Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सुविधा

9.57 करोड़ में बनाई गई सात मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में 68 पुलिसकर्मियों को मिले आवास

   खरगोन (ब्यूरो) - जिले में आवासीय सुविधा के लिए लंबे समय से आस लगाए बैठे पुलिसकर्मियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। शनिवार को पुलिस लाइन में हुए भव्य कार्यक्रम में 9 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बनाई गई 7 मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के बाद 68 फ्लैट पुलिसकर्मियों को आवंटित किए गए, जिससे उनके परिवारों को किराए के मकानों या जर्जर सरकारी मकानों से छुटकारा मिलेगा। नए मकान पाकर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के चेहरे खिल उठे। नवनिर्मित मल्टियों को आर्टिफिशियल फूलों से सजाया गया था और डीआरपी लाइन में शाम को बिल्डिंग उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई।  किराए के मकान से मिलेगी मुक्ति इस मौके पर खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल, डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी धर्मवीर मीना, और नपाध्यक्ष छाया जोशी ने पूजा-अर्चना की। पंडित विरेंद्र तारे ने मंत्रोच्चार किया। इसके बाद सांसद, डीआईजी, कलेक्टर, और एसपी ने चयनित पुलिसकर्मियों को आवास आवंटित किए और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नए घर मिलने से पुलिसकर्मियों को किराए के मकान से मुक्ति मिलेगी और उन्हें बचत ...

200 करोड़ रुपये का जेट प्लेन लेगी मध्य प्रदेश सरकार, हेलिकाप्टर के लिए भी ईओआइ की जारी

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार दो साल से जेट प्लेन खरीदने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इसके लिए बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रविधान भी रखा था लेकिन कुछ नए प्रविधान के कारण मामला अटक गया। अब पूर्व निविदा की गई है, जिसमें कुछ कंपनियों ने अपने प्रस्ताव दिए हैं, जिन पर निर्णय लिया जाना है। वहीं, हेलिकाप्टर लेने के लिए एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट (इओआइ) जारी की गई है। कंपनियों द्वारा आपूर्ति की रूचि दिखाने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी। शिवराज सरकार में जेट प्लेन खरीदने के लिए बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया था। अमेरिका की टेक्स्ट्रान एविएशन कंपनी से बात भी हुई थी और वह 208 करोड़ रुपये में जेट प्लेन देने के लिए तैयार भी हो गई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के प्रभावी हो जाने से प्रक्रिया रुक गई थी। मोहन सरकार में नए सिरे से कवायद हुई और पूर्व निविदा जारी की गई। विमानन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ कंपनियों ने जेट प्लेन देने के प्रस्ताव दिए हैं। इनका परीक्षण कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। जेट प्लेन ऐसा लिया जा रहा ...

नौ साल बाद खंडवा-सनावद की पटरियों पर दौड़ी ट्रेन, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

  खंडवा (निप्र) - खंडवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच से मंगलवार को खंडवा सनावद मेमू ट्रेन दौड़ी। नौ साल बाद इस ट्रैक पर ट्रेन शुरू होने से यात्रियों के चेहरे खिल उठे। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वे स्वयं भी ट्रेन में सफर करते हुए सनावद तक पहुंचे। इससे पूर्व स्टेशन पर हुए विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गया। स्टेशन पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि ईमानदार प्रयास और तरीके से काम हो तो सफलता मिलती है। नौ साल से गेज परिवर्तन के कारण बंद पड़ी रेल लाइन सनावद तक ओके है। उन्होंने कहा कि फिलहाल एक ही फेरा मेमू रेल लगाएगी, लेकिन अगली पारी में वे लोकसभा में चयनित होकर आएंगे, तब जल्द ही चार फेरे खंडवा से सनावद के बीच में लगाएगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा अप डाउनर और निर्धन तबके के लोगों को भी होगा। खंडवा से सनावद की दूरी बहुत कम समय की हो जाएगी। लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस अवसर मंत्री विजय शाह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी के कार्यकाल में पूरा हिंदुस्त...

