Skip to main content

Posts

Showing posts with the label खंडवा

हरफनमौला किशोर दा की जन्म जयंती पर खंडवा पहुंचे नेता-अभिनेता, दूध-जलेबी का लगाया भोग, अर्पित किए श्रद्धा सुमन

खंडवा (ब्यूरो) -  सुरों के सम्राट कहे जाने वाले महान गायक किशोर कुमार का आज 95 जन्मदिन है. देशभर में बच्चों युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक किशोर दा की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. आज भी किशोर कुमार के गानों को लोग बड़े चाव से सुनना पसंद करते हैं. आज 95 जन्मदिन पर देशभर से उनके चाहने वाले किशोर दा की जन्मस्थली खंडवा पहुंच रहे हैं. यहां किशोर कुमार की समाधि पर फूल अर्पित कर गाने की दो लाइन गुनगुनाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी क्रम में कई सिंगरों के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी खंडवा पहुंचे. कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि किशोर दा किशोर दा हैं, उनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है. उनमें अद्भुत टैलेंट था. गायक, नायक, लेखक और डायरेक्टर ऐसी बहुमुखी प्रतिभा बहुत कम होती है. ये हमारे सौभाग्य की बात है कि उनका जन्म मध्य प्रदेश में हुआ.' मशहूर गायक श्रीजीत और मिलन सिंह ने भी मुंबई से खंडवा पहुंचकर किशोर कुमार की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और दुध-जलेबी का भोग अर्पित किया। किशोर कुमार के 95वें जन्मदिन पर आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रीजीत ने मीडिया से बातचीत करते हु...

स्टूडेंट की आत्महत्या से नाराज छात्रों ने छात्र संघ के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट पर किया प्रदर्शन

खंडवा (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के खंडवा नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहे प्रथम वर्ष के छात्र ने गुरुवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से नाराज कॉलेज के कुछ छात्रों ने शुक्रवार दोपहर विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ मिलकर कॉलेज के गेट पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। इस बीच वहां पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और स्टूडेंट के बीच बहस की स्थिति भी बनी। बता दें कि बीती रात सिहाड़ा रोड़ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र अंकित पिता संजय राजपूत का शव हॉस्टल के रूम नंबर 15 में लगे सीलिंग फैन पर लटका हुआ मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार अंकित हरदा के सिराली स्थित लोलागरा का रहने वाला था। वह पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और नर्मदा हॉस्टल में रह रहा था। शुक्रवार दोपहर अंकित की मौत से गुस्साए स्टूडेंट ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट पर बैठ जमकर नारेबाजी की। छात्रों की मांग थी कि हॉस्टल का निरीक्षण करवाया जाए, जिससे वहां हो रही अनियमितता से जुड़े कई मामले उजागर हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने ...

मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य से ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए 10 तेंदुए

  उज्जैन (ब्यूरो) - मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य से 10 तेंदुओं को पकड़कर खंडवा जिले के प्रस्तावित ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में छोड़ दिया गया है। कुनो राष्ट्रीय उद्यान से चीतों को स्थानांतरित करने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यह किया गया है। श्योपुर जिले के कूनो से शिकारियों को स्थानांतरित करने का उद्देश्य चीतों के लिए प्रतिस्पर्धा को कम करना है, जिन्हें वन विभाग प्रोजेक्ट चीता के हिस्से के रूप में गांधी सागर अभयारण्य में स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है। उज्जैन के वन संरक्षक एमआर बघेल ने हमारे सहयोगी समाचार पत्र टाईम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वन अधिकारियों ने गांधी सागर अभयारण्य में लगभग 20-22 तेंदुओं की गिनती की थी। इनमें से लगभग 10 तेंदुओं को पकड़कर खंडवा में छोड़ दिया गया है। कार्रवाई विशेषज्ञों की कड़ी निगरानी में की जा रही है।  बाड़ लगाकर दे रहे सुरक्षा गांधी सागर अभयारण्य 382 वर्ग किमी में फैला हुआ है। पिछले एक साल से अभयारण्य में चीतों को 64 वर्ग किमी के विशेष रूप से डिजाइन किए गए बाड़ वाले क्षेत्र में स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। डीएफओ संजय राय...

