खंडवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही है। लगातार सातवें दिन अमले ने सड़कों पर दुकानों में रखे सामान को जब्त किया। सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटाने के बाद चालानी कार्रवाई की गई और जुर्माना भी वसूला गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान गंज बाजार में विवाद हो गया। जहां निगम अमले ने एक किराना व्यवसायी पर सड़क पर सामान रखने पर जुर्माना लगाया, तो दुकानदार ने विवाद करना शुरू कर दिया। दुकानदार ने कहा कि रसीद मत बनाओ, सामान हटाकर दिखाओ। हंगामा होने पर यातायात डीएसपी ने दो व्यवसायी को पकड़कर गाड़ी में बैठाया और थाने ले गए। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। दुकानदारों ने कहा कि आज पुलिस और निगम की टीम दुकान पर आई थी। कुछ अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर बहस हो गई थी। हमने अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान सिर्फ यह कहा था कि आप अतिक्रमण की रसीद बना रहे हैं तो सबकी बनाओ, हमारी अकेले की क्यों बना रहे हो, बस इस बात को लेकर थोड़ी बहस हो गई। पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं था। वह कॉलर पकड़ कर हमे थाने लेकर आ गए। यातायात डीएसपी आनंद सोनी ने बताया कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित करने के लिए अतिक्रमण मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम चलाने से पहले व्यापारियों की बैठक कर उनसे संयोग मांगा गया था और समझाइश दी गई थी कि रोड पर अतिक्रमण होगा तो सख्ती से कार्रवाई होगी और जुर्माना वसूला जाएगा। जब लोहा मंडी में पूरी टीम गई थी तो कुछ दुकानदारों ने सामान बाहर रखा था। नगर निगम ने उनके सब के चालान बनाए। उसमें एक दुकानदार इसका विरोध कर रहा था, वह सामान नहीं हटाने की धमकी दे रहा था और जोर-जोर से चिल्लाकर बातें कर रहा था, इसलिए दोनों को वहां से उठाया गया था।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment