Skip to main content

Posts

Showing posts with the label रतलाम

रेलवे स्टेशन पर पकड़ा 1 किलो से अधिक का सोना, युवक से पूछताछ जारी

रतलाम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने एक किलों से अधिक की सोने की ज्वेलरी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आभूषण के सही कागजात   नहीं दिखाने पर RPF ने सोने को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी। जब्त किए गए जेवर की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीती देर रात 12.30 बजे रतलाम माल गोदाम एरिया से एक व्यक्ति  पिटु बैग टांगे गुजर रहा था। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ टीम के हेड कांस्टेबल अजयराव बाविस्कर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शर्मा व कांस्टेबल विपिन मेहता की नजर पड़ी। शंका होने पर उसे रोककर जब बैग की तलाशी ली गई तो आरपीएफ जवानों के होश उड़ गए। बैग में करीब एक किलो ग्राम वजनी सोने के जेवरात निकले। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए के लगभग है। पूछताछ करने पर युवक ने अपना पूरा नाम भगवान सिंह स्थायी निवास खेरावड़ी, जिला राजसमंद, राजस्थान बताया है। रेलवे पुलिस ने फिलहाल आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है और ज्वेलरी का वजन करवा लिया गया है। वहीं सम्बंधित गोल्ड को लेकर इनकम टैक्स व जीएसटी विभाग को भी सूचित कर दिया गय...

मेडिकल कॉलेज में छुपाई अवैध शराब से भरी कार, 69 पेटी शराब जब्त एक आरोपी गिरफ्तार

 रतलाम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के शासकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की मल्टी पार्किंग से अवैध शराब से भरी एक कार पुलिस ने जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर की पार्किंग में शराब से भरी एक कार मिलने से हड़कंप मच गया। इससे मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर एल रात को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के रहवासी इलाके की पार्किंग से अवैध शराब से भरी कार जब्त की है। जब्त की गई कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें 60 पेटी देशी शराब, 07 पेटी पॉवर कंपनी की टिन बियर, 02 पेटी हंटर कंपनी की टिन बियर मिली।  पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, कार सेजावता निवासी बसंतीलाल पिता लक्ष्मीनारायण टांक की है। बसंतीलाल को 3 दिन पहले शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है, इस...

आदिवासी इलाकों की 'चीलगाड़ी' का गजब रुतबा, इसे टूट कर देखने उमड़ते हैं ग्रामीण

रतलाम (ब्यूरो) - हेलिपैड के पास में ही चुनावी सभा का पंडाल और मंच सजा है. बड़े नेताओं की भाषणबाजी हो रही है लेकिन यहां बैठे लोगों की रुचि किसी खास चीज़ में है. अचानक से गड़गड़ाहट की आवाज आती है और पंडाल में बैठे लोग दौड़ लगा देते हैं. पूछे जाने पर पता चला कि ये सब लोग चीलगाड़ी को देखने जा रहे हैं. आदिवासी अंचल का पहाड़ियों और टीलों वाला इलाका जहां सैकड़ों लोग एक खास चीज को देखने के लिए उमड़ते हैं, उस चीज का नाम है स्थानीय बोली में चीलगाड़ी. 'चीलगाड़ी' यानि हेलिकॉप्टर. राजनीतिक दल भी भीड़ जुटाने के लिए सभास्थल के पास ही हेलिपैड बनवाते हैं. कारण साफ है. हेलिकॉप्टर देखने लोग आएंगे तो सभा में भीड़ हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार चरम पर है. ऐसे में रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर चुनावी सभा में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए नेताओं ने तरीका खोज लिया है. कांग्रेस व बीजेपी के नेता हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल आमतौर पर नेता समय बचाने के लिए करते हैं. लेकिन आदिवासी क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल सियासी दल लोगों की भीड़ जुटाने के लिए करते हैं. हेलि...