अस्पताल में लगी भीषण आग: आसमान में उठा धुएं का गुब्बार, मची अफरा-तफरी

  खंडवा (निप्र) - जिले के जावर के उप स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। इससे पूरा अस्पताल धुआं-धुआं हो गया। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के घटना सुबह 5-6 बजे के बीच की बताई जा रही है। जैसे ही अस्पताल में आग लगी अफरा-तफरा मच गई। समय रहते आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, फिलहाल स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।  

खंडवा का गौरव दिवस: सुरों के सरताज किशोर कुमार के जन्मदिन पर होंगे विशेष आयोजन

  खंडवा (निप्र) - बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार कहे जाने वाले महान गायक किशोर कुमार का जन्मदिवस को मध्य प्रदेश सरकार गौरव दिवस के रूप में मनाएंगी। 4 अगस्त को महान गायक किशोर कुमार का जन्मदिवस है और इस उपलक्ष्य में 3 से 5 अगस्त तक खंडवा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 3 से 5 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 3 अगस्त को सुबह नगर निगम चौक से प्रभातफेरी से होगी। इसमें रंगबिरंगी वेशभूषा में विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं 3 अगस्त की शाम 6 बजे से केवलराम पेट्रोल पंप चौराहे पर बैंड प्रतियोगिता, फूड स्टॉल, योग प्रदर्शन, स्थानीय कलाकारों की ओर्केस्ट्रा, क्विज सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की जाएगी। शहर के महाविद्यालयों में निबंध, रंगोली एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 4 अगस्त को किशोर कुमार के जन्म दिवस पर खंडवा का गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे से घंटाघर से गौरव यात्रा आयोजित की जाएगी। जिसमें गणगौर लोक नृत्य...

खंडवा सांसद की सांसदी हो सकती है रद्द, हाई कोर्ट ने दिए नोटिस जारी करने के आदेश, जानें मामला

खंडवा/जबलपुर (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा है तो कांग्रेस पहले से कुछ मजबूत स्थिति में नजर आई है। नतीजों में पहले के मुकालबे भाजपा की 63 सीटें कम हो गई और उसे 240 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। वहीं, कांग्रेस को 47 सीटों फायदा हुआ और पाार्टी ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की। लेकिन, अब भाजपा को एक और सीट का नुकसान हो सकता है और यह सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है। दरअसल, मध्यप्रदेश की खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी को चुनौती देते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने सांसद पाटिल समेत रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बुरहानपुर जिले के अधिवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल की ओर से हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी रद्द करने की मांग की गई। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर पर कार्रवाई करने का भी आग्रह किया गया है। याचिका पर मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किए ह...

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

  खंडवा (निप्र) - जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है। यह पूरी घटना रोशनी गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सारीडाला गांव से एक गमी के कार्यक्रम से रोशनी जा रहे थे। इस दौरान सेमलिया फाटे पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई। जिसके बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा की ट्रैक्टर ट्राली में 15 से ज्यादा लोग सवार थे। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना रोशनी चौकी पुलिस को दी। इसके बाद रोशनी चौकी पुलिस तीन एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं मामूली चोट वालों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हाई कोर्ट ने भाजपा विधायक कंचन तनवे पर लगाया 50 हजार रुपए का जुर्माना

 खंडवा (ब्यूरो) - भाजपा विधायक कंचन तनवे पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। न्यायमूर्ति जीएस अहलूवालिया की एकल पीठ ने एक सप्ताह के भीतर जुर्माना राशि हाईकोर्ट रजिस्ट्री में जमा करने के निर्देश दे दिए हैं। आपको बता दें की यह पूरा मामला कांग्रेस के टिकट पर पराजित प्रत्याशी कुंदन मालवीय की चुनाव याचिका से संबंधित है। मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई और यहां पर भाजपा विधायक को जबलपुर हाईकोर्ट में आना था। लेकिन वह नहीं पहुंची, जिसके बाद उनके ऊपर यह जुर्माना लगाया गया है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कंचन तनवे ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीत गई थीं। भाजपा प्रत्याशी कंचन ने रिटर्निग ऑफिसर को जो जाति प्रमाण पत्र दिया था उसमें उन्होंने अपने पति मुकेश तनवे का नाम पिता की जगह पर लिख दिया जो मान्य नहीं होता। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुंदन मालवीय ने चुनाव आयोग में शिकायत की और फिर बाद में जनवरी 2024 में जबलपुर हाईकोर्ट पहुंच गए और याचिका दायर कर इस चुनाव को शून्य करने की मांग की, प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले पर जबलपुर हाईकोर्...

