Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पीएम आवास

पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाइव संवाद व लाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न

कांटाफोड़ (राजेन्द्र तंवर) - प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गुरुवार को नगर परिषद मैं मुख्यमंत्री का लाइव संवाद के साथ भूमि पूजन गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया गया मुख्य नगर परिषद अधिकारी सतीश घावरी ने बताया कि शासन की योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को किस्त वितरण के प्रमाण पत्र के साथ ही ग्रह प्रवेश व भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया स्थानीय नगर परिषद में मुख्यमंत्री के लाइव संवाद कार्यक्रम का संचालन भी किया गया इस दौरान हितग्राही जनप्रतिनिधि व नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।

8000 की रिश्वत ठेले पर छोड़ भागा नपा कर्मचारी, पीएम आवास योजना के एवज में ले रहा था रिश्वत

  रायसेन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रायसेन की मंडीदीप नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने को लेकर 10 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी. इसकी शिकायत फरियादी रामाराव गणेसे ने भोपाल लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने मंडीदीप नगर पालिका में कार्रवाई करते हुए 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. लोकायुक्त टीम और थाना प्रभारी नीलम पटवा के नेतृत्व में मंडीदीप में कार्रवाई की गई है, जिसमें दो दैनिक वेतन भोगी 1 स्थायी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लोकायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया फरियादी रामाराव गणेसे ने इसी महीने 20 तरीख को आवेदन दिया था. प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली और दूसरी क़िस्त के पैसे आने पर हितग्राहियों से कर्मचारी करतार सिंह जो आवास का काम देखते हैं और परमानंद विश्कर्मा जो नगर पालिका में पीएचई का काम देखते हैं. इन दोनों ने रिस्वत की मांग की थी. बीते बुधवार को जब कार्रवाई की गई तो करतार सिंह सीएमओ की गाड़ी की नाम प्लेट लगवाने चले गए जो नहीं मिले, परमानंद मिला उस ने हितग्राही से कहा राजा मीना नाम का एक कर्मचारी है, उसके हाथ मे पैसे दे ...