सागर जिले में एक डॉक्टर ने ऐसा पत्र लिखा जो वायरल हो गया है. दरअसल, डॉक्टर ने ट्रांसपोर्ट एसोसिशन को पत्र लिखा है- जिसमें उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शहर में आवारा कुत्तों को पशु प्रेमियों के घर पहुंचवाने में मदद करें. हमारे बच्चों को कुत्तों का ब्रेकफास्ट न बनने दें. सागर (ब्यूरो) - आवारा कुत्तों से परेशान डॉक्टर का एक पत्र वायरल हो रहा है. यह पत्र चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, सागर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. लोग परेशान हैं. कई बार शहरवासियों की शिकायत के बाद भी निगम प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसी बीच शहर के डॉक्टर ने आवारा कुत्तों को सुल्तानपुर और पीलीभीत भिजवाने के लिए खर्चे में रियायत मांगी है. सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ. सर्वेश जैन ने व्यवस्था पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को पत्र लिखा है, जो चर्चा में है डॉक्टर ने आवारा कुत्तों को सुल्तानपुर और पीलीभीत भिजवाने के लिए खर्चे में कुछ रियायत करने की मांग की है. पत्र में लिखा है कि हमारे बच्चों को आवारा कुत्तों का ब्रेकफास्ट न बनने दें. डॉ. सर्वेश जैन न...