खंडवा में फिर मिला सिमी-आईएसआईएस से कनेक्शन, एटीएस ने नाबालिग समेत 2 को किया गिरफ्तार

 खंडवा (ब्यूरो) - जिले में एटीएस ने छापा मारकर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध दो लोगों को पकड़ा है। इनमें से एक नाबालिग है। एटीएस ने इनके कब्जे से IM, ISIS और दूसरे संगठनों का जिहादी साहित्य, 4 फोन, 1 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले हैं। इसके अलावा IM और ISIS के वीडियो और ऑडियो भी बरामद किए हैं।  एटीएस को इनपुट मिल रहा था कि एक व्यक्ति इंडियन मुजाहिदीन के मॉड्यूल पर काम कर रहा है। जिसके बाद जाँच पड़ताल शुरू की गई, तभी गुरुवार को एटीएस ने खंडवा के पंधाना रोड पर स्थित सलूजा कालोनी से 34 साल के फैजान शेख को गिरफ्तार किया है। इसके बाद गुलमोहर कॉलोनी से नाबालिग को उठाया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फैजान खंडवा में रहकर लोन वुल्फ अटैक की तैयारी में था। क्योंकि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था, जिससे वह स्वयं को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी के अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित कर सके। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए वह लंबे समय से अवैध हथियार के कारोबार करने वालों के संपर्क में भी था। हालांकि उसकी योजना पूरी होने से पहले ही एटीएस को इंटेलिजेंस इनपुट मिल गया, जिसके ...

पानी का टैंकर नहीं मिलने से नाराज पार्षद पति ने कीचड़ में बैठकर जताया विरोध, भाजपा पर लगाए आरोप

     खंडवा (ब्यूरो) - भीषण गर्मी के बीच खंडवा में पेयजल संकट छाया हुआ है। नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन फूट जानें के कारण शहर में चार दिनों से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। इसी बीच पानी का टैंकर नहीं मिलने से नाराज पार्षद पति ने कीचड़ में बैठकर विरोध किया है। दरअसल, खंडवा के सरोजिनी नायडू वार्ड में पानी के टैंकर नहीं मिलने से नाराज पार्षद पति असलम गौरी ने लाल चौकी स्थित फिल्टर प्लांट पर जमकर हंगामा किया। पार्षद पति का आरोप है कि भाजपा के वार्डों में टैंकर दिए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के जिन वार्डों में पार्षद हैं वहां टैंकर के लिए रोज परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा टैंकर नहीं मिल रहे हैं। नगर निगम आयुक्त ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है, ऐसे में हम कहां जाए। जब तक मेरे वार्ड में पानी का टैंकर नहीं मिलेगा में कीचड़ से नहीं उठेंगे। बता दें कि गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। इसी बीच 120 करोड़ रुपए से बनी नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन आए दिन फूट रही है। जिसके कारण शहर में जल संकट से लोग परेशान हो रहे हैं।

'भगवान' के सामने बेईमानी, VIP दर्शन कराने के लिए खुलेआम भक्तों से रुपए लेते वीडियो वायरल

      ओंकारेश्वर (निप्र) -  तीर्थ नगरी में ओमकारेश्वर तीर्थ और मंदिर के दर्शन करने के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं से खुलकर ठगी की जा रही है। परिसर में लगे कर्मचारी और दर्शन नौका विहार टेंपो से मंदिर पहुंचाने के लिए लोगों मोटी रकम वसूली जा रही है। इससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और छवि धूमिल करने की भरपूर कोशिश हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। दरअसल, वीआईपी दर्शन के नाम पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से पैसे लेकर का मामला पहले भी सामने आया था। इस बार फिर कैमरे में एक युवक पैसे देते दिखाई दे रहा है। पैसे लेने के तुरंत बाद एक पंडित ने एक युवक को आशीर्वाद दिलाया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में केद हो गया। प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी यहां वीवीआईपी दर्शन के नाम पर लूटपाट हो रही है। मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने का दौर जारी है। वहीं, असामाजिक तत्वों ने प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। एक लाइसेंस पर अनेक नावे नर्मदा में संचालित कर हजारों रुपए की मोटी रकम वसूली जा रही है। व...