ग्राम बागनखेड़ा से थु‍रिया तक मार्ग निर्माण से क्षेत्र की जनता को सुलभ आवागमन की मिलेगी सुविधा

सांकेतिक चित्र      देवास (निप्र) - लोक निर्माण विभाग संभाग देवास अंतर्गत ग्राम बागनखेडा से थु‍रिया तक 10 किलोमीटर लम्‍बे मार्ग निर्माण किया जायेगा। मार्ग निर्माण के लिए शासन द्वारा 1080.16 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। मार्ग ग्रामीण मार्ग की श्रेणी का मार्ग है जो कि एक और ग्राम थूरिया को मुख्य जिला मार्ग से कांटाफोड़, बिजवाड, कुसमानिया, हरणगांव, दीपगाव मार्ग से जोड़ता है तथा दूसरी ओर ग्राम बागनखेड़ा पर एन.एच.59 ए इंदौर बैतुल मार्ग से जुड़ता है। ग्राम बागनखेड़ा से थु‍रिया तक मार्ग के निर्माण से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। जारी प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार 7.50 कि.मी. में डामरीकरण कार्य तथा 2.50 किलो मीटर में सी.सी. कार्य किया जायेगा। मार्ग में 28 पुल/पुलियाओं का निर्माण भी किया जाना है। जिससे आमजनों को वर्षाकाल में यातायात में असुविधा नहीं होगी। वर्तमान में मार्ग निविदा प्रक्रिया में है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही मार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।

दुर्घटना से बचाव के लिए दुपहिया वाहनों और पशुओ के सींगो पर रेडियम पट्टी लगाईं

  बडवाह (निप्र) - बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने और दुर्घटनाओ में गौ माता को बचने के उद्देश्य से गुरूवार को समज्सेविओं और पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान में दुपहिया वाहनों और गौवंश के सींगो पर रेडियम पट्टियां लगाने कार्य हुआ. नगर के काटकूट फाटा और जय स्तम्भ चौराहे पर पुलिस विभाग के कैलाश सोलंकी ने समाजसेवी युवाओ की सहायता से यह अभियान चलाया. इसमें निराश्रित गौ वंश के सींगो पर रेडियम लगाया ताकि वे दुर्घटना का शिकार होने से बच सकें. दुपहिया वाहनों पर भी  रेडियम पट्टी लगाई ताकि सामने से आ रहे बड़े वाहनों को आसानी वाहन दिख सके. श्री सोलंकी ने बताया की दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित सफ़र के लिए यातयात नियमो का पालन करने, हेलमेट लगाने और अभिभावकों से छोटे बच्चो को वाहन ना देने की अपील भी की. 

इंदौर-ओंकारेश्वर फोरलेन 24 माह में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य, फोरलेन से ओंकारेश्वर यात्रा भी होगी आसान

     इंदौर (ब्यूरो) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए 17 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण किए। वहीं इंदौर-इच्छापुर से ओंकारेश्वर रोड  का शिलान्यास भी किया। 193 करोड़ रुपए से अधिक लागत में नए बस स्टैंड के साथ फोरलेन सडक़ का निर्माण होगा। जिसके लिए भूमि अधिग्रहण और टेेंडर की प्रक्रिया भी हो चुकी है और 24 महीने में यानी मार्च-2026 तक इन कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।  इससे इंदौर से ओंकारेश्वर आना-जाना भी आसान हो जाएगा। अभी इंदौर-खंडवा दो लेन पर यातायात हमेशा ही जाम रहता है। अभी महाकाल लोक के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है और उज्जैन के साथ-साथ ओंकारेश्वर और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए बड़ी संख्या में सडक़ मार्ग से सफर करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में ममलेश्वर, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की स्मृति में निर्माण किया जा रहे, एकात्म धाम से यह संख्या और अधिक बढ़ेगी। 

प्रदेश के पर्यटन स्थल तक हवाई सेवा, सप्ताह में चार दिन उड़ानें अनिवार्य, छह वर्ष का होगा अनुबंध

भोपाल (ब्यूरो) - पर्यटन विभाग के राज्य के भीतर हवाई सेवा के प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इसमें सार्वजनिक निजी  भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी ऑपरेटर के सहयोग से राज्य के भीतर विमानन सेवा का संचालन किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने प्रारंभिक शर्तें बनाई हैं। हालांकि, अभी रूट का चयन और किराया का निर्धारण होना बाकी है। अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में राज्य के अंदर हवाई सेवा शुरू करने के लिए निजी ऑपरेटरों से ऑनलाइन निविदा आमंत्रित  की जाएगी। इसकी शर्तों के अनुसार विमान डबल इंजन वाला और अधिकतम 20 सीटर होना अनिवार्य होगा। ऑपरेटर सेक्टर किराया तय करने के लिए स्वतंत्र होगा। रूट का चयन और परिवर्तन करने पर विभाग को सूचित करना अनिवार्य होगा।  सप्ताह में चार दिन संचालन अनिवार्य  शर्तों के अनुसार निजी ऑपरेटर को सप्ताह में चार दिन सेवा का संचालन करना अनिवार्य होगा। इस परियोजना में वीजीएफ राशि प्रति उड़ान घंटे के आधार पर होगी। वीजीएफ की सीमा 1.20 करोड़ रुपये मात्र होगी। वहीं, प्रति माह 150 घंटे संचालन नहीं होने पर वीजीएफ राशि में निर्धारित दर से कटौती की जाएगी...

शुभारंभ होते ही 10 प्रकरणों का हुआ निपटारा, न्यायालय की 59 हज़ार 131 की वसूली हुईं

        सनावद (निप्र) - 'समाधान आपके द्वार' के शुभारम्भ के दिन 10 प्रकरणों का समाधान हो कर 59 हजार से अधिक वसूली हुई. कार्यक्रम की शुरुआत माननीय न्यायधीश सुशील गहलोत के द्वारा सरस्वती माता एवं गांधीजी की प्रतिमा का पूजन कर हुई. शुभारंभ होते ही बकरा, मोटर चोरी, वाहन चोरी, लड़ाई-झगड़ा संबंधित मामलों का त्वरित निराकरण हुआ. ऋण एवं कर सम्बंधित मामलों में नगर पालिका की वसूली 1लाख 51 हज़ार की हुई एवं राजस्व 1 हज़ार 28 की वसूली हुईं. समस्त प्रकरणों में सम्मानीय अधिवक्तागण शेख शादाब, कृष्णराव सोनाने, नौमान हिलाल, एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जे के यादव आदि का योगदान रहा. शिविर कल भी जारी रहेगा.  पैरालिगल वॉलिंटियर रविंद्र अम्बिया, संदीप बेसवार, प्रदीप गंगराड़े द्वारा समाधान आपके द्वार योजना प्रचार प्रसार किया था उसके परिणाम स्वरूप आठ प्रकरणों में मध्यस्थता कर के विवाद समाप्त करवाए. 

7 महीने बाद भोपाल-इंदौर की जनता कर सकेगी मेट्रो का सफर, रूट का विस्तार भी होगा

            भोपाल (ब्यूरो) -  राजधानी भोपाल समेत इंदौर को सात महीने बाद मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। इतना ही नहीं मेट्रो के रूट विस्तार के लिए कवायद भी शुरू की जाएगी। सोमवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रालय में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा की। अफसरों ने मंत्री विजयवर्गीय को बताया कि आम जनता के लिए आगामी सितंबर में मेट्रो पटरी पर दौड़ाई जाएगी। मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि इंदौर और भोपाल महानगरों में आबादी का घनत्व कम हो। इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो सेवा विस्तार की योजना तैयार की जाए। अफसरों ने बताया कि भोपाल में 27.87 किलोमीटर लम्बाई की मेट्रो पर करीब 7 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इंदौर मेट्रो का कॉरिडोर 31.55 किलोमीटर का तैयार किया जा रहा है। इस पर 7501 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

केंद्रीय विद्यालय बड़वाह पीएम श्री योजना में हुई शामिल

चालू होगी बाल वाटिका एक दो तीन, एक करोड़ की राशि से होगे विकास कार्य    बडवाह (निप्र) - शहर के जयंती माता रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय को पीएम श्री योजना में प्रथम वर्ष में ही शामिल किया गया । इस योजना में शामिल होने से स्कूल के बुनियादी ढांचे के सुधार हेतु  करीब एक करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी ।जबकि बाल वाटिका एक और दो तीन की कक्षाएं भी अगले वर्ष से शुरू होगी। यह सौगात क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मांग पर  पर उपलब्ध हुई । उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ- एनटीपीसी- एनएसडीसी- सीपीडब्ल्यूडी जैसे उपक्रमों के परिवारों के अलावा बड़वाह नगर के भी अनेक परिवारों के बच्चे सेंट्रल स्कूल में अध्ययनरत हैं। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा यहां स्कूल को पीएम श्री योजना में शामिल करने एवं विद्यालय में कक्षाओं के सेक्शन बढ़ाने की मांग की थी। 14 हजार से अधिक शासकीय स्कूलों को विकसित करने का लक्ष्य  महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सांसद समन्वयक जितेंद्र सुराणा ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत आगामी समय में 14 हजार 500 से अधिक शासकीय स्कूलों को विकसित करने का लक्...

सितंबर से इंदौर-भोपाल में शुरू होगा मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन, साल 2024 से कर सकेंगे यात्रा

  मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल जल्द ही उन शहरों में शुमार हो जाएंगे जहां मेट्रो ट्रेन जैसी अत्याधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवाएं हैं. सितंबर के आखिर तक दोनों शहरों में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. जबकि, साल 2024 से लोग मेट्रो ट्रेन में सफर भी कर सकेंगे.  दोनों शहरों में सितंबर तक सिग्नल लग जाएंगे और रोलिंग स्टॉक (ट्रेन के कोच) भी आ जाएगा. शुरूआत में मेट्रो ट्रेन ड्राइवर चलाएंगे. दो-तीन साल बाद बिना ड्राइवर के ऑटोमैटिक ट्रेन चलेगी.  भोपाल. (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए आदर्श आचार चुनाव संहिता सितंबर या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में लग जाएगी. लिहाजा, सरकार की कोशिश है कि इससे पहले भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू हो जाए. मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमपीएमआरसी) ने दोनों शहरों में ट्रायल का टारगेट तय कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रायल रन के लिए मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. एमपीएमआरसी के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि दोनों शहरों में मेट्रो के एलीवेटेड रूट पर पटरियां बिछाई जा रही...

प्रदेश में भोपाल-इंदौर समेत इन सात जगहों से जल्द उठा पाएंगे सी प्‍लेन का मजा

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित सात स्थानों का चयन कर वहां सी प्लेन चलने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है. अगर इन प्रस्ताव पर सहमति बनती है, तो जल्द ही निजी विमान कंपनी द्वारा द्वारा सी प्लेन की शुरुआत की जाएगी. बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश घूमने के लिए काफी ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं. वह नई नई चीजों को एक्सप्लोर कर ऐतिहासिक जगहों का दीदार कर रहे हैं. ऐसे में अगर जल्द ही मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर के साथ 7 स्थानों पर सी प्लेन की शुरुआत होती है, तो पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा और सैलानियों की संख्या में भी इजाफा होगा. जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले सी प्लेन की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद में पीएम मोदी द्वारा की गई थी. ये शुरुआत 2019 में की गई थी. सी प्लेन में सवार होकर ही पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए थे. अब इसी की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी इसकी शुरुआत की जा रही है. इसके लिए प्रस्ताव की भी मांग क...

जिला अस्पताल को मिले 10 नए डॉक्टर, 15 दिन में होंगे पदस्थ आदेश जारी

  महिलाओं  के लिए 3 प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ अब  हरदा (निखिल रुनवाल) - जिले के शासकीय अस्पतालों में अब राज्य शाशन से 10 नए डॉक्टरो को नियुक्त किया जिसमें अब महिलाओं के लिए खास 3 प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ होंगे ! 15 दिन का अंदर सभी नवनियुक्त डॉक्टरो को हरदा  जिला अस्पताल में पदस्थ होकर अपनी सेवा देनी होगी वही जिले में अब मनोचिकित्सक डॉक्टर की भी नियुक्ति हुई है जो अबतक जिले में नही थे और एनिथिसिया विशेषज्ञ डॉक्टर भी अब 3 होंगे 22 सितंबर को जारी आदेश में स्वास्थ्य संचालनालय ने मप्र के सरकारी अस्पतालों के लिए 423 विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम की सूची जारी की है। इस सूची में हरदा जिले को 10 विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं। इन डॉक्टरों में जिला अस्पताल को दो प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, दो एमडी एनेस्थेसिया, एक मनोचिकित्सक, विषम दंत विज्ञान विशेषज्ञ और नेत्र विज्ञान तथा सूक्ष्म जीव विज्ञान विशेषज्ञ मिले हैं। लंबे समय से अस्पताल में डॉक्टरों खासकर विशेषज्ञों की कमी चल रही थी। ऐसे में रोगियों को निजी डॉक्टर या दूसरे शहरों का सहारा लेना पड़ रहा था। डॉक्टरों की 10 नई पोस्टिं...

महिला सुरक्षा के लिये बड़ा कदम, हर यात्री गाड़ी में लगेगा पैनिक बटन

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - महिला सुरक्षा की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्रदेश में निजी वाहनों को छोड़ हर स्कूल बस, यात्री वाहन, टैक्सी और ऑटो में महिला सुरक्षा के लिये पैनिक बटन लगाए जाएंगे. अगले महीने भोपाल में कमांड कन्ट्रोल सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा. पैनिक बटन दबाते ही कमांड सेंटर में सूचना आएगी और जरूरतमंद को फ़ौरन मदद मुहैया कराई जाएगी. किसी मुश्किल और परेशानी में फंसे महिला, बच्चे और असहाय लोग पैनिक बटन के ज़रिये तुरंत कमांड कंट्रोल रूम को सूचित कर सकेंगे. महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बाद में मीडिया से चर्चा के दौरान एक बड़ा बयान उन्होंने दिया. मंत्री ने कहा हम जल्द ही तमाम हाईवे पर चलने वाली लोडिंग गाड़ियों पर रेडियम टेप लगाने की योजना पर काम कर रहे हैं. स्कूल बसों की फिटनेस की गंभीरता को समझ रहे हैं और तमाम यात्री वाहन ऑटो, बस, टैक्सी पर जल्द ही पैनिक बटन की सुविधा देने की योजना पर काम कर रहे हैं. अगले माह यानी अक्टूम्बर में हम भोपाल में एक कमांड सेंटर बना कर तैयार कर देंगे. जिससे महिला, ब...

फसल ऋण चुकाने की तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ाई, 10 लाख किसान डिफाल्टर होने से बचेंगे

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से दिए जाने वाले खरीफ फसलों के ऋण की अदायगी किसान अब 15 अप्रैल तक कर सकेंगे। सरकार ने दस लाख किसानों को डिफाल्टर होने से बचाने के लिए यह अवधि 28 मार्च से बढ़ा दी है। यह निर्णय गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। इससे सरकार के ऊपर लगभग 60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। इसके साथ ही विदिशा में ग्रामीण परिवहन सेवा का पायलट प्रोजेक्ट करने का निर्णय भी लिया गया। इसमें बस आपरेटर को कोई भी टैक्स नहीं देना होगा और प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। 96 सौ करोड़ की ऋण वापसी नहीं हुई सरकार के प्रवक्ता गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किसान खरीफ सीजन के लिए शून्य प्रतिशत पर लिया गया ऋण समय पर नहीं चुकाते हैं तो वे डिफाल्टर हो जाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए ऋण अदायगी की अंतिम तारीख 28 मार्च को बढ़ाकर 15 अप्रैल करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि के ब्याज का भुगतान सरकार करेगी। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का अल्पा...

भोपाल, इंदौर सहित 6 मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे IVF सेंटर, फ्री में होगा निसंतानता का इलाज

प्रदेश के उन परिवारों के लिए खुशखबरी है, जो निसंतान हैं और उसका इलाज कराने की सोच रहे हैं. अब निसंतानता के फ्री इलाज के लिए प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में IVF सेंटर शुरू किए जाएंगे. ये सेंटर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर और जबलपुर के मेडिकल कॉलेजों में शुरू किए जाएंगे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इसे खोलने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इन केंद्रों का खुलना इसलिए बड़ी राहत की बात है, क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों में निसंतानता के इलाज का खर्च ढाई से साढ़े पांच लाख रुपये तक होता है. भोपाल (ब्युरो) -  मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी है. निसंतानता के फ्री इलाज के लिए यहां के 6 मेडिकल कॉलेज में IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) सेंटर शुरू किए जाएंगे. इन केंद्रों के खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों में निसंतानता के इलाज का खर्च ढाई से साढ़े पांच लाख रुपये तक होता है. निसंतानता के फ्री इलाज को लेकर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरी राय ने 6 साल पहले हाई कोर्ट  याचिका दायर की थी. उस वक्त वे इंदौर जिला अस्पताल में पदस्थ थीं. गौरतलब है कि, उस वक्त ह...

हँड़िया- नेमावर नर्मदा पुल को हुए 40 साल, अब 2 किमी की दूरी पर 720 मीटर लंबा नया नर्मदा ब्रिज 2023 तक बनेगा

हरदा (निखिल रुनवाल) -  हरदा जिले के उत्तर में अंतिम सीमा से जुड़ा हँड़िया नेमावर पर सालो पुराना बना नर्मदा पुल पर अब जल्द भारी वाहनों का भार कम होगा रोजना करीब 6 हजार वाहनों का भार सहन करने वाला हँड़िया नेमावर वर्तमान नर्मदा ब्रिज से 2 किमी पूर्व दिशा में नया नर्मदा पुल बनने जा रहा है जिसकी लंबाई 720 मीटर होगी पार्थ इंडिया कंपनी चार लेन सड़क निर्माण के दौरान इसका निर्माण करेगी जिसका लक्ष्य 2023 तक रहेगा पर इस नए पुल में नर्मदा पथ रहेगा दोनों तरफ जिस से पद यात्रा करने वाले आसानी से पैदल चलकर भी पुल पार कर सकेंगे। वर्तमान ब्रिज 5 दिसंबर 1981 को शुरू हुआ था जिसको करीब 40 साल हो गए है कई बार छतिग्रस्त भी हुआ और मरम्मत के भरोसे अबतक चल रहा है पर जल्द नया पुल बनने के बाद इस पुल को राहत मिलेगी ! वर्तमान पुल से रोजाना 6 हजार वाहन गुजरते है मप्र की व्यापारिक राजधानी इंदौर को महाराष्ट्र के नागपुर को जोड़ने वाला फोरलेन नेशनल हाइवे 47 का निर्माण शुरू हो गया है। इसमें .हरदा-देवास दोनों जिले की सीमा पर बहने वाली नर्मदा पर नया ब्रिज बनेगा। 720 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड नर्मदा ब्रिज फ़ोरलेन...

मध्यप्रदेश सरकार राशन के साथ जनता को देगी डिस्काउंट में किराना का सामान

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -   मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत अब लोगों को राशन की दुकानों से डिस्काउंट में किराना का सामान भी मिलेगा. प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि प्रदेश की दुकानों पर किराना का सामान डिस्काउंट पर जल्द मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं सरकार के इस कदम पर कांग्रेस ने सवाल उठा दिए हैं.  क्या है सरकार का प्लान मंत्री अरविंद भदौरिया ने बताया कि राशन की दुकानों और साढ़े चार हजार कोऑपरेटिव सोसाइटी की मदद से गांव-गांव में राशन वितरण का काम किया जाता है. अब इन दुकानों से राशन के साथ ही किराना का सामान भी छूट पर मिलेगा. इससे लोगों को किराना का सामान लेने शहर नहीं जाना पड़ेगा और लोगों का शहर आने-जाने का खर्च और समय भी बचेगा. अभी राज्य में साढ़े चार करोड़ लोगों को राशन मिलता है. किराना का सामान मिलने से ये सभी लोग लाभान्वित होंगे. अभी डिस्काउंट को लेकर विस्तृत विचार विमर्श चल रहा है. मंत्री भदौरिया ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि दुकानें घाटे में ना जाएं और उपभोक्ताओं को भी ठीक से सा...