मंदसौर (ब्यूरो) - जहर खाने के बाद हुई किसान की मौत के बाद परिजनों और समाजजनों में आक्रोश रहा। उन्होंने पाटीदार समाज व किसानों ने अक्रोशित होकर चक्काजाम कर 4 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि मंदसौर में दो किसान भाइयों ने गुरुवार को जमीन से बेदखल करने के कारण जहर खा लिया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया था जिसमें से एक किसान की मौत हो गई थी। वहीं एक किसान की हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के भानपुरा ब्लॉक के ग्राम संथारा निवासी किसान जगदीश पिता रामनारायण पाटीदार, कैलाश पिता रामनारायण पाटीदार ने उनके कब्जे की भूमि से बेदखली के चलते गुरुवार को जहर खा लिया था। इन्हें पहले भानपुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया व बाद में दोनों को झालावाड़ रेफर कर दिया गया था। यहां किसान जगदीश पाटीदार की मौत हो गई थी वहीं कैलाश पाटीदार की हालत में सुधार की बात सामने आई है। किसान जगदीश पाटीदार की मौत से पाटीदार समाज अक्रोशित हो गया और शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में पाटीदार समाज के लोग...