किसी भी प्रकार की शिक्षण सामग्री पर स्कूल का नाम अंकित नहीं होना चाहिए। स्कूल के सूचना पटल पर यह भी अंकित करना होगा अभिभावक किसी विशेष दुकान से सामग्री खरीदने के लिए बाध्य नहीं। स्कूलों का नवीन शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो रहा है। भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी के अधिकांश निजी स्कूलों द्वारा किताबों की सूची और फीस की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरफ निजी स्कूलों द्वारा निश्चित दुकानों से कापी-किताबें व गणवेश खरीदने का दबाव अभिभावकों पर बनाया जाने लगा है। नवदुनिया में निजी स्कूलों के खिलाफ फीस, गणवेश के संबंध खबर प्रकाशित होने के बाद निजी स्कूलों पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को विशेष दुकानों से कापी-किताब व ड्रेस खरीदने का दबाव बनाने पर धारा 144 के तहत कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। स्कूलों का नवीन शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो रहा है। वहीं अभिभावकों की शिकायत पर संयुक्त संचालक अरविंद चौरगड़े ने सोमवार को आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि जिला शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें कि जिले के सीबीएसई, आइसीएससी, एमपी बोर्ड समेत...