कन्नौद/देवास (निप्र) - इंदौर-बैतूल हाईवे पर कन्नौद-खातेगांव के बीच ग्राम ननासा में घर से मंदिर भजन में शामिल होने जा रहे रिश्ते में दादा-पोते को एक अनियंत्रित डंपर ने गुरुवार रात टक्कर मार दी और पास के मकान में जा घुसा। गंभीर चोट लगने से पोते की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दादा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद कन्नौद सहित खातेगांव, सतवास से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, रास्ता जाम होने के कारण कई घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। हालांकि आसपास से अन्य रास्ते से छोटे वाहन निकलते रहे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ननासा निवासी 19 वर्षीय राहुल पुत्र कालीराम गुर्जर, रिश्ते में दादा 50 वर्षीय लखनलाल पुत्र गंगाबिशन गुर्जर के साथ बजरंग मंदिर में भजन में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान रात करीब 9 बजे इंदौर की ओर से आ रहे खाली डंपर ने सड़क किनारे जा रहे दादा-पाेते को टक्कर मारी और हरिओम पटेल के मकान से जाकर टकरा गया, वहीं डंपर चालक मौके से भाग निकला। गंभीर चोट लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लखनलाल ...