Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आयकर छापा

चार फर्म पर इनकम टैक्स का छापा, बड़ी कर चोरी पकड़े जाने की आशंका

खरगोन (ब्यूरो) - नगर में इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह से नगर के चार स्थानों पर शुरू हुई आईटी विभाग की यह रेड अब तक जारी है। यहां के श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटर प्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर आयकर अधिकारियों की छापेमार कार्रवाई जारी है। इस पूरी कार्रवाई के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 15 से अधिक वाहनों में पुलिस कर्मियों के साथ मरीब 30 से अधिक आयकर अधिकारी कर्मचारी सुबह से ही नगर में पहुंचे थे और तब से ही यह कार्रवाई की जा रही है। खरगोन में बुधवार सुबह से ही चार स्थानों पर इनकम टैक्स की बड़ी छापामार कार्रवाई जारी है। शहर के श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर आयकर विभाग पर छापेमार कार्रवाई जारी है। चारों स्थानों पर आयकर अधिकारियों कि टीम दस्तावेज खंगाल रही है, जिसमें बड़ी राशि की कर चोरी की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं, सुबह से आई आयकर विभाग की टीम अब फर्म के घरों पर भी पहुंच गई है। आयकर विभाग की रेड से खरगोन के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच ग...