भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तार अलकायदा से जुड़ रहे थे. यह कनेक्शन इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ भोपाल सेंट्रल जेल में बंद जमात ए मुजाहिदीन बांग्लादेश आतंकी संगठन के दो आतंकियों को प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ ले गई थी. इन आरोपियों पर वहां यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इन्हें इसलिए प्रोटेक्शन वारंट पर लिया गया क्योंकि बंगाल में पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों ने इन दोनों आतंकियों के नाम बताए हैं. कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश एटीएस ने भोपाल के ऐशबाग इलाके से जेएमबी के कई आतंकियों को गिरफ्तार किया था. यह मामला अंतर्राष्ट्रीय होने की वजह से एनआईए ने जांच अपने हाथ में ले ली थी. एनआईए अब इस मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार किए गए आतंकी इस वक्त भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं. उन्हीं जेएमबी आतंकवादियों में से 2 आतंकी ऐसे भी हैं जिनका कनेक्शन अलकायदा आतंकी संगठन से है. जेएमबी आतंकवादियों का अलकायदा से कनेक्शन भोपाल के जेएमबी आतंकवादियों का अलकायदा से कनेक्शन है इस बात का खुलासा पश्चिम बंगाल एसटीएफ की जांच पड़ताल में हुआ....