ग्वालियर (ब्यूरो) - संत रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ग्वालियर का अतिथि बताया. उन्होंने कहा कि अतिथि तो अतिथि होता है, जिसकी रवानगी तय होती है. इधर, कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ये तो जनता तय करेगी कि अतिथि कौन है. वैसे मुरैना और ग्वालियर में महापौर का चुनाव कांग्रेस जीती थी. दिग्विजय सिंह ने भी सिंधिया पर चुटकी ली. उन्होंने सिंधिया को बीजेपी का भाई साहब बताया. दरअसल, रविदास जयंती पर ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस का कार्यक्रम था. इस आयोजन पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, ‘कमलनाथ वर्षों से हुंकार भरने की कोशिश कर रहे हैं. ग्वालियर चंबल में उनका स्वागत है. सिंधिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अतिथि हैं. अतिथि देवो भव, लेकिन जनता जानती है, अतिथि अतिथि होता है और अतिथि की रवानगी तय होती है. सिंधिया ने कहा कि चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल की जनता दोनों को रवाना कर देगी. कमलनाथ बोले- जनता तय करेगी कौन है अ...