भीषण गर्मी से खंडवा में जल संकट, 120 करोड़ की योजना के घोटाले की जांच ED-CBI से कराने की मांग

खंडवा (ब्यूरो) - जिले में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ ही कृत्रिम जल संकट पनप रहा है। नगर में बिछी नर्मदा जल की पाइप लाइन के फूट जाने से पिछले चार दिनों से नलो में पानी नहीं आ पाया है, जिसके चलते अब शहरवासी आंदोलन तक पर उतर आए हैं। बता दें कि 120 करोड़ की नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन आए दिन फूट जाती है, जिससे खंडवा में कृत्रिम जल संकट उत्पन्न हो जाता है। शहर में पिछले चार दिनों से पानी नहीं आने से अब शहर भीषण जल संकट की चपेट में आ गया है। हालांकि जल संकट से निपटने के लिए निगम वार्डो में टेंकरो की मदद से पानी की सप्लाई कर रहा है। लेकिन इस सप्लाई में भी जिसकी लाठी उसी की भैंस वाली बात देखने को मिल रही है। नगर में पनपे इस जल संकट के बाद यहां के कांग्रेस नेता और निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ लोगों के साथ फिल्टर प्लांट पर पहुंच गए, और मटके फोड़ कर विरोध दर्ज कराने लगे। इस दौरान कांग्रेस नेता ने महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उनका कहना था कि भाजपा के पार्षद ओर नेता अपने वार्डो में पानी के टैंकर ले जा रहे हैं। जबकि अन्य वार्ड वासियों को पानी नहीं मिल रहा।         ...

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में टला बड़ा हादसा: होटल में गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग, मची अफरा-तफरी

    ओंकारेश्वर (निप्र) - तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां शिवम होटल में अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। समय रहते आग पर काबू पाया गया। नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार मामला ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र का है। जहां उस समय लोगों की सांसे फूल गई, जब गैस सिलेंडर से आग की लपटें निकलने लगी। इस दौरान होटल स्टाफ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। अगर इस दौरान टंकी में ब्लास्ट हो जाता तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से यह आग लगी होगी। इधर घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे देखा जा सकता है कि होटल के अंदर किचन में रखे गैस सिलेंडर में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद होटल स्टाफ का सदस्य पानी और बोरी से आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा...

अद्वैत लोक : स्टैच्यू ऑफ वननेस की स्थापना के बाद अब दूसरे चरण के विकास कार्यों होंगे तेज़

 2200 करोड़ की परियोजना: दूसरे चरण में होना हैं कई महत्वपूर्ण कार्य ओंकारेश्वर/खंडवा (ब्यूरो) - भगवान ओंकार की नगरी ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के बाद अब दूसरे चरण के विकास कार्यों को पंख लगेंगे। पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव की वजह से प्रतिमा स्थापना के बाद इसका कार्य रुक गया था। 2200 करोड़ रुपये की इस परियोजना का कार्य अब तेज गति से होगा। इसके तहत यहां शंकर संग्रहालय के अंतर्गत आचार्य शंकर के जीवन दर्शन व सनातन धर्म पर विभिन्न वीथिकाएं, लेजर लाइट, वाटर साउंड शो, आचार्य शंकर के जीवन पर फिल्म, सृष्टि नाम का अद्वैत व्याख्या केंद्र, एक अद्वैत नर्मदा विहार, अन्नक्षेत्र, शंकर कलाग्राम आदि बनेंगे। आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान के अंतर्गत दर्शन, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा कला पर केंद्रित चार शोध केंद्रों के अलावा ग्रंथालय, विस्तार केंद्र तथा एक पारंपरिक गुरुकुल भी होगा। ओंकारेश्वर आदि गुरु शंकराचार्य की दीक्षा स्थली है। आदि शंकराचार्य बाल्यकाल में ही केरल से पदयात्रा करते हुए आए थे। यहां अपने गुरु से दीक्षा लेकर भारत...

अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम अमले और पुलिस से दुकानदारों की बहस,

  खंडवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही है। लगातार सातवें दिन अमले ने सड़कों पर दुकानों में रखे सामान को जब्त किया। सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटाने के बाद चालानी कार्रवाई की गई और जुर्माना भी वसूला गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान गंज बाजार में विवाद हो गया। जहां निगम अमले ने एक किराना व्यवसायी पर सड़क पर सामान रखने पर जुर्माना लगाया, तो दुकानदार ने विवाद करना शुरू कर दिया। दुकानदार ने कहा कि रसीद मत बनाओ, सामान हटाकर दिखाओ। हंगामा होने पर यातायात डीएसपी ने दो व्यवसायी को पकड़कर गाड़ी में बैठाया और थाने ले गए। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। दुकानदारों ने कहा कि आज पुलिस और निगम की टीम दुकान पर आई थी। कुछ अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर बहस हो गई थी। हमने अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान सिर्फ यह कहा था कि आप अतिक्रमण की रसीद बना रहे हैं तो सबकी बनाओ, हमारी अकेले की क्यों बना रहे हो, बस इस बात को लेकर थोड़ी बहस हो गई। पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं था। वह कॉलर पकड़ कर हमे थाने लेकर आ ग...

सिंगाजी ताप परियोजना में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग, पक्षी टकराने से हादसा, कंवेयर बेल्ट जले

     खंडवा (ब्यूरो) - जिले में स्थित सिंगाजी ताप परियोजना में शनिवार सुबह अचानक बड़ी मात्रा में धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद आनन फानन में परियोजना अधिकारियों ने फायर फाइटर टीम को बुलवाया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। परियोजना में स्थित चार में से एक पावर हाउस में किसी पक्षी के टकराने से हुए शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगना बताया जा रहा है।  इस आग में परियोजना के दो छोटे पैनल जलना बताए जा रहे हैं। हालांकि, आग पर काबू पाने के बाद परियोजना में विद्युत उत्पादन का कार्य सामान्य रूप से चालू है।                खंडवा जिले के मूंदी ब्लॉक के सिंगाजी ताप परियोजना के फेस 2 के वैगन टिप्पलर से बॉयलर तक जाने वाले कन्वेयर बेल्ट टीपी 7 में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे टीपी 7 के कोयले को आगे सप्लाई करने वाले तीन बेल्ट 100 मीटर के लगभग जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि परियोजना में घर्षण से रात भर धुआ निकलता रहा, जिसके बाद सुबह यह आग में बदल गई। फायर फाइटर ने इस आग पर काबू पाया है। हालांकि, इसके चलते सिंगाजी ताप परियोजना के फेज 2 से बॉयलर ...

प्रदर्शन : शराब की दुकान नहीं हटने पर महिलाओं ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

खंडवा (निप्र) - लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता है, वैसे ही लोग अपनी मांगों को लेकर खुलकर सामने आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रेदश के खंडवा जिले में देखने को मिला है, जहां लाल चौकी महालक्ष्मी माता वार्ड क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान को नहीं हटाए जाने पर वार्ड वासियों द्वारा चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है। खंडवा जिले में शराब की दुकानों को बंद कराने के लेकर वार्ड वासियों ने लाल चौक, विजयनगर, तिलक नगर, देवश्री कॉलोनी, विद्यानगर, आदर्श नगर में पोस्टर के साथ प्रदर्शन करते दिखे। इस दौरान उनका कहना है कि अगर शराब की दुकाने बंद नहीं होती हैं तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। वहीं, दीप श्री कॉलोनी के पास वाइन शॉप का विरोध अब खुल के किया जा रहा है। इसी के चलते चुनाव बहिष्कार बोर्ड लगाए गए। साथ ही वाइन शॉप के सामने कई महिलाए इकट्ठी भी हुई। हालांकि, यह मांग आज से नही है। यह मांग कई दिनों से चली आ रही है, लेकिन हर बार वार्ड वासियों की मांग को प्रशासन अनदेखा कर देता है, लेकिन अब वार्ड वासियों ने सोचा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुद्दा उठाकर हम अपनी बात ...

