Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विवाद

खंडवा सांसद की सांसदी हो सकती है रद्द, हाई कोर्ट ने दिए नोटिस जारी करने के आदेश, जानें मामला

खंडवा/जबलपुर (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा है तो कांग्रेस पहले से कुछ मजबूत स्थिति में नजर आई है। नतीजों में पहले के मुकालबे भाजपा की 63 सीटें कम हो गई और उसे 240 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। वहीं, कांग्रेस को 47 सीटों फायदा हुआ और पाार्टी ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की। लेकिन, अब भाजपा को एक और सीट का नुकसान हो सकता है और यह सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है। दरअसल, मध्यप्रदेश की खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी को चुनौती देते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने सांसद पाटिल समेत रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बुरहानपुर जिले के अधिवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल की ओर से हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी रद्द करने की मांग की गई। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर पर कार्रवाई करने का भी आग्रह किया गया है। याचिका पर मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किए ह...

महाकाल मंदिर में विवाद: आंध्र प्रदेश और मुंबई से आए श्रद्धालुओं में जमकर मारपीट, चले लात घूसे

         उज्जैन (ब्यूरो) - महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन विवाद की स्थिति भी बन जाती है. अक्सर देखने में आता है कि श्रद्धालु और सुरक्षा गार्ड्स में मारपीट की घटनाएं देखने को मिलती है. इसके वीडियो भी सामने आते हैं. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के बाहर भी फूल प्रसाद वाले आए दिन विवाद करते हैं. लेकिन शनिवार को आंध्र प्रदेश और मुंबई महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं के बीच में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों श्रद्धालुओं के बीच में जमकर लात घुसे चलने लगे. इसके बाद आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं सुरक्षा गार्ड्स ने बीच बचाव कराकर घायलों को उपचार के लिए महाकाल मंदिर के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं महाकाल मंदिर चौकी में दोनों श्रद्धालुओं की ओर से शिकायत आवेदन लिए गए हैं. घायल रघुराज ने बताया गया कि उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में महादेव मंदिर के सामने हम दर्शन कर रहे थे. इस दौरान मुंबई से आए कपल को धक्का लग गया. इसके बाद विवाद बढ़ गया और मु...

काशी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा का ईदगाह हिंदू मंदिर तोड़कर बनाए गए हैं यह स्पष्ट दिखता है - पद्मश्री के के मोहम्मद

ग्वालियर (ब्यूरो) - एक तरफ मध्य प्रदेश की भोजशाला और ज्ञानवापी से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दोनों पक्षों के साथ मिलकर सर्वे कर रहा है। इस बीच पद्मश्री और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व अधिकारी  केके मोहम्मद ने बड़ा बयान दिया है। केके मोहम्मद ने कहा है काशी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा का ईदगाह हिंदू मंदिर तोड़कर बनाए गए हैं यह स्पष्ट दिखता है। अब मुसलमानों को चाहिए कि इन्हें हिंदुओं को सौंपकर भाईचारे का परिचय दें। मुसलमानों को एक हिंदू का दर्द समझना चाहिए। मैं हमेशा इसी बात का पश्चाताप कर रहा हूं कि एक महमूद गजनवी ने हिंदुस्तान के मंदिरों को तोड़ा। मुसलमान को यह समझना चाहिए जितना आपको मक्का और मदीना इंपॉर्टेंट है।  हिंदू के लिए यह दोनों जगह इस तरह से मथुरा और ज्ञानवापी है। आपको यह जगह छोड़ देना चाहिए है। यह दोनों जगह कन्वर्ट की गई है। पहले यहां पर मंदिर थे जिन्हें मस्जिद बनाया गया है, हिंदू कम्युनिटी को इसके बाद आगे नही जाना चाहिए। क्योंकि लिस्ट लंबी है, लेकिन इससे देश का महौल बिगड़ेगा।          मुसलमानों से बहुत गलतियां हुई है। बहुत खून खरा...

जनपद पंचायत अध्यक्ष पति पर मारपीट के आरोप: असिस्टेंट इंजीनियर को चेंबर में बुलाकर पीटा, कलमबंद हड़ताल पर नाराज कर्मचारी

  राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले की खिलचीपुर जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष सीमा नैनावत के पति सुनील नैनावत और असिस्टेंट इंजीनियर मिथुन शाक्य के बीच सरपंचों से वसूली की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मामला थाने तक जा पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का मामला भी दर्ज किया है। प्राप्त जनकारी के अनुसार खिलचीपुर जनपद अध्यक्ष के पति सुनील नैनावत और जनपद पंचायत के सहायक यंत्री मिथुन शाक्य के बीच कार्यालय के चैंबर में सरपंचों से वसूली की बात को लेकर कहासुनी के वाद विवाद हो गया। घटना के बाद फटे कपड़े में बीजेपी नेता सुनील नैनावत और जनपद के सहायक यंत्री मिथुन शाक्य खिलचीपुर थाने में पहुंचे और एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिए। इसके बाद पुलिस ने जनपद अध्यक्ष पति पर शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।              जनपद पंचायत में सुनील नैनावत और सहायक यंत्री के बीच हुए विवाद के बाद जनपद अध्यक्ष के पति सुनील नैनावत ने कहा कि जनपद पंचायत के कार्यालय में मैं अपनी पत्नी के साथ अध्यक्ष चैंबर में बैठा था। इस दौर...

मामला लाइनमैन को धमकाने का : भू पू भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

 साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट कन्नौद (डेस्क) - भूतपूर्व भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री विजय गुर्जर के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने  नानसा के लाइनमैन रावत के द्वारा लिखाई रिपोर्ट में लाइनमैन के साथ गाली गलौज तथा धमकाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है! पुलिस थाना कन्नौद से प्राप्त की जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विजय गुर्जर ने ननासा के लाइनमैन रावत के साथ असभ्यता पूर्ण व्यवहार करते हुए गाली गलौज तथा धमकी देने की विभाग की ओर से  विद्युत कंपनी के अधिकारियों के द्वारा अपने लाइनमैन के साथ किए गए गाली गलौज एवं धमकी को लेकर थाना कन्नौद पर एक आवेदन दिया गया था आवेदन के साथ एक ऑडियो भी प्रस्तुत किया जिसमें स्पष्ट रूप से विजय गुर्जर लाइनमैन को धमका रहे हैं पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए रजिस्टर्ड करते हुए विजय गुर्जर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है! ग्राम पंचायत ननासा के सरपंच श्री रोहित  तिवारी ने ननासा के लाइनमैन को एक झाड़ की डालिया विद्युत लाइन पर आने के कारण कभी भी ग्राम में दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए विद्...

पुजारी और एसडीएम के बीच विवाद: पुजारियों ने किया थाने का घेराव

            मांधाता (निप्र) - शनिवार को एक पुजारी और प्रभारी एसडीएम के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पुजारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए और थाने का घेराव किया। यह मामला तीर्थनगरी ओंकारेश्वर का है। दरअसल, तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के मुख्य घाट गोमुख पर पिंडदान करते हुए पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष पंडित अरुण जोशी और प्रभारी एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह के बीच विवाद हो गया। पोलीथिन को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। विवाद इतना बढ़ गया कि एसडीएम ने पुजारी को थप्पड़ जड़ दिया इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। सैकड़ों पुजारियों और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया। इस मामले में ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनोक सिंधिया ने बताया कि स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा था। घाटों पर लगे प्लास्टिक और पोलीथिन को हटाने के लिए टीम गई हुई थी। इस दौरान पुजारी और प्रभारी एसडीएम के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस अधिकारियों ने पुजारी और प्रभारी एसडीम के बीच बातचीत के जरिए सुलह करवा दिया है। उल्लेखनीय है की इससे पूर्व भी अनुविभागित अधिकारी और पुजरियों के बीच विवाद हो चुके है। बीते श...

SGSITS कॉलेज में हंगामा : छात्रों के दो गुटों में हुआ विवाद

 एक दूसरे पर की पत्थरबाजी; शराब की बॉटल भी मारी, एक छात्र की हालत गंभीर इंदौर (निप्र) - मध्य प्रदेश के इंदौर के श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में आधी रात स्टूडेंट के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुई बात इतनी बड़ गई कि पत्थरबाजी के साथ शराब की बॉटल भी मारी गई। जिसमें एक छात्र को गंभीर चोट आई है। पूरा विवाद सेकेंड ईयर और फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच हुआ है। जानकारी मिलने के बाद तुकोगंज थाना पुलिस पहुंची और दोनों गुटों को शांत कराया। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। कॉलेज के बाहर चाय की दुकान है। यहां इंजीनियरिंग के छात्रों के सेकेंड ईयर और फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ गया कि, सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को पीट दिया। जिसमें सेकेंड ईयर के छात्र प्रियांशु राठौर की आंख में गंभीर चोट आ गई। घायल को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मारपीट देर रात तक चलती रही, जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस को देख आरोपी छात्र भाग गए। वहीं, पुलिस ने कुछ को गिरफ्तार भी किया है। ...

महाकाल क्षेत्र में पार्किंग वालों की गुंडागर्दी, एक्स्ट्रा चार्ज न देने पर राजकोट के भक्तों को पीटा

उज्जैन (निप्र) - महाकाल थाना क्षेत्र मे चारधाम मंदिर के समीप स्थित पार्किंग स्टैंड पर राजकोट गुजरात के श्रद्धालुओ से मारपीट की घटना सामने आई है। दो कारों से श्रद्धालु आए थे व उन्होंने पार्किंग में कार खड़ी कर 50-50 रुपए की दो रसीद भी कटवाई थी, लेकिन वापसी में स्टैंड के कर्मचारियों ने ओवर टाइम का हवाला देते हुए 50-50 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज मांगा व नहीं देने पर कार में सवार व्यक्ति को बाहर खींचकर पीटा। पिता के साथ मारपीट होते देख पुत्र व पुत्री बीचबचाव को आए तो उन्हें भी स्टैंड वालों ने बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। बता दें कि राजकोट से व्यवसायी वीरेंद्र धोतरे दो कारों में सवार होकर परिवार के आठ सदस्यों के साथ आए थे व दर्शन के बाद उनके भाई, भतीजे व भतीजी के साथ पार्किंग स्टैंड के कर्मचारियों ने मारपीट की। घटना के बाद श्रद्धालु महाकाल थाने पहुंचे व पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद स्टैंड कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा के मुताबिक मारपीट में स्टैंड कर्मी अशोक समेत दो-तीन अज्ञात के खिलाफ प्रकरण ...

हुंकार रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, इस बात को लेकर हुआ विवाद, दोनों पक्ष पहुंचे थाने

 भोपाल (निप्र) - मध्यप्रदेश में कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है। समय समय पर पार्टी के भीतर की गुटबाजी सड़क पर आ जाती है। ताजा मामला भी गुटबाजी को लेकर कार्यकर्ताओं का आपस में भिड़ने का है। जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के मध्य विधान सभा क्षेत्र में हुंकार रैली निकाली जा रही थी। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पोस्टर को लेकर आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि विधायक आरिफ मसूद और कांग्रेस नेता साजिद अली के कार्यकर्ताओं ने हुंकार रैली निकाली थी। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद फैंस क्लब के कार्यकर्ताओं पोस्टर को लेकर दूसरे गुट से भिड़ गए। मामला हबीबगंज थाना इलाके का है। विवाद के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समाचार के लिखे जाने तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी।

इंदौर में एक रहवासी ने लगाया बोर्ड- बीजेपी के पोषित गुंडो से परेशान होकर मकान बेचना है

  इंदौर (निप्र) - दो नंबर विधानसभा क्षेत्र की क्लर्क काॅलोनी में एक मकान पर लगा बोर्ड चर्चा में है। मकान के बोर्ड पर लिखा है बीजेपी के पोषित गुंडों से परेशान होकर मकान बेचना है। नीचे बोर्ड पर अपना नंबर लिखकर पुराना जनसंघी भी लिखा है। इस बोर्ड के फोटो को कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा है कि राजधानी भोपाल के एक विधानसभा क्षेत्र में भी इसी तरह का आलम है। क्लर्क काॅलोनी दो नंबर विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां के विधायक रमेश मेंदोला हैै। जिस मकान पर बोर्ड लगा है वह अजय मिश्रा का है। उनके परिजनों ने बताया कि गुंडों ने मिश्रा के साथ पिटाई की और उन्हें चाकू मारे है। परदेशीपुरा पुलिस भी उनके खिलाफ एक्शन नहीं ले रही है। इससे परेशान होकर बोर्ड लगाना पड़ा। परिजनों से गुंडों के नाम के बारे में पूछा गया, लेकिन उन्होंने उनका नाम नहीं बताया। कांग्रेस नेता के ट्वीट के बाद क्लर्क काॅलोनी में लगा बोर्ड चर्चा में है। बोर्ड पर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पोषित गुंडों से परेशान होकर मकान बेचना है। पोस्टर लगाने वाले के नाम का तो उल्लेख नहीं किया गया, लेकिन उसके स्थान पर पुराना ज...

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष की ढाबे पर पिटाई

इंदौर (ब्यूरो) - भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में जताने वाले, घर-घर जनसंपर्क करने वाले, रैलियां और जुलूस निकालने वाले संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार एवं जिलाध्यक्ष सौगात मिश्रा की जमकर पिटाई हुई। प्रदेश अध्यक्ष का तो कुर्ता भी फाड़ दिया गया। मारने वाले कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की ही कार्यकर्ता थे। इसके पीछे का कारण है गुटबाजी। प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और जिलाध्यक्ष सौगात मिश्रा के बीच विवाद शनिवार शाम भंवरकुआं चौराहा स्थित ज्ञानीजी का खालसा ढाबा पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौगात मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार साथ बैठकर खाना खा रहे थे। घटना शाम करीब 5 से 6 बजे के आस पास की है। विधायक मालिनी गौड़ के रिश्तेदार शुभेंद्र गौड़ अपने समर्थकों के साथ प्रदेशाध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान विवाद हो गया और उन्होंने सौगात मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। शुभेंद्र के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बीच-बचाव में आए प्रदेशाध्यक्ष के साथ अभद्रता कर कथित मारपीट की गई। घटना के बाद शुभेंद्र अपने समर्थकों के साथ मौके से निकल गए वहीं सौ...

अश्लील सीडी मामले में कमलनाथ की एंट्री, बोले- मैंने भी सीडी देखी, नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अश्लील सीडी को लेकर सतना में मीडिया के पूछे सवाल पर कहा कि उनके (गोविंद सिंह) पास सीडी है। मैंने भी सीडी देखी है। उन्होंने कहा कि हमारे सरकार में खुलासा हुआ था। मैंने अधिकारियों को इसमें अच्छे से और प्रमाणिकता से जांच करने के लिए कहा था।  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश में चुनावी साल में अश्लील सीडी पर सियासत बढ़ते ही जा रही है। अब पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ की अश्लील सीडी मामले में एंट्री हो गई। नाथ ने कहा कि मैंने भी सीडी देखी है। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि सीडी की जगह विधायकों पर ध्यान देते तो सरकार गिरती ही क्यों? पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अश्लील सीडी को लेकर सतना में मीडिया के पूछे सवाल पर कहा कि उनके (गोविंद सिंह) पास सीडी है। मैंने भी सीडी देखी है। उन्होंने कहा कि हमारे सरकार में खुलासा हुआ था। मैंने अधिकारियों को इसमें अच्छे से और प्रमाणिकता से जांच करने के लिए कहा था। मैं नहीं चाहता था कि मध्य प्रदेश की बदनामी हो और मध्य प्रदेश की छवि देश और दुनिया के सामने खराब हो। कमलनाथ की उम्र भज...

गरबा पंडाल में जबरन घुसे 3 मुस्लिम युवक, बजरंग दल का आरोप "पुलिस ने ध्यान नहीं दिया"

 उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - इंदौर में गरबा पंडाल में मुस्लिम युवकों की एंट्री को लेकर हुए बवाल के बाद ऐसा ही एक मामला धार्मिक नगरी उज्जैन से आया है. जहां बीती रात करीब 11 बजे शहर के VIP कोठी रोड स्थित कालिदास अकादमी परिसर में गरबा आयोजन चल रहा था. इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली की गरबा पंडाल में मुस्लिम युवक प्रवेश कर गए हैं, जिसके बाद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पंडाल में घुस कर चेक करना शुरू किया इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने तीन मुस्लिम युवकों को पकड़ कर पिटाई कर दी. तीन मुस्लिम युवकों को घेर कर पीटा गरबा पंडाल में मुस्लिम युवकों की जानकारी होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भीड़ में घुस कर चेक करना शुरू किया और मंच से भी सार्वजनिक रूप से कहा कि कोई मुस्लिम युवक पंडाल में है तो सामने आ जाए. इसी दौरान एक युवक उनके हाथ लग गया और हिंदू संगठनों ने पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए. वहीं दो युवक भाग रहे थे, जिसको बाहर घेर लिया और जमकर पीटा. बहुत मुश्किल से गरबा आयोजकों ने मंच पर चढ़ाकर बचाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रात में ही तीनों युवकों को...

श्रमिकों का हिसाब नही होने तक मिल की भूमि पर श्रमिकों का कब्जा रहेगा - चौधरी

संयुक्त मोर्चा श्रमिक संघ के तत्वाधान में चामुण्डा स्टैंडर्ड मिल श्रमिकों की बैठक सम्पन्न देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - चामुण्डा स्टैंडर्ड मिल के सैकड़ों बेरोजगार श्रमिकों की बैठक संयुक्त मोर्चा श्रमिक संघ के तत्वाधान में शनिवार को मिल परिसर स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व पार्षद इंदर सिंह ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी, गोर्धन देसाई, विक्रम पटेल सहित श्रमिक बाबूलाल मंडलोई, मनोहर पहलवान, केसर सिंह गुर्जर, रामप्रसाद पटेल, तेजकरण पटेल एवं प्रभाशंकर वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में कम्पनी श्रमिक उपस्थित थे। श्री चौधरी ने कहा कि स्टैण्डर्ड मिल श्रमिकों को छल व धोखा दिया जा रहा है। जब तक श्रमिकों का बकाया वेतन एवं गे्रज्युटी की पूरी बकाया राशि का भुगतान नही होता तब तक श्रमिकों का कब्जा मिल की भूमि पर रहेगा। पूर्व पार्षद श्री ठाकुर ने कहा कि श्रमिकों को पूरी तरह संगठित होकर एकता के साथ अपने वाजिब अधिकार के लिए संघर्ष करने पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी नेताओं से श्रमिकों के हित के लिए समर्थन मांगा। श्री ठाकुर ने कहा कि विगत...