Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देवास

स्वर्गीय पटेल मानसिंह के निवास पर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

             पीपलरावां (छगन गुप्ता) - सोनकच्छ गुर्जर समाज के स्तंभ समाजसेवी धार्मिक पद्धति के सेवाभावी गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता मान सिंह जी गुर्जर उमरोद का गत दिनों निधन होने पर पत्रकार व वरिष्ठ जनों ने पटेल मानसिंह गुर्जर उमरोद के निवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रकट किया.  उनके साथ बिताये अनुभव भी साझा किए. परिजनो को सांत्वना प्रदान करते हुए पत्रकारों उनके सामाजिक जीवन के संस्मरण भी पुन: स्मृत किए.  इस अवसर पर सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक राम प्रसाद  भार्गव पार्षद शकीर खा पठान पूर्व पार्षद छगन गुप्ता हैदर भाई बोरा गणेश राठौड़ टेंट वाले पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश चीफ ब्यूरो राय सिंह सेधव  पिपलरावां आदि वरिष्ठ जन उपस्थित थे। चलता चक्र परिवार ऐसे सामाजिक प्रबुद्ध व्यक्तित्व को अपनी शब्दांजली अर्पित करता है.

वैश्य महासम्मेलन एवं रोटरी क्लब की प्रेरणा से नेत्रदान संपन्न

सोनकच्छ (निप्र) - वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश एवं रोटरी क्लब द्वारा नेत्रदान प्रकल्प निरंतर जारी है और इसमें सोनकच्छ इकाई उल्लेखनीय कार्य कर रही है । वैश्य महासम्मेलन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3040 के पूर्व मंडलाध्यक्ष सत्यनारायण लाठी , नेत्रदान प्रभारी हुकमचंद अग्रवाल , तहसील सचिव संजय सेठी , प्रकाश बाकलीवाल , संजय सोनी , मनोज सोनी की प्रेरणा से सोनकच्छ निवासी सूर्यप्रकाश सोनी के सुपुत्र स्व. नमन सोनी का अल्प आयु में ही असामयिक निधन होने पर परिजनों की सहमति से नेत्रदान संपन्न हुआ । यह नेत्रदान एम. के. इंटरनेशनल आई बैंक इन्दौर के सीनियर टेक्नीशियन गोपाल सिरोके ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया । स्व. नमन के नेत्रदान से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्रज्योति प्राप्त होगी । नेत्रदान के पश्चात शोकाकुल परिजनों को आभार पत्र प्रदान किया और ऐसी गहन दुख की घड़ी के बाद भी नेत्रदान के पुनीत प्रकल्प हेतु सहमति देने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गई ।

बेटी डॉ अनु ने किया अपनी माटी का नाम रौशन

कांटाफोड (राजेन्द्र तंवर) - माता-पिता का संग गुरू का मार्गदर्शन  और स्वयं की लगन अपने लक्ष्य को पाने की हो तो  बच्चे अपने उद्देश्य  को बडी आसानी से पूरा कर लेते है। यह कर दिखाया एक छोटे से गांव की बेटी ने जहां शिक्षा के कोई  साधन नही समय पर अनेक कठिनाई  सामने फिर भी जज्बा अपने लक्ष्य  को पाने का जो सपना संजोये था उसको पूरा कर दिखाया डा अनुकृति व्यास ने ना सिर्फ  अपना नाम रोशन किया वरन पिता और दादाजी के सपनो को साकार कर दिखाया । समीपस्थ ग्राम लोहारदा के निवासी श्री रत्नेश व्यास  की पुत्री एवं पूर्व  प्राचार्य  श्री रामनिवास  व्यास को पौत्री डॉ अनुकृति ने खातेगाव  के कालेज से शिक्षा प्राप्त कर  एम डी के लिए  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान स्नातकोत्तर परीक्षा (Aiapget) मै आल इंडिया लेबल पर 99.659 पर्सेंटेज के साथ 84वी रेंक हासिल कर व्यास परिवार मामा शर्मा  परिवार के साथ लोहारदा का नाम रोशन किया। डा अनुकृति को समूचे जिले के साथ सामाजिक संगठन  शिक्षा मंडल प्रवुध्द नागरिक मिडिया जगत और स्नेही मित्रो ने बधाई देते हुए उनक...

एक दुर्लभ प्रजाति की इगुआना और बिच्छू (एंपरर स्कार्पियन) का रेस्क्यू, जाँच जारी

  देवास (ब्यूरो) - एक दुर्लभ प्रजाति की इगुआना और बिच्छू (एंपरर स्कार्पियन) को रेस्क्यू किया गया है। इन विदेशी प्रजातियों को एक परिवार ने अपने घर में पाल रखा था। यह खास बात है कि ये दोनों प्रजातियाँ भारत में नहीं पाई जातीं, बल्कि उत्तरी अमेरिका, पश्चिमी अमेरिका और मेक्सिको में प्राकृतिक रूप से मिलती हैं। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को मध्य प्रदेश के संशोधित वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अंजाम दिया गया है, जो पहली बार इस प्रकार की कार्रवाई के लिए इस्तेमाल हुआ है। इस ऑपरेशन को स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की भोपाल और इंदौर विंग ने मिलकर अंजाम दिया। दोनों प्रजातियों को साइटिस और संशोधित अधिनियम के तहत सूचीबद्ध किया गया है। इसके व्यापार और पालने के लिए परमिट की आवश्यकता होती है। अधिकारियों को आरोपी के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला। बचाए गए जानवर अब इंदौर चिड़ियाघर की देखरेख में हैं। सूत्रों का कहना है कि जांच जारी है और राज्य के बाहर और भी संदिग्धों की पहचान की गई है। जांच की जा रही है कि आरोपी परिवार ने इन विदेशी प्रजातियों को राज्य में कैसे लाया और इस काम में किसने उनकी मदद...

अवैध शराब के साथ दो नाबालिग तस्कर गिरफ्तार

  देवास (ब्यूरो) - प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, देवास पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने 34 पेटी अवैध शराब व 3 पेटी बीयर जब्त की है। साथ ही पुलिस ने दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो नाबालिग कार से शराब की तस्करी कर रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार को रोकने के प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कार नहीं रोका। पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान उन्होंने एक खेत में कार उतार दिया और भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इसके पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को खेत से बाहर निकलवाया और थाने ले जाया गया। पुलिस ने कार से 34 पेटी देशी शराब और 3 पेटी बीयर जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में पकड़े गए नाबालिग से पूछताछ कर रही है।

कान पर मोबाइल, हाथ प्रेशर हॉर्न पर ,हवा में उड़ता भारी वाहन

कन्नौद (डेस्क) -  जी हां! हम बता रहे है इन्दौर बेतूल हाईवे सडक मार्ग की जहां पर हर क्षण मौत का खौफनाक  डर बना रहता है। कब कौन सा भारी वाहन आपका काम तमाम कर दे। इस मार्ग पर अंध गति पर आज तक कोई भी लगाम नही लगा सका है। नोट की खनक के आगे इंसान की कोइ कीमत नही है। कही पर आरटीओ, पुलिस खडी मिल जाए तो खिडकी से हाथ बढाकर लक्ष्मीजी निकालकर विंदास निकल जानाआपसे यह कानून के सिपाहसालार यह भी नही पूछेंगे की आपके पास लायसेंस है या नही? चालक शराब पीया है या नही? उम्र  क्या है? वाहन मे हेड लाइट कितने है? इसके बाद मोबाइल कान से हटता नही इन तमाम मसले पर कभी भी इस यमराज  सडक पर जांचने परखने की जरूरत  नही समझा जाता है यही कारण हर दिन किसी न किसी घर का चिराग असमय मौत का ग्रास बन रहा है। कभी कभी तो समूचा परिवार ही शिकार हो जाता है। हाल ही पिछले सप्ताह  संदलपुर,  ननासा,कलवार घाट धनतलाव घाट  मे हुए हादसे इसके उदाहरण है। जब भी दुर्घटना होती है जनमानस मे गुस्से का ज्वाला फूटता है सडक जाम होती है जिम्मेदार अधिकारीगण अश्वासन मंत्री वनकर आम जनमानस को समझा जाते है। जबकि घटना क...

जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता के निर्देश की धज्जियाँ उड़ाता माइनिंग अधिकारी

कन्नौद (डेस्क) - रविवार सुबह पांच बजे से सुबह सात बजे तक 47 ओवरलोड डंपर, इसके साथ तीन कृषि कार्य  पर लिए डंपरनुमा टेक्ट्रर, हाल ही में जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता द्वारा दिए आदेश की धज्जियाँ उडा रहे है।  देवास जिले मै मां नर्मदा के आंचल को छलनी करते अवैध रेत उत्खनन का जब-जब जिला कलेक्टर का सख्ती का पैगाम जनमानस को अखबारो के माध्यम से पढने को मिला, तब-तब गोरखधंधा सिर चढकर बोला. कही ऍसा तो नही है कि कलेक्टर सहाब का आदेश ही इन अधिकारियो को संकेत होता है कि फटाफट जितना माल खेचना हो खेंच लो चुनाव परिणाम के बाद नेताराज आ जायेगा तब कुछ अलग ही होगे हालात? आज हमने जिला कलेक्टर  महोदय के आदेश की सडक पर उतरकर हकीकत जानने का एक छोटा प्रयास किया सुबह पांच बजे से उस हकीकत को जानने लिए इन्दौर-बैतूल हाईवे पर बैठकर ओवरलोड  डंपर की गिनती करने लगे जो दो घंटे मे सेतालिस का आंकडा पार कर गया. इसी बीच डंपरनुमा टैक्टर तीन निकले इसी के साथ साधारण टैक्टृर चार जिसमे रेत भरी शहर के अंदर जाते देखे गये। जब यह हालात है तो कैसे माना जाए की हमारे जिला कलेक्टर  महोदय निक्कमे अधिकारियो की नकेल ...

हत्या या आत्महत्या? संदिग्ध हालत में मिली मजदूर की लाश

देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के देवास जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मजदूर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस हत्या या आत्महत्या के गुत्थी में उलझी हुई है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, घटना नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र की है। जहां चिंटू सांगते गेट के पास एक मजदूर का शव मिलने से इलाके में आग की तरह सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की शिनाख्त शाकिर (35) पिता खालिक शेख के रूप में हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि मृतक उनके चाचा हैं और घर से अलग रहकर मजदूरी करते थे। फिलहाल, मर्ग कायम हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के हत्थे चढ़े गाै तस्कर: गोवंश से भरे दो ट्रक जब्त, लोगों ने कार्रवाई को लेकर किया हंगामा

देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में गोवंश तस्करी पर पुलिस अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में देवास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गश्त के दौरान गोवंश से भरे दो ट्रक जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई को दरवाजा थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। दरअसल, थाना प्रभारी अमित सोलंकी रात्रि गश्त पर निकले थे। इस दौरान पुलिस को आगरा-मुंबई बाईपास रोड पर दो ट्रक मिले, जिसमें गोवंश भरे हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक के ड्राइवरों को धर दबाेचा। वहीं मौके पर लोगों ने जमकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और आरोपियों के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मासूम बच्चौ के सूखते कंठ को गीला करने के लिए भूख हड़ताल करने पर कांग्रेस नेता राहुल इनानिया गिरफ्तार

  खातेगांव (निप्र) -   जिले में चल रहे भीषण गर्मी के दौर के बीच पानी व बिजली को लेकर कई क्षेत्रों में घमासान मचा हुआ है। इसके लिए लोग सड़क पर उतर रहे हैं और विवाद भी हो रहे हैं। ऐसे ही तीन मामलों में से दो में शासकीय कार्य में बाधा, नुकसान सहित एक अन्य में मारपीट का केस दर्ज हुआ है। एक मामले में सरपंच व उसके स्वजन भी आरोपी हैं। क्षेत्र के जियागांव में जल संकट को लेकर शुक्रवार को लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। जियागांव ग्रिड पर जाकर कई गांवों की बिजली सप्लाय बंद करवा दी। बाद में बोरिंग के लिए गांव में मशीन पहुंची। रात में इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी की ओर से खातेगांव थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस के अनुसार फरियादी लोकेश विश्वकर्मा की शिकायत पर आरोपी राहुल इनानिया, सचिन इनानिया व अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, विद्युत अधिनियम व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। परन्तु जियागांव मे पानी को तरसते ग्रामवासी और मासूम बच्चौ की यह न्यायोचित मांग को अंधी सरकार स्वार्थी राजनेताओ ने चुनाव मे अश्वासन देने के बाद भी अपना वादा पूरा नही किया तो कांग्रेस  क...

