Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सागर

आवारा कुत्तों से परेशान डॉक्टर का लेटर वायरल - हमारे बच्चों को कुत्तों का ब्रेकफास्ट न बनने दें

 सागर जिले में एक डॉक्टर ने ऐसा पत्र लिखा जो वायरल हो गया है. दरअसल, डॉक्टर ने ट्रांसपोर्ट एसोसिशन को पत्र लिखा है- जिसमें उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शहर में आवारा कुत्तों को पशु प्रेमियों के घर पहुंचवाने में मदद करें. हमारे बच्चों को कुत्तों का ब्रेकफास्ट न बनने दें. सागर (ब्यूरो) -  आवारा कुत्तों से परेशान डॉक्टर का एक पत्र वायरल हो रहा है. यह पत्र चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, सागर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. लोग परेशान हैं. कई बार शहरवासियों की शिकायत के बाद भी निगम प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसी बीच शहर के डॉक्टर ने आवारा कुत्तों को सुल्तानपुर और पीलीभीत भिजवाने के लिए खर्चे में रियायत मांगी है. सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ. सर्वेश जैन ने व्यवस्था पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को पत्र लिखा है, जो चर्चा में है डॉक्टर ने आवारा कुत्तों को सुल्तानपुर और पीलीभीत भिजवाने के लिए खर्चे में कुछ रियायत करने की मांग की है. पत्र में लिखा है कि हमारे बच्चों को आवारा कुत्तों का ब्रेकफास्ट न बनने दें. डॉ. सर्वेश जैन न...

जंगल में मिला दस किलो का बम, दस्ते ने आबादी से दूर गड्ढे में रखकर किया नष्ट, धमाके से थर्राया इलाका

  सागर (ब्यूरो) - जिले के बण्डा थाना की दलपतपुर पुलिस चौकी के जंगल में दो दिन पहले एक बम मिला था। बम मिलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गई थी। जंगल में बम मिलने की सूचना पर दलपतपुर पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो झाड़ियों में एक पुराना बम डला हुआ था. पुलिस ने बम वाले क्षेत्र को सुरक्षित कर बीडीएस की टीम को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित बम को नष्ट कराया। बम के विस्फोट होने की आवाज से आसपास का इलाका थर्रा उठा। दलपतपुर चौकी के मंडी और पात्री कोटा गांव के पास जंगल में कई साल पुराना बम पड़ा था। ग्रामीणों ने बम देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सागस से बीडीएस की टीम को बुलाया। बीडीएस टीम मौके पर पहुंची और बम की जांच की। जंगल में मिला बम 10 किलो वजनी था। बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित नष्ट किया, बम की आवाज से थर्रा उठा इलाका बम निरोधक दस्ता के साथ पुलिस मौके पर पहुंचे और जंगल में पड़े बम की जांच की। जिसके बाद उसे नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई। बम को एक गड्ढे में रख कर नष्ट किया गया। बम के ब्लास्ट होने की आवाज से आसपास का इलाका थर्रा उठा। जंगल में जिस स्थान...

बीजेपी विधायक के खिलाफ वारंट जारी: एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया, 25 मई को अगली सुनवाई

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के एक विधायक के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। विधायक प्रदीप लारिया सहित छह लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। वारंट एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। विधायक सहित करीब 6 लोगों को वारंट जारी किया गया है। प्रदीप लारिया सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं। उनके खिलाफ डेड बॉडी रखकर विरोध प्रदर्शन के साथ चक्काजाम का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। कोर्ट में अनुपस्थित के दौरान विधायक की ओर से हाजिरी माफी का आवेदन भी नहीं दिया गया था। मामले में अगली सुनवाई 25 मई को होगी।

टीचर्स और स्टूडेंट्स ने खुद ही भर डाले सड़क के गड्ढे

  सागर (निप्र) - सागर  जिले की यह खबर आपको हैरान कर देगी. खराब सड़कों से जूझ रहे एमपी में जब एक निर्माणाधीन सड़क दो बरसों में भी पूरी नहीं बन पाई तो इससे गुजरने वाले परेशान हो गए. सबसे ज्यादा परेशानी रोजाना इस उबड़ खाबड़ सड़क से गुजरने वाले स्कूली बच्चों और शिक्षकों को हो रही थी. प्रशासन से बार-बार गुहार करने के बाद भी जब सड़क ठीक नहीं हुई उन्होंने खुद ही उसकी मरम्मत करने का बीड़ा उठा लिया. सोमवार को स्टूडेंट्स और टीचर्स हाथों में तगारी और फावड़े लेकर जुटे और सड़क के गड्ढों को भरना शुरू कर दिया. टीचर्स और स्टूडेंट का सड़क ठीक करने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह मामला सागर के सदर से गढ़पैरा किला और हनुमान मंदिर होते हुए नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली लिंक रोड का है. यहां से स्कूल के बच्चों के साथ ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना जाना है. दो वर्षों से इस रोड का निर्माण रुका हुआ है. खराब सड़क की वजह से यहां आए दिन दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है. सड़क को ठीक करने के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सीएम हेल्पलाइन न...

होटल की आड़ में देह व्यापार, पुलिस की गिरफ्त में 4 लड़कियां और 9 लड़के

  सागर (निप्र) - मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने एक बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा है. एक होटल पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से चार लड़कियों और 9 लड़कों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई संदिग्ध हालात में मिले हैं. कुछ लड़के लड़कियां बाहर की भी बताई जा रही हैं. सागर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंडा रोड स्थित मकरोनिया थाना क्षेत्र में बनी पंचवटी होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई की. जहां से पुलिस को होटल के अलग-अलग कमरों से 9 लड़के और 4 लड़कियों को संदिग्ध हालत में पकडा गया है.  महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी संदिग्ध हालत में पकड़े गए सभी महिला पुरुषों को पुलिस महिला थाने लेकर आई जहां पर कार्रवाई की जा रही है. एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर सागर एसपी ने टीम गठित की थी और मौके पर भेजा था मौके पर सूचना सही पाए जाने के बाद रेड मारी थी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए महिला और पुरुष बाहर के भई बताए जा रहे हैं. पूछताछ के बाद इन पर अनैतिक व्यापार अधिनियम की व...