Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विधानसभा 2023

रविदास जयंती के कार्यक्रम पर चढ़ा सियासी रंग, कमलनाथ-सिंधिया में जुबानी जंग

  ग्वालियर (ब्यूरो) - संत रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ग्वालियर का अतिथि बताया. उन्होंने कहा कि अतिथि तो अतिथि होता है, जिसकी रवानगी तय होती है. इधर, कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ये तो जनता तय करेगी कि अतिथि कौन है. वैसे मुरैना और ग्वालियर में महापौर का चुनाव कांग्रेस जीती थी. दिग्विजय सिंह ने भी सिंधिया पर चुटकी ली. उन्होंने सिंधिया को बीजेपी का भाई साहब बताया. दरअसल, रविदास जयंती पर ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस का कार्यक्रम था. इस आयोजन पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, ‘कमलनाथ वर्षों से हुंकार भरने की कोशिश कर रहे हैं. ग्वालियर चंबल में उनका स्वागत है. सिंधिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अतिथि हैं. अतिथि देवो भव, लेकिन जनता जानती है, अतिथि अतिथि होता है और अतिथि की रवानगी तय होती है. सिंधिया ने कहा कि चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल की जनता दोनों को रवाना कर देगी. कमलनाथ बोले- जनता तय करेगी कौन है अ...

2018 में भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर आंतरिक अंतर्कलह फैलाने वाले नेता 2023 के लिए दावेदारी ठोक रहे है !

  बुरहानपुर (जिला ब्यूरो -करण चौकसे ) - क्या भारतीय जनता पार्टी का एक घड़ा जो 2018 से ही पार्टी प्रत्याशी के साथ पार्टी के खिलाफ खडे थे. उनकी समग्र राजनीति टकराव पर ही आधारित रहती ? उनकी टकराव की आदत राजनैतिक विरोधियों के साथ सत्ताधारी दल के नेताओ के साथ हमेशा बनी रहती है ! इस लिखावट के मूल में जानें से पहले हमने शब्दों की गरिमा के साथ राजनीतिक वातावरण और राजनीती में पनपने वाली दुषितता को देखने का प्रयास किया है। 2018 के राजनीतिक परिदृश्य और चुनाव की गरीमा को सभी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नजदीक से देखा और भोगा है। लोकतंत्र के संविधानिक इतिहास में प्रथम अवसर होंगा जब दो बड़े राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने दल के प्रत्याशी का साथ छोड़कर किसी दुसरे प्रत्याशी पर जीत का दावा ठोक रहे थे। इस चुनाव की विडंबना कहे या दलों का दुर्भाग्य न भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारतीय जानता पार्टी की नैसर्गिक मां आरएसएस ने इस विषय पर अपनी चुप्पी तोडी थी और नाही सख्त लहजे में विरोधियों को आगाह किया था परिणाम सामने था क्षेत्र के साथ साथ राज्य से सत्ता चली गई थीं। उसी प्रकार कांग्रेस क...

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का मेगा प्लान तैयार, मंत्रियों को मिली ये बड़ी जिम्मेदारियां

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी पूरी तरह से तैयारियों में लगी हुई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर आज कैबिनेट की बड़ी बैठक हुई. ये बैठक 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर थी. बात हो रही थी आने वाले विधानसभा चुनाव की. बता दें कि शिवराज कैबिनेट ने बैठक में 1 मेगा प्लान तैयार किया है. 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को धूल चटाने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी की कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज कैबिनेट ने एक मेगा प्लान तैयार किया है.  बता दें कि आज मुख्यमंत्री निवास में मंत्रियों की वर्कशॉप में कई फैसले लिए है.  हर जिले में मुख्यमंत्री सेल  बैठक में तय किया गया है कि हर जिले में मुख्यमंत्री सेल होगा. साथ ही हर जिले में 15 जनसेवा मित्र तैनात किए है. जनसेवा मित्र सरकार को योजनाओं और जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे.  मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी  बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए ...