सांसद के घर में चोरी : पुलिस के फूले हाथ-पांव, मौके पर पहुंचे आला-अफसर

  देवास (निप्र) - भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के तिलक नगर देवास स्थित निवास पर घुसकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और बड़े आला-अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच में जुट गए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बदमाश घर से कितना माल लेकर फरार हुए हैं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। तभी पता चलेगा कि किन सामानों की चोरी हुए हैं और कितना नुकसान हुआ है। देवास में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस को लगातार चुनौती देते हुए शहर के पॉश इलाकों में लगातार चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार चोरों ने देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के घर को निशाना बनाया है। चोरी के दौरान घर में कोई नही था। बता दें कि सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी अपने परिवार समेत काम से बाहर गये हुए हैं। इसी दौरान चोरों ने उनके घर में धावा बोल दिया।  सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि चोरों ने दरवाजे...

नकाबपोश बदमाशों ने वसूली कर लौट रहे सेल्समैन से दिनदहाड़े लूटे 8 लाख रुपये

देवास (निप्र) - हरणगांव थानांतर्गत ग्राम ओंकारा और सातल के बीच एक बड़ी लूट की वारदात शुक्रवार शाम को हो गई। एक सेव व्यापारी के सेल्समैन व सहयोगियों से नकाबपोश बदमाश 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। सेल्समैन रजत शर्मा ने बताया वह नसरुल्लागंज क्षेत्र से दुर्गा फूड्स के सेंव दुकानों पर सप्लाय करके पैसे की वसूली करते हुए हरणगांव होते हुए कुसमानिया की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम ओंकारा और सातल के बीच एक कार से 5 नकाबपोश बदमाश आए और उनके मिनी ट्रक को ओवरटेक करते हुये वाहन रोक लिया। बदमाश कहने लगे कि तुम हमे कट मारकर आये हो और वाहन में बैठे ड्राइवर, हेल्पर और मुझे मारना शुरू कर दिया। वाहन में रखा करीब 8 लाख रुपये से भरा बैग और हमारे कपड़े का बैग लेकर कुसमानिया की ओर भाग गए। इसकी सूचना हमने पुलिस को दी। हरणगांव पुलिस हमारे साथ लुटेरों को ढूंढ रही है। समाचार लिखे जाने तक मामले में केस दर्ज नहीं हुआ था। हरणगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीमें सर्चिंग में लगी हैं। वहीं कन्नौद एएसपी आकाश भूरिया ने बताया वारदात की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में कई टीमों को लगाया गया है। राशि को लेकर अभी...

अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा और चक्काजाम, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने की कार्रवाई

  देवास (ब्यूरो) - शहर के बायपास पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को शुरू की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में नारेबाजी कर खूब हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने शहर का पूरा बल मौके पर लगा दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने 10 दिन की मोहलत देने के लिए  प्रशासन पर दबाव बनाया और रोड जाम कर दिया। देवास एसडीएम बिहारी सिंह के अनुसार जेल की दिवार से लगी 4-5 दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा पिछले 6 माह से अतिक्रमण हटाने के लिये नोटिस दिये जा चुके हैं। लेकिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इधर दुकानदारों के अनुसार उनके पास अनापत्ति प्रमाण पत्र है और अनुमति है। हालांकि वे सब धरे के धरे रह गये। प्रशासन ने अपनी कार्यवाही शुरु कर दी। हालांकि प्रशासन ने तुरंत सामान हटाने के लिये जरुर थोड़ी सी सहुलियत प्रदान की।  भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से जेल से लगी इन दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान राजोदा और अन्य गांवों की ओर जाने वाले रास्ते पर देर तक जाम लगा रहा। वहीं दुकानों क...

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर

 नाराज परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के देवास जिले में ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल, पुलिस पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, घटना नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र की है। बाइक सवार तीन युवक बलोदा डकाच्या स्थित निजी कंपनी से बुधवार देर रात लौट रहे थे। इस दौरान राजोदा जेल चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय विनय मालवीय, 25 वर्षीय कुलदीप परमार और 23 वर्षीय सचिन परमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान विनय की मौत हो गई। वहीं कुलदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज देकर इंदौर रेफर किया गया है, जबकि सचिन का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।       बताया जा रहा है कि घायल विनय और सचिन का इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार कर अस्पताल की द्...

