मध्यप्रदेश में नेताओं की तूफानी रैलियां और बैठकें: जुलाई-अगस्त में देश के दिग्गज नेताओं का लगेगा जमावड़ा
भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में जिस तरीके से मानसूनी बारिश की झड़ी लगी हुई है, वैसे ही मानसून सीजन में नेताओं की झड़ी लगने वाली है. जी हां मध्य प्रदेश की सियासत में जुलाई और अगस्त का महीना वीवीआईपी मूवमेंट से भरा रहने वाला है. प्रदेश की सियासत में अपने पैर जमाने के लिए सभी बड़े दलों के नेता ना सिर्फ यहां पर रैलियां बैठकें करेंगे, बल्कि सभी राजनीतिक दलों के कर्ता-धर्ता मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आमद देने वाले हैं. कांग्रेस बीजेपी की बड़ी लीडरशिप तो प्रदेश में रहने वाली है. उसके अलावा समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के तमाम धुरंधर नेता प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रैली और बैठक करते नजर आएंगे. आइए जानते हैं एमपी में कौन कहां आएगा. भाजपा की रैली बैठक 22 और 23 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश के गृहमंत्री अमित शाह दौरे पर रहेंगे. नड्डा भोपाल में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक की लेंगे. कोर ग्रुप से चुनावी तैयारी पर चर्चा करेंगे, तो वही गृह मंत्री अमित शाह 23 जुलाई को उज्जैन में मौजूद रहेंगे. वह यहां बाबा...