सागर (ब्यूरो) - जिले के बण्डा थाना की दलपतपुर पुलिस चौकी के जंगल में दो दिन पहले एक बम मिला था। बम मिलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गई थी। जंगल में बम मिलने की सूचना पर दलपतपुर पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो झाड़ियों में एक पुराना बम डला हुआ था. पुलिस ने बम वाले क्षेत्र को सुरक्षित कर बीडीएस की टीम को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित बम को नष्ट कराया। बम के विस्फोट होने की आवाज से आसपास का इलाका थर्रा उठा। दलपतपुर चौकी के मंडी और पात्री कोटा गांव के पास जंगल में कई साल पुराना बम पड़ा था। ग्रामीणों ने बम देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सागस से बीडीएस की टीम को बुलाया। बीडीएस टीम मौके पर पहुंची और बम की जांच की। जंगल में मिला बम 10 किलो वजनी था।
बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित नष्ट किया, बम की आवाज से थर्रा उठा इलाका
बम निरोधक दस्ता के साथ पुलिस मौके पर पहुंचे और जंगल में पड़े बम की जांच की। जिसके बाद उसे नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई। बम को एक गड्ढे में रख कर नष्ट किया गया। बम के ब्लास्ट होने की आवाज से आसपास का इलाका थर्रा उठा। जंगल में जिस स्थान पर बम मिला है। वहां पहले फायरिंग रेंज हुआ करती थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बम फायरिंग रेंज का होगा जो जमीन में दबा होगा।
Comments
Post a Comment