बड़ी कार्रवाई : अवैध हथियारों का जखीरा बरामद,आठ आरोपी गिरफ्तार

  खंडवा (ब्यूरो) - शहर में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ाया है. पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 रायफल, 5 पिस्टल और 12 बंदूक के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. एसपी मनोज कुमार राय ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग हथियारों के साथ शिकार करने की योजना बना रहे हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने दबिश देकर आठ लोगों को पकड़ा. उनके पास से 12 बंदूक, 3 राइफल, 5 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये गये हैं. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही. पता लगाया जा रहा है कि अवैध हथियारों की सप्लाई कहां से होती थी और आरोपी शिकार के अलावा किस काम में इस्तेमाल करते थे.          एसपी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद लाइसेंस धारियों ने हथियार जमा करा दिये थे. लेकिन टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के पास अवैध हथियार हैं. सूचना की पुष्टि के लिए जांच पड़ताल की गयी. पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ कि कुछ लोग शिकार खेलने और अन्य गतिविधिया संचालित करने के लिए अवैध हथि...

तेज हवाओं ने पलटे एशिया के सबसे बड़े सोलर परियोजना के पैनलों में नुकसान की संभावना

ओंकारेश्वर (निप्र) - खंडवा जिले में आकार ले रही एशिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पावर परियोजना में मंगलवार देर शाम चली तेज हवाओं से बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल, यहां रोजाना सोलर पैनलों को लॉन्च करने से पहले टोइंग और असेंबल करके रखा जाता है। लेकिन इसी बीच शाम के समय चली तेज हवा आंधी से इस परियोजना की लगभग 1.2 मेगावाट के सोलर पैनल हवा से पलट गए हैं। हालांकि, इसके चलते कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा अभी लगा पाना मुश्किल है। बुधवार सुबह से इन सभी पैनलों के टेस्टिंग के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकता है। ओंकारेश्वर डैम के बैक वाटर के इंधावड़ी क्षेत्र में एनएचडीसी एवं टाटा कंपनी के द्वारा असेंबल करके रखी जा रही सोलर पैनल में तेज हवाओं के चलते नुकसान हुआ है और लगभग 1.2 मेगावाट की सोलर पैनल के मॉड्यूल हवा से पलटी खा गए हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह सभी मॉड्यूल लॉन्चिंग से पहले रिजर्वायर में पार्क करके रखे गए थे, जिसके चलते कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन अब अगले दिन इन सभी पैनल की दोबारा टेस्टिंग के बाद ही नुकसान का सही आकलन मालूम हो पाएगा। वहीं, ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियो...

सोमवती अमावस्या: नर्मदा घाट पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बडवाह/ओंकारेश्वर (चक्र टीम) - चैत्र माह की अमावस्या के अवसर पर मां नर्मदा के घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। इस वर्ष वैदिक वर्ष की अंतिम अमावस्या सोमवती होने से इसका आध्यात्मिक महत्व और बढ़ गया है। तंत्र-मंत्र एवं सिद्धि क्रिया के लिए यह दिन प्रमुख माना जाता है।यही वजह है कि जब-जब भूतड़ी अमावस्या का योग होता है,तब-तब हजारो लोग यहा आकर स्नान करते है। क्षेत्र में तीनो नर्मदा तटो खेड़ीघाट, नावघाट खेड़ी और तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में रविवार रात्रि से ही श्रद्धालुओ का आना शुरू हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्राफिक व्यवस्था सँभालने में पुलिस को खासी मशक्कत सामना करना पड़ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि 2 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे हैं। दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने नर्मदा के घाटों पर होमगार्ड तथा गोताखोरों की टीम तैनात की है। तो वहीं मंदिर परिसर में अलग-अलग पॉइंट बनाकर सुरक्षाकर्मी लगाए हुए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टी...