रतलाम में इंग्लिश टीचर गिरफ्तार, 450 से ज्यादा आपतिजनक फोटो वीडियो मिले

   रतलाम (ब्यूरो) - पुलिस ने इंग्लिश स्पीकिंग क्लास चलने वाले एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल फोन में से 450 से ज्यादा फोटो वीडियो मिले हैं। सभी फोटो वीडियो महिलाओं के हैं जिन्हें स्पाई कैमरे से रिकॉर्ड किया गया था। आप है कि पिछले 10 साल से महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था।  पुलिस ने अस्सी फीट रोड स्थित विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालक 40 वर्षीय संजय पोरवाल पुत्र मोहनलाल पोरवाल निवासी दीनदयाल नगर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त की गई है। उसके मोबाइल फोन में अब तक 10 से 12 महिलाओं के साढ़े चार सौ से अधिक अश्लील वीडियो व फोटो पाए गए है। पुलिस लैपटॉप व मेमोरी कार्ड की भी जांच कर रही है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बुधवार शाम मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि कोचिंग सेंटल संचालक आरोपित संजय पोरवाल ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो लिए तथा उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह शारीरिक शोषण कर ब्लैकमेल कर रहा है।अब तक वह उससे करीब पौने पांच लाख रुपये ले चुका है।  मामले ...

देहव्यापार में पुलिस ने होटल पर मारा छापा तो दूसरी मंजिल से कूदी महिला, हुई घायल

  रतलाम (ब्यूरो) - ताल-महिदपुर रोड पर ताल फंटा के पास स्थित एक होटल में देह व्यापार होने की सूचना पर शनिवार-रविवार रात की दरमियानी रात पुलिस ने दबिश दी तो वह हड़कंप मच गया।देह व्यापार में शामिल करीब 40 वर्षीय महिला भागने के लिए होटल की दूसरी मंजिल के पीछे की तरफ कूद गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका इंदौर में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि ताल थाना क्षेत्र के महिदपुर रोड पर ताल फंटे के पास स्थित आरोपित संजय राठौड़ पुत्र सत्यनारायण राठौड़ की होटल (ढाबा) में एक महिला आई हुई है और वहां देहव्यापार किया जा रहा है। सूचना पर एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में आलोट एसडीओपी ने एक व्यक्ति को पांच सौ रुपये देकर होटल में पंटर (ग्राहक) बनाकर भेजा। पंटर ने वहां पहुंचकर महिला से बात की और फिर पुलिस को सूचना दी।         सूचना मिलने पर एसडीओपी शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में दल ने रात 11 से 12 बजे के बीच दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपित होटल संचालक 48 वर्षीय संजय राठौड़ पुत्र रामनारायण राठौड़ निवासी ताल, 35 वर्षीय मेहरबान सिंह ...

रतलाम के नगर निगम आयुक्त सस्पेंड, आर्थिक अनियमितता की जांच में दोषी

        रतलाम (ब्यूरो) - राज्य शासन ने रतलाम नगरपालिक निगम आयुक्त अखिलेश गहरवार को गंभीर अनियमितता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने निलंबन संबंधी आदेश आज जारी कर दिये हैं। आयुक्त अखिलेश गहरवार के खिलाफ पिछले कुछ समय से गंभीर अनियमितताओं की शिकायतें प्रकाश में आयी थीं। जाँच प्रतिवेदन के अनुसार रतलाम में सिविल सेंटर के 22 प्लाटों की रजिस्ट्री विभिन्न व्यक्तियों के नाम कूटरचित तरीके से संपादित की गई थीं। उनके द्वारा रजिस्ट्री के पूर्व एमआईसी अथवा परिषद से सक्षम अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी। इसके साथ ही जाँच प्रतिवेदन में अन्य गंभीर अनियमितताएँ भी सामने आयी हैं। निलंबन अवधि में आयुक्त गहरवार का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, उज्जैन निर्धारित किया गया है। आधार पंजीयन केन्द्र का संचालन किसी शासकीय परिसर के अतिरिक्त अन्य स्थान पर नहीं किया जा सकता है। यूआईडीएआई दिल्ली तथा एमपीएसईडीसी, भोपाल की गाइडलाइन के अनुसार जिन आधार सुपरवाइजर द्वारा ऐसा किया जाता है वह पूर्णतः अवैध है। साथ ही यदि बाजार की किसी ...

जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा उसकी जान लेने में हम पीछे नहीं हटेंगे, ‘भारत में रहना है तो वंदेमातरम कहना होगा’ - कैलाश विजयवर्गीय

  रतलाम (ब्यूरो) -   रतलाम में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है। कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि जो भारत माता की जय बोलेगा वह हमारा भाई है। हम उसके लिए जान भी दे सकते हैं और जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे। रतलाम की ग्रामीण विधानसभा के बांगरोद में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद गुमान सिंह डामोर और स्थानीय विधायक दिलीप मकवाना के साथ में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कुछ लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह.. तो क्या इसको बर्दाश्त करना चाहिए क्या?। कोई हमारे देश का नमक खाए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो इसको बर्दाश्त किया जा सकता है क्या? हम इसे कैसे बर्दाश्त करेंगे। यादि भारत भूमि में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी नारे लगवाए।                      आगे उन्ह...

आतंकी संगठन सूफा से जुड़े मास्टरमाइंड इमरान के घर और फार्म हाउस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने दी दबिश

  रतलाम (ब्यूरो) - रतलाम में एक बार फिर एनआईए की टीम ने दस्तक दी है, जो राजस्थान के जयपुर दहलाने की साजिश रचने वाले मुख्य आतंकी सूफा संगठन से जुड़े इरफान के घर और फार्म हाउस पहुंची। जहां एनआईए ने 4 पेज का अटैचमेंट के पेपर चस्पा किए है। बता दें कि 28 मार्च 2022 में राजस्थान के निम्बाहेड़ा पुलिस ने सुंफा संगठन से जुड़े सदस्यों को कई क्विंटल विस्फोटक सामग्री के साथ धरदबोचा था। तभी से एनआईए की टीम रतलाम में आती जाती रही है। मास्टरमाइंड इमरान के छोटे भाई ईरफान ने बताया की एनआईए टीम ढेड़ साल बाद आई है। कुछ अटैचमेंट  (सील) करने कागज चस्पा किये है और बताया की आपके पास नोटिस आएगा आपको मौका दिया जाएगा आपकी प्रॉपर्टी बचाने का और बताया की आपके जुलवानिया स्थित फार्म हाउस पर सूफा संगठन की मीटिंग होती थी जिसके लिए अटैचमेंट का नोटिस चस्पा किया गया है।  11 आरोपियों के विरुद्ध दायर की है चार्जशीट एनआईए की टीम जांच के लिए पूर्व में भी रतलाम आई थी। यहां से ATS  ने तो इमरान के फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी। फार्म हाउस पर ही देशद्रोही गतिविधियों के संचालन का पता चल...

कपास के खेत में मिला 2 लाख का अवैध गांजा, पुलिस ने जब्त किए 318 हरे पौधे

  रतलाम (ब्यूरो) - जिले के रावटी थाना क्षेत्र में कपास के खेत की आड़ में गांजे के पौधे मिले हैं। पुलिस ने खेत में दबिश देकर मौके से अवैध मादक पदार्थ के 318 हरे पौधे जब्त किए हैं। इनका वजन करीब 174 किलो व कीमत करीब 1 लाख 91 हजार रुपए है। दरअसल, शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि रावटी थाना क्षेत्र के सिंगत महुआ गांव में रहने वाले कचरू पिता धीरजी भाभर के खेत में अवैध गांजे की खेती हो रही है। सूचना पर क्षेत्र के पुलिस अमले ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद टीम बना कर खेत में दबिश दी गई। खेत मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने घर के पीछे चरी और कपास के खेत में गांजे के हरे पौधे लगे होने की बात कबूल ली। खेत की तलाशी लेने पर खेत के अंदर गांजे के पौधे पाए गए। पौधों को खेत से उखाड़ते हुए गांजे के 318 पौधे कानूनी कार्रवाई में पाए गए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना रावटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी सैलाना इडला मौर्य, रावटी टीआई पतिराम डावरे आदि मौजूद रहे।

प्रतिनिधित्व को लेकर गुर्जर समाज की चेतावनी, हमें नेतृत्व मिलना चाहिए: विजय बैंसला गुर्जर

