Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कृषक जगत

किसान की जहर खाने से मौत, पाटीदार समाज व किसानों ने शव रखकर किया चक्काजाम

मंदसौर (ब्यूरो) - जहर खाने के बाद हुई किसान की मौत के बाद परिजनों और समाजजनों में आक्रोश रहा। उन्होंने पाटीदार समाज व किसानों ने अक्रोशित होकर चक्काजाम कर 4 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि मंदसौर में दो किसान भाइयों ने गुरुवार को जमीन से बेदखल करने के कारण जहर खा लिया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया था जिसमें से एक किसान की मौत हो गई थी। वहीं एक किसान की हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के भानपुरा ब्लॉक के ग्राम संथारा निवासी किसान जगदीश पिता रामनारायण पाटीदार, कैलाश पिता रामनारायण पाटीदार ने उनके कब्जे की भूमि से बेदखली के चलते गुरुवार को जहर खा लिया था। इन्हें पहले भानपुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया व बाद में दोनों को झालावाड़ रेफर कर दिया गया था। यहां किसान जगदीश पाटीदार की मौत हो गई थी वहीं कैलाश पाटीदार की हालत में सुधार की बात सामने आई है। किसान जगदीश पाटीदार की मौत से पाटीदार समाज अक्रोशित हो गया और शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में पाटीदार समाज के लोग...

मौसम की अंगड़ाई से रवि फसलों में नुकसान पूर्व मंत्री पहुंचे किसानों के बीच

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले में अचानक मौसम ने ली करवट हवा पानी एवं कहीं कहीं ओलावृष्टि के कारण रवि फसले धनिया, चना, गेहूं, सरसों, मसरा आदि फसलों में नुकसान होने की खबर प्राप्त हुई है गुना जिले की राघोगढ़, आरोन, बीनागंज, चाचौड़ा, गुना आदि तहसीलों में बुधवार को तेज बारिश हवा के साथ और कहीं कही ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान हुआ है इसी बीच आज गुरुवार को प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया एवं ग्रामीण जनों और किसानों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया इस तारतम्य में  राघोगढ़ तहसील के ग्राम बालाखेड़ा, चंदन भेंट, नोहर, सोरामपुरा, बेराखेड़ी, नारायणपुरा, साकोन्या,बरया, आदि ग्रामों में जाकर फसलों में हुए नुकसान को देखा है रवि फसलों के अलावा सब्जियों में भी नुकसान हुआ है आरोन तहसील के ग्रामों में भी नुकसान हुआ है मिली जानकारी के अनुसार  आरोन के ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवृष्टि कहीं कहीं ओलावृष्टि रवि फसलों को भारी नुकसान होने के समाचार प्राप्त हुए हैं