Skip to main content

Posts

Showing posts with the label रायसेन

आजादी के 77 साल बाद भी नहीं पहुंची बिजली, सरकार के दावों की पोल खोलता एमपी का ये गांव

रायसेन (ब्यूरो) - केंद्र और राज्य सरकार हर घर बिजली के लाख दावे बिजली कंपनी के दम पर कर लें। लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है। मध्य प्रदेश के केवल रायसेन जिले के ही 149 गांवों मंजरों टोलो में आजादी के 77 साल बाद भी आज तक में बिजली नहीं पहुंच पाई है। यह चौंकाने वाले आंकड़े खुद विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी किए गए है। अब जब जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर के दूरी पर स्थित नगरी सीमा क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ा में ही आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। तो फिर जिले के इन डेढ़ सौ गांव का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।ऐसे में इस भीषण गर्मी में बगैर बिजली व्यवस्था के जीवन-यापन कर रहे इन ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। शासन प्रशासन से अनेक बार मांग करने के बावजूद कहि कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते अब भीषण समस्या से जूझ रहे ग्रामीण थक हार कर अपनी किस्मत को कोसते नज़र आते हैं। जिला मुख्यालय रायसेन से 5 किलोमीटर की दूरी पर वार्ड क्रमांक एक मे स्थित बिजली विहीन  गांव पीपलखेड़ा का लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने जब भीषण गर्मी में जाकर जायजा लिया तो पता चला कि सिस्टम की लापरवाही इस ...

बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत: आधा शरीर खाया, आस-पास के गांवों में दहशत

 भोपाल/रायसेन (ब्यूरो) - जंगलों की अंधाधुंध कटाई के कारण जंगली जानवर रिहाइशी इलाकों को रुख करने लगे हैं. बड़ी वजह आवासन और भोजन की कमी है. पानी की कमी अब शहर व गांव के लोगों के लिए समस्या बनती जा रही है. नतीजन जंगल के जानवर ग्रामीण इलाकों का रुख कर रहे हैं और इंसानों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसी बीच रायसेन जिले में बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया. जिससे ग्रामीण की मौत हो गई. घटना जिले के नीमखेड़ा की है. जहां कई दिनों से बाघ देखा जा रहा जा रहा था. बताया जा रहा है कि ग्रामीण मनीराम जाटव तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे. इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद उनके आधे शरीर को खा गया. जंगल में टाइगर के आंतक से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. तेंदूपत्ता तोड़ने गया था ग्रामीण जानकारी के मुताबिक भोपाल से सटे रायसेन वन परिक्षेत्र के तहत खरवई बीट के रंगपुरा केसरी के जंगल में नीमखेड़ा निवासी मनीराम जाटव तेंदूपत्ता तोड़ने गया था. जहां बाघ मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद उसे अपना निवाला बना लिया. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे और मनीराम को देखा. मनीराम के दोनों पैर गायब ह...

"पैसे दो और वन भूमि पर बिंदास ट्रैक्टर चलाओ" वनपाल का पैसे लेते वीडियो आया सामने, सस्पेंड

 रायसेन (ब्यूरो) - वन भूमि पर टैक्टर चलाने को लेकर वनपाल ने एक किसान से पैसे मांगे। पैसे लेते हुए किसान ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। अब डीएफओ ने वनपाल को सस्पेंड कर एसडीओ से आठ दिन में रिपोर्ट मांगी है। जिले में वन विभाग के एक वनपाल ने किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। रिश्वत लेने का यह पूरा मामला औबेदुल्लागंज वन मंडल के अंतर्गत आने वाली बाड़ी रेंज के भर्तीपुर बीट का है। वीडियो सामने आने के बाद डीएफओ ने एसडीओ की रिपोर्ट पर आरोपी वनपाल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल सस्पेंड कर दिया है। डीएफओ ने एसडीओ से मामले की जांच कर आठ दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच होने तक आरोपी वनपाल को भर्तीपुर से हटाकर चिकलोद रेंज में पदस्थ कर दिया है।            वनपाल का नाम रामभरोसे अहिरवार है। वनपाल भर्तीपुर बीट में पदस्थ था। आमखोह गांव के एक किसान अर्जुन सिंह से वनभूमि पर ट्रैक्टर चलाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। इसी दौरान वह केमरे में रिश्वत लेते कैद हो गया। वीडियो में वनपाल पांच हजार रुपये की रिश्व...

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया एसडीएम जैन, विजिलेंस के ट्रैप में फंसते ही तबीयत बिगड़ी

रायसेन (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गैरतगंज में लोकायुक्त की टीम ने उप प्रभागीय न्यायाधीश एसडीएम मनीष जैन को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा है. एसडीएम जैन ने स्टोन क्रेशर की परमिशन देने के लिए व्यापारी से एक लाख रुपए मांगे थे. बुधवार को इसकी पहली किस्त व्यापारी ने जैसे ही दी, उसी समय लोकायुक्त ने एसडीएम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होते ही एसडीएम की तबीयत खराब गई. उनका बीपी बढ़ गया. इसके बाद तुरंत अस्पताल रेफर किया गया. उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल के लिए रेफर कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर हुई कार्रवाई लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि तनवीर पटेल ने शिकायत की थी कि उनके भाई सईद अहमद कुरैशी के ग्राम अगरिया कला में स्टोनक्रशर की अनुमति जारी करने के लिए एसडीएम गैरतगंज के ओएसडी दीपक श्रीवास्तव, कम्प्यूटर ऑपरेटर राम नारायण अहिरवार एक लाख रुपए मांग रहे हैं. जांच के लिए लोकायुक्त ने डिजिटल वॉइस रिकॉर्डर तनवीर को दिया. इसमें एसडीएम का ओएसडी 45 हजार रुपए बुधवार को पहुंचाने के लिए कहता हुआ पाया गया. बुधवार को तनवीर पहली किस्त देने एसडीएम कार्य...

8000 की रिश्वत ठेले पर छोड़ भागा नपा कर्मचारी, पीएम आवास योजना के एवज में ले रहा था रिश्वत

  रायसेन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रायसेन की मंडीदीप नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने को लेकर 10 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी. इसकी शिकायत फरियादी रामाराव गणेसे ने भोपाल लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने मंडीदीप नगर पालिका में कार्रवाई करते हुए 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. लोकायुक्त टीम और थाना प्रभारी नीलम पटवा के नेतृत्व में मंडीदीप में कार्रवाई की गई है, जिसमें दो दैनिक वेतन भोगी 1 स्थायी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लोकायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया फरियादी रामाराव गणेसे ने इसी महीने 20 तरीख को आवेदन दिया था. प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली और दूसरी क़िस्त के पैसे आने पर हितग्राहियों से कर्मचारी करतार सिंह जो आवास का काम देखते हैं और परमानंद विश्कर्मा जो नगर पालिका में पीएचई का काम देखते हैं. इन दोनों ने रिस्वत की मांग की थी. बीते बुधवार को जब कार्रवाई की गई तो करतार सिंह सीएमओ की गाड़ी की नाम प्लेट लगवाने चले गए जो नहीं मिले, परमानंद मिला उस ने हितग्राही से कहा राजा मीना नाम का एक कर्मचारी है, उसके हाथ मे पैसे दे ...