रतलाम (ब्यूरो) - गुर्जर समाज ने इस बार चुनाव में राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश की ओर रुख कर दिया है और रतलाम में गुर्जर सम्मेलन में शामिल होने आये गुर्जर आरक्षण समिति अध्यक्ष विजय बैंसला (गुर्जर) ने बयान दिया है कि इस बार मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस ने एमबीसी के व्यक्तियों को गुर्जर बाहुल्य विधान सभा और लोक सभा से टिकट नहीं दिया तो जल्द ही गुर्जर समाज एक जुट होकर बड़ी मीटिंग करेगा और गंगा जल लेकर दोनों राजनीतिक दलों के लिए कड़ा निर्णय लेगा. बता दें कि गुर्जर आरक्षण समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने रतलाम में मीडिया से चर्चा में कहा कि आरक्षण और अन्य मांगे विधानसभा से ही पारित हुई है तो हम कब तक पटरियों पर बैठेंगे. राजस्थान में 75 विधानसभा एमबीसी बाहुल्य है तो इन जगहों पर हमें नेतृत्व मिलना चाहिए. अगर हमारा कोई व्यक्ति नेतृत्व में नहीं होगा चाहे सरकार में या विपक्ष किसी में भी नहीं तो हम जाएंगे कहा. मध्यप्रदेश में देवनारायण योजना हमने अपनी लड़ाई लड़कर लागू कार्रवाई, लेकिन आज तक बजट ही नहीं दिया तो योजना चालू नहीं हुई.  बड़ी रणनीति बन रही है गुर्जर आरक्षण समिति अध्यक्ष विजय बैंसला न...

भाजपा उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने नेता को दी क्लीन चिट, तो कांग्रेस ने कहा 'पूरी भाजपा के कुएं में भांग घुली है'

रतलाम (ब्यूरो) - उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बयान पर कांग्रेस  का पलटवार शुरू हो गया है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने करोड़ों के भ्रष्टाचार मे घिरे बीजेपी विधायक गुमान सिंह डामोर को क्लीन चिट दी, तो इस पर अब कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव ने पलटवार कर पूरी बीजेपी पार्टी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा पूरी की पूरी भाजपा के कुएं में ही भांग घुली है. भाजपा में हर नेता एक दूसरे को बचाने में लगा है. एक बड़ी टीम लगी है जो ऐसे भ्रष्टाचारी नेताओं को बचाने का काम कर रही है. कोंग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हेमन्त अजमेरा ने बीजेपी को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मामले में न्यायालय ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं और ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति को बीजेपी के मंत्री मोहन यादव निष्कलंक कह रहे हैं. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है. हेमन्त अजमेरा ने कहा कि 600 करोड़ के भ्रष्टचार में नाम आने के बाद ऐसी स्थिति में सांसद गुमान सिंह का इस्तीफा लेकर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. सरकार को न्यायालय के साथ होना चाहिए. उसके बजाए सांसद को निष्कलंक कह रहे हैं, ये श...

प्रधानमंत्री मोदी ने दी मालवा को बड़ी सौगात, नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी

  नई दिल्ली/रतलाम (चक्र डेस्क) - केंद्रीय कैबिनेट ने एक बार फिर मालवा को बड़ी सौगात दी है. कैबिनेट ने नीमच-रतलाम रेललाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी. पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी. यह पूरा ट्रैक 132.92 किमी लंबा है. इस प्रोजेक्ट की लागत 1095.88 करोड़ आएगी. रेलवे इस प्रोजेक्ट को ईपीएस तकनीक से पूरा करेगा और मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण से जहां गुड्स ट्रेनों की गति बढ़ेगी, वहीं इस रूट पर पैसेंजर ट्रेने भी बढ़ाई जाएंगी. खासतौर पर रतलाम से चित्तौड़गढ़ के इस ट्रैक पर सीमेंट कंपनियों को लोडिंग अन-लोडिग मे फायदा होगा. लाइन कैपेसिटी बढ़ने से ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए रुकना नहीं पड़ेगा.इस ट्रैक का अब तक 150% तक उपयोग किया जा रहा था. दोहरीकरण से पैसेंजर और गुड्स ट्रेने कम समय में तय स्थान पर पहुंचेगी. रेलमंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि 2030 तक नेट जीरो का टारगेट पीएम मोदी ने उन्हें दे रखा है. यानी रीन्यूऐबल एनर्जी से रेलवे को चलाने की तैयारी की जा रही है.