भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और लाठीचार्ज करने वाले टीआई को लाइन अटैच कर दिया। बजरंग दल ने पलासिया चौराहा इंदौर पर चक्का जाम किया था उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पलासिया थाने का घेराव कर दिया था। उनका कहना था कि पलासिया थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों का अवैध कारोबार हो रहा है और थाना पुलिस अपराधियों के खिलाफ है कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस कमिश्नर को शाम 6:00 बजे ज्ञापन देना था परंतु कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर को ज्ञापन नहीं दिया। पलासिया चौराहे पर चक्का जाम करके प्रदर्शन करने लगे। पलासिया थाने के टीआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे अचानक स्थिति बदलने पर आसपास के थ...