Skip to main content

Posts

Showing posts with the label प्रतिक्रिया

भाजपा नेता सट्टा कांड : थाना प्रभारी सस्पेंड, कई पुलिसकर्मियों पर भी जल्द होगी कार्यवाही

     इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा नेता सट्टा कांड में टीआई पर गाज गिरी है। वरिष्ठ अफसर ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। अन्य पुलिसकर्मियों पर भी जल्द कार्रवाई होगी। डीसीपी के निर्देशन पर सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई थी। दरअसल, यह पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। जहां अशरफी नगर में नेता नगरी से जुड़े सलीम मंसूरी (बीजेपी नेता) के घर डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन पर अवैध रूप से संचालित हो रहे सट्टे पर कार्रवाई की गई थी। 2 आईपीएस, एसीपी सहित परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और एमआईजी थाने के स्टाफ के साथ अशरफी नगर में बहु मंजिला इमारत में दबिश दी। जहां पर सलीम मंसूरी, आलम मंसूरी, रईस खान, इरफान पटेल, युसूफ खान और मुनव्वर नामक 6 लोगों को पकड़ा गया था। इनके पास से 11 लाख 77 हजार रुपए की नगद राशि और लाखों रुपए की लिखा पढ़ी के साथ ही मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। कार्रवाई के चंद घंटे बाद ही डीसीपी ने खजराना थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। इसमें कई कारण भी बताए गए हैं, लेकिन जिस तरह से टीआई के थाना क्षेत्र में ...