मिशन 2023 की तैयारी के लिए भाजपा मीडिया प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

बड़वाह (निप्र) - भाजपा संगठन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर संगठन स्तर पर तैयारिया शुरू कर दी है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के मीडिया विभाग का सम्भाग स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग इंदौर में हुआ। इसमें खरगोन जिले के भी मीडिया प्रभारियों ने भागीदारी की। इंदौर संभाग के जिला व मंडल मीडिया प्रभारियों के महावीर बाग में संपन्न एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहितैषी ओर हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने व उनका अधिक से अधिक लाभ दिलवाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। छह सत्र में अलग-अलग वक्ताओं ने भाजपा सरकार की रीति-नीति व योजनाओ की जानकारी के साथ कैसे एक मीडिया प्रभारी को अपने कार्य को कुशलतापूर्वक किया जाये,इसे लेकर वक्ता सारगर्भिक वक्तव्य के माध्यम से जानकारी दी गई। मुख्य वक्ताओं में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा, लेखक श्री विकास दवे, भाजपा प्रदेश महामंत्री, भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर व सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल ने सम्बोध...

विधानसभा चुनाव से पहले मैदानी रियलिटी चेक, गड़बड़ी या काम में देरी-लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की उड़ी नींद

भोपाल(स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पौने तीन साल के सरकार के कार्यों की वास्तविकता (रियलटी) परखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मैदान में उतर गए हैं। वे जिलों का दौरा कर रहे हैं और जहां गड़बड़ी का पता चलता है, वहां मंच से ही कार्रवाई भी कर देते हैं। उनके उड़न खटोले (हेलिकाप्टर) की आवाज ने गड़बड़ी या काम में देरी-लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की नींद उड़ा दी है। हालात यह हैं कि जिम्मेदार अधिकारी- कर्मचारी निर्माण सहित सभी तरह के काम तय समय में पूरे हों, इसकी भरसक कोशिश कर रहे हैं। वे समय पर काम करने में आने वाली अड़चनों की जानकारी पहले ही अपने वरिष्ठों को दे रहे हैं। ताकि मौका पड़ने पर खुद का निर्दोष साबित कर सकें। मुख्यमंत्री का उड़न खटोला पिछले दिनों छिंदवाड़ा, बैतूल, डिंडोरी और मंडला के गांवों में अचानक उतरा। बगैर किसी पूर्व कार्यक्रम के मुख्यमंत्री को अपने बीच देख स्थानीय नागरिक खुश हो गए, तो मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों की जान सांसत में आ गई। इन जिलों में मुख्यमंत्री बांध, नहर, छात्रावास और स्कूल का निरीक्षण ...

कांग्रेस में शोभा ओझा को बड़ी जिम्मेदारी, कमलनाथ ने सौंपे चार बड़े पद

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में 2023 के चुनाव में एंट्री कर रही कांग्रेस  के संगठन में शोभा ओझा की वापसी हो गई है. उन्हें कमलनाथ ने 4 बड़े पद दिए हैं. ऐसे में माना कांग्रेस ने युवाओं को साधने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली है. यानी मिशन 2023 में ओझा अब यूथ को कांग्रेस से कनेक्ट करने और आधी आबादी को पार्टी से पूरी तरीके से जोड़ने की जिम्मेदारी संभालेंगी. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. उस दौरान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकीं शोभा ओझा मीडिया विभाग को लीड किया था. इसका फायदा पार्टी को मिला था. अब कांग्रेस चाहती है कि वो किसी तरह 2023 में भी प्रदेश की सत्ता हासिल करे. इस कारण ओझा की कार्यकुशलता और युवा वर्ग को साधने वाली छवी होने के कारण उन्हें पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ये जिम्मदारी दी है.  आदेश किए गए जारी इसके साथ ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं इससे अन्य संबंधित कार्यों के लिए मेंद्र जोशी को प्रभारी बनाया गया है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रभारी संगठन, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शेखर ने आदेश पत्र जारी किए. वहीं दूसरी ओर महिला कांग्रेस की अध...