नीमच (निप्र) - तस्कर बाबू सिंधी द्वारा बर्थडे पर बंदूक से केक काटने के इंटरनेट डिया पर चल रहे वीडियो के आधार पर थाना नीमच सिटी में बाबू सिंधी उर्फ जय सबनानी एवं अन्य के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर किया है। साथ ही बाबू सिंधी को रिमांड पर ले कर इस संबंध में आगे पूछताछ भी की जाएगी। बाबू सिंधी एवं अन्य के ठिकानों पर सिटी पुलिस द्वारा दबिश भी दी गई है। वीडियो में दिख रहे पूर्व नीमच सिटी टीआई नरेंद्र सिंह ठाकुर के संदिग्ध आचरण का संज्ञान में लेते हुए एसपी ने टीआई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से लाइन सम्बद्ध कर दिया है। अग्रिम अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्राथमिक जांच पांच दिवस में पूर्ण करने हेतु एसडीओपी मनासा को आदेशित किया है। वीडियो 20 जून 2021 का तस्कर बाबू सिंधी के फार्म हाउस का बताया जा रहा है। वीडियो में देवास जिले के पुलिसकर्मी पंकज कुमावत व अन्य पुलिसकर्मी केक खाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्कर बाबू सिंधी 255 क्विंटल डोडाचूरा, अफीम अंश युक्त कालादाना, धोलापाली के मामले में फिलहाल कनावटी जेल में बंद है। वीडियो के वायरल के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बाबू सिंधी घर पर भी छापामार तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई जारी है। जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment