बडवाह (निप्र) - बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने और दुर्घटनाओ में गौ माता को बचने के उद्देश्य से गुरूवार को समज्सेविओं और पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान में दुपहिया वाहनों और गौवंश के सींगो पर रेडियम पट्टियां लगाने कार्य हुआ. नगर के काटकूट फाटा और जय स्तम्भ चौराहे पर पुलिस विभाग के कैलाश सोलंकी ने समाजसेवी युवाओ की सहायता से यह अभियान चलाया. इसमें निराश्रित गौ वंश के सींगो पर रेडियम लगाया ताकि वे दुर्घटना का शिकार होने से बच सकें. दुपहिया वाहनों पर भी रेडियम पट्टी लगाई ताकि सामने से आ रहे बड़े वाहनों को आसानी वाहन दिख सके. श्री सोलंकी ने बताया की दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित सफ़र के लिए यातयात नियमो का पालन करने, हेलमेट लगाने और अभिभावकों से छोटे बच्चो को वाहन ना देने की अपील भी की.
Comments
Post a Comment