ब्यूरो) - जिला अस्पताल में एनेस्थेटिस्ट की कमी के कारण भर्ती नहीं कराए जाने पर एक 30 वर्षीय महिला ने ऑटो रिक्शा में एक बच्चे को जन्म दिया। मां और शिशु को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया और वे ठीक हैं। कलेक्टर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार इलाके के रहने वाले दिनेश सिलावट ने कहा कि वह कुछ दिनों से नीमच के मलखेड़ा गांव में रह रहे हैं। उनकी पत्नी रजनी को बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे प्रसव पीड़ा होने लगी और वह उन्हें रिक्शा से यहां जिला अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे अपनी पत्नी को राजस्थान के उदयपुर ले जाने के लिए कहा। बार-बार अनुरोध के बावजूद वे नहीं झुके और महिला कर्मचारियों ने हमें अस्पताल छोड़ने के लिए कहा। जैसे ही हम शाम करीब 4 बजे अस्पताल से बाहर आए, मेरी पत्नी ने ऑटो रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मेरी पत्नी को बच्चे को जन्म देने के समय गोपनीयता प्रदान करने के लिए पतरों की व्यवस्था की। सिलावट ने कहा कि जब अस्पताल के कर्मचारियों को प्रसव के बारे में पता चला...

सनसनी : श्मशान घाट के पास नदी में मिली 3 मानव खोपड़ी, तंत्र-मंत्र कर फेंकने की आशंका

  नीमच (ब्यूरो) - सिंगोली थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी नदी में एक बैग के अंदर तीन मानव कंकाल की खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इस कि सूचना पुलिस को दी। सिंगोली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। यह तीनों खोपड़ी मानव के बताए जा रहे हैं। एक खोपड़ी पर सिंदूर लगा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जहां पर कंकाल की खोपड़ी मिली है उसी के नजदीक एक श्मशान घाट है। आशंका जताई जा रही है कि तंत्र क्रिया कर बैग को नदी में फेंक दिया गया होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।            बता दें कि मध्य प्रदेश में आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं. इससे पहले खंडवा जिले में वन विभाग की टीम ने तंत्र-मंत्र के लिए चमगादड़ों की तस्करी करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा था. आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार में चमगादड़ों को ले जा रहे थे. आरोपियों से पूछताछ के दौरान वन विभाग को पता चला था कि ये लोग चमगादड़ से तांत्रिक क्रिया करके पैसे ऐंठने के लिए उसे पूर्वी कालीभीत के जंगल में ले जा रहे थे. पुलिस ने उनके पास से पूजा की सामग्री और कुछ मात्रा में गोंद ...

बड़ी कार्रवाई : 4 क्विंटल डोडाचूरा और डेढ़ किलो अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,

        नीचम (ब्यूरो) - जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। वहीं चौकी प्रभारी नयागांव रामपाल सिंह राठौर की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी और नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सख्त कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वहीं उनके पास से बरामद अवैध मादक पदार्थ को जब्त करने का काम भी पुलिस द्वारा किया गया। दरअसल, रविवार की दोपहर को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ मुखबिर से सूचना मिली थी। इस दौरान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने नीमच से राजस्थान की तरफ से जाने वाली ट्रक नंबर पीबी 05 एबी 8513 को हमराह फोर्स की मदद से रोका। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो दालों के कटटों के बीच में स्कीम बनाकर 20 कालें रंग के कट्टों में छुपाकर कुल 04 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा और प्लास्टिक की थैली में 1 किलो 500 ग्राम अफीम मिली। एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई   ...

अवैध शराब ठिकानों पर पुलिस ने की छापामारी, 200 लीटर कच्ची शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

   नीमच (निप्र) - लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही कलेक्टर व एसपी के निर्देशन में राजस्थान और नीमच जिले के अंदर हो रही अवैध गतिविधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। राजस्थान बार्डर वाले रास्ते पर नाकेबंदी शुरू कर दी है, क्योंकि राजस्थान के कच्चे रास्तों से लेकर पक्के रास्तों से अवैध शराब लाने वालों पर कडी निगाह रखी जा रही है। रविवार को जीरन पुलिस ने कच्ची शराब की फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई की है, जहां से पुलिस ने 200 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही करीब 3 हजार लीटर महुआ लहान को नष्ट भी किया गया है।       नीमच जिला राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है, स्वभाविक है कि राजस्थान से अवैध तस्करी जैसे शराब और मादक पदार्थ की तस्करी बडे पैमाने पर होती है। नीमच जिले में कच्ची शराब बनाने की कई फैक्टरियां भी संचालित हो रही है। ऐसे अड्डों को चिन्हित कर पुलिस ने उन्हें नेस्तानाबूद करने के लिए बडी प्लानिंग की है। रविवार को जीरन पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने धामनिया पठारिया और चेनपुरा के जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया।...

जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, शुरू हुआ सियासी टकराव

 बीजेपी ने बताया कांग्रेस की साजिश, कांग्रेस नेता बोले - ये सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा भोपाल (ब्यूरो) - नीमच जिले के रामपुरा क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पहले यात्रा को रोकने की कोशिश की। लेकिन जब यात्रा नहीं रुकी तो पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस हमले में यात्रा में शामिल कई गाड़ियों के कांच फूट गए। वहीं बीजेपी नेता बाल-बाल बच गए। हमले के पीछे की वजह चीता प्रोजेक्ट को लेकर विरोध बताया जा रहा है। वहीं इस हमले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस का साजिश बताया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, जिसे देखकर कांग्रेस घबरा गई है। कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया। इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा गलत आरोप लगा रही है। कांग्रेस अहिंसा परमो धर्म की विचार पर चलती है। कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद पर चलती है. हिंसा करना हमारे संस्कारों में नहीं है। बीजेपी की यात्राओं का पह...

जावद एसडीएम कार्यालय का कर्मचारी 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

   जावद/नीमच (निप्र) - नगर के एसडीएम कार्यालय में कार्यरत एक बाबू को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई से एसडीएम कार्यायल परिसर में हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने एसडीएम कार्यालय में कार्यरत सहायत ग्रेड तीन कारूलाल खैर को 30 तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले में लोकायुक्त की टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त के अधिकारियों ने बताया कि सिंगोली के ग्राम उमर के मोहम्मन हारून नीलघर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर बताया कि ग्राम अथवाखुर्द तहसील सिंगोली की संयुक्त स्वामित्व की 20 बीघा भूमि मेरे भाई अल्ताफ हुसैन और उसकी पत्नी द्वारा नौ लाख रुपये में सौदा कर दिया है। इस संबंध में मैंने एसडीएम कार्यालय में शिकायत की थी। जहां बाबू कारूलाल खैर क्रेता और विक्रेता को नोटिस जारी करने और मेरी शिकायत पर कार्यवाही करने के नाम पर 30 तीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत पर उक्त मांग को वेरीफाई कराया गया। ...

छात्रों की फीस में 45 लाख का किया गबन, 5 साल की सजा हुई, 1 लाख का जुर्माना भी लगा

नीमच (ब्यूरो) -  नीमच के अग्रणी शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी लेखापाल को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. उस पर 1 लाख 20 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. आरोपी जुगल किशोर बैरागी ने विद्यार्थियों की फीस में 45 लाख का गबन किया था. उसने जिले अग्रणी स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 2012 से 2015 के बीच यह गबन किया था. उस वक्त जुगलकिशोर कॉलेज में प्रयोगशाला तकनीशियन था और लेखापाल का अतिरिक्त प्रभार भी उस पर था.  आरोपी ने भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 8 चेक के माध्यम से 7 लाख 29 हजार 140 रुपए निकालकर उसे स्वयं उपयोग में लिया. छात्र-छात्राओं से ली गई फीस के 38 लाख 138 रुपए बैंक में जमा नहीं करते हुए बैंक की 69 फर्जी जमा पर्ची तैयार कर रिकॉर्ड में प्रस्तुत कर दी थी. इस तरह कुल 45 लाख की राशि का गबन उसने किया. ऑडिट के दौरान गबन का खुलासा हुआ था. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आरोपी के खिलाफ नीमच सिटी थाने में केस दर्ज करवाया गया था. चालान न्यायालय में पेश किया, जहां 5 साल तक चली सुनवाई के बाद जिला अदालत ने आरोपी जुगल को 6 अलग-अलग धाराओं में 5-5 साल की सजा के ...

तस्कर के जन्‍मदिन पर बंदूक से केक काटने का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मीयों की मौजूदगी रही

नीमच (निप्र) - तस्‍कर बाबू सिंधी द्वारा बर्थडे पर बंदूक से केक काटने के इंटरनेट डिया पर चल रहे वीडियो के आधार पर थाना नीमच सिटी में बाबू सिंधी उर्फ जय सबनानी एवं अन्य के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर किया है। साथ ही बाबू सिंधी को रिमांड पर ले कर इस संबंध में आगे पूछताछ भी की जाएगी। बाबू सिंधी एवं अन्य के ठिकानों पर सिटी पुलिस द्वारा दबिश भी दी गई है। वीडियो में दिख रहे पूर्व नीमच सिटी टीआई नरेंद्र सिंह ठाकुर के संदिग्ध आचरण का संज्ञान में लेते हुए एसपी ने टीआई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से लाइन सम्बद्ध कर दिया है। अग्रिम अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्राथमिक जांच पांच दिवस में पूर्ण करने हेतु एसडीओपी मनासा को आदेशित किया है। वीडियो 20 जून 2021 का तस्कर बाबू सिंधी के फार्म हाउस का बताया जा रहा है। वीडियो में देवास जिले के पुलिसकर्मी पंकज कुमावत व अन्य पुलिसकर्मी केक खाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्कर बाबू सिंधी 255 क्विंटल डोडाचूरा, अफीम अंश युक्त कालादाना, धोलापाली के मामले में फिलहाल कनावटी जेल में बंद है। वीडियो के वायरल के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी ...

गौमाता के साथ घिनौना कृत्य करने वाले आरोपितों को जिला बदर करें, रासुका की कार्रवाई हो

नीमच (निप्र) - शहर में गोवंश के साथ अप्राकृतिक घिनौना कृत्य करने के मामलों को लेकर सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त है। तीन माह में तीन घटनाएं घट चुकी है। जिसमें से दो घटनाएं इसी सितंबर माह में घटी हैं। हर बार पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपितों को मानसिक रूप से विकृत बताते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है, लेकिन कहीं ना कहीं इन घटनाओं के कारण गो भक्तों की श्रद्धा आहत हो रही है। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटना कारित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाए उन्हें गुंडा तत्वों घोषित किया जाएए उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून सहित संपत्ति नष्ट करने की कार्रवाई की जाए। उन्हें जेल भेजने के साथ ही न्यायालय में पुख्ता व सटीक अभियोजन की कार्रवाई की जाए। उपरोक्त मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत व बजरंग दल ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक मप्र सहित पुलिस महा निरीक्षक उज्जैन रेंज, जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी व विधायक को प्रेषित की गई। इस अवसर पर प्रांत अर्चक पुरोहि...