तेंदूपत्ता तोड़ रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला

  खातेगांव/देवास (निप्र) - तेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हुआ। आसपास के लोगो ने शोर मचाया और आग जलाई तब तेंदुआ भागा। घटना गुरुवार सुबह की है। खातेगांव के विक्रमपुर सबरेंज के अंतर्गत आमला-हरणगांव के बीच जंगल में तेंदुए ने तेंदूपत्ता संग्राहक जगदीश पुत्र तेजराम माली पर हमला कर दिया। साथ में पत्ते तोड़ रहे अन्य ग्रामीणों के चिल्लाने और आग जलाने के बाद तेंदुआ वहां से भाग गया घायल जगदीश को आमला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पाकर डिप्टी रेंजर सजनलाल वर्मा मौके पर पहुंचे। वे अपनी कार से घायल जगदीश को खातेगांव के सरकारी अस्पताल लेकर गए। मौके पर साथियों ने बताया कि जगदीश तेंदूपत्ता तोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक तेंदुए ने हमला।कर दिया। जगदीश ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। भीड़ ने आग जलाई जिससे तेंदुआ घबराकर भाग गया। जगदीश के शरीर पर कई जगह तेंदुए के नाखूनों के निशान दिख रहे हैं। बता दें कि जिले के अधिकारियों ने 16 मई से तेंदूपत्ता तुड़ाई का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके क्षेत्र में द...

बेलगाम डंपर ने ली दादा-पोते की जान, भजन में शामिल होने जा रहे थे तभी मार दी टक्कर

 कन्नौद/देवास (निप्र) - इंदौर-बैतूल हाईवे पर कन्नौद-खातेगांव के बीच ग्राम ननासा में घर से मंदिर भजन में शामिल होने जा रहे रिश्ते में दादा-पोते को एक अनियंत्रित डंपर ने गुरुवार रात टक्कर मार दी और पास के मकान में जा घुसा। गंभीर चोट लगने से पोते की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दादा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद कन्नौद सहित खातेगांव, सतवास से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, रास्ता जाम होने के कारण कई घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। हालांकि आसपास से अन्य रास्ते से छोटे वाहन निकलते रहे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ननासा निवासी 19 वर्षीय राहुल पुत्र कालीराम गुर्जर, रिश्ते में दादा 50 वर्षीय लखनलाल पुत्र गंगाबिशन गुर्जर के साथ बजरंग मंदिर में भजन में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान रात करीब 9 बजे इंदौर की ओर से आ रहे खाली डंपर ने सड़क किनारे जा रहे दादा-पाेते को टक्कर मारी और हरिओम पटेल के मकान से जाकर टकरा गया, वहीं डंपर चालक मौके से भाग निकला। गंभीर चोट लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लखनलाल ...

धत्त तेरे की ! टोपला भरिके वामण फिर भी अकाल पडी गयो

    कन्नौद (चक्र डेस्क) - चुनाव कई हो गया वामण परिवार का लोग अपना अराध्य देव भगवान परशुरामजी की जयंति ही मनाना भूली गया। जी हां! हम बात कर रहे है कन्नौद की जो बाम्हण वाहुल्य नगर है और इस क्षैत्र का प्रतिनिधित्व  भी वामण पुत्र  कर रहा है अगर लोकसभा के चुनाव दस तारीख  बाद होते तो भगवान परशुराम सिर चढकर बोलते इनसे तो मुठ्ठी भर अन्य समाज के लोग है जो अपने इष्ट  की जयंति पर धूमधाम  बैंड-बाजे के साथ नगर मे जलसा निकालकर मनाते है। बात चाहे अग्रसेन महराज हो या सेन महाराज की जयंति या फिर वालमिकी जयंति जो चुनाव से पहले आई थी और यह नेता वहां जाकर लच्छेदार भाषण देते हमारी आंखो ने देखा था। क्या इनको अपने ईष्ट  परशुरामजी की याद नही आइ? आज म्हारा कन्नौद का हर नागरिक इनसे यह सबाल पूछ रहा है हम बात एक तरफ नही कर रहे है यही सबाल विपक्ष के भी कर रहे है जो अपनी जाति का चुनाव के समय नीचे से ऊपर तक करते रहे  है। क्या इन नेताओ  के पास हमारे सबालो का उत्तर है तो सार्वजनिक रूप से हमको दे। अगर यह आचार संहिता की काट चलते है तो दीगर समाजो का आचार संहिता चलते सडको प...

रोचक होगा देवास-शाजापुर सीट का मुकाबला, महेंद्र सिंह सोलंकी भाजपा और राजेंद्र मालवीय कांग्रेस के साथ 8 मैदान में

      देवास (चक्र डेस्क) - मध्यप्रदेश के मालवा अंचल के देवास /शाजापुर लोकसभा में कुल 8