भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में 2023 के चुनाव में एंट्री कर रही कांग्रेस के संगठन में शोभा ओझा की वापसी हो गई है. उन्हें कमलनाथ ने 4 बड़े पद दिए हैं. ऐसे में माना कांग्रेस ने युवाओं को साधने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली है. यानी मिशन 2023 में ओझा अब यूथ को कांग्रेस से कनेक्ट करने और आधी आबादी को पार्टी से पूरी तरीके से जोड़ने की जिम्मेदारी संभालेंगी. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. उस दौरान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकीं शोभा ओझा मीडिया विभाग को लीड किया था. इसका फायदा पार्टी को मिला था. अब कांग्रेस चाहती है कि वो किसी तरह 2023 में भी प्रदेश की सत्ता हासिल करे. इस कारण ओझा की कार्यकुशलता और युवा वर्ग को साधने वाली छवी होने के कारण उन्हें पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ये जिम्मदारी दी है.
आदेश किए गए जारी
इसके साथ ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं इससे अन्य संबंधित कार्यों के लिए मेंद्र जोशी को प्रभारी बनाया गया है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रभारी संगठन, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शेखर ने आदेश पत्र जारी किए. वहीं दूसरी ओर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने पूर्व में सभी जिलों में संगठन सुदृढ़ करने की दृष्टि से प्रभारी नियुक्त किए हैं और उन्हें बैठकें करने के निर्देश दिए हैं.
इन विभागों का बनाया प्रभारी
- - युवा कांग्रेस
- - महिला कांग्रेस
- - सेवादल
- - भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन
Comments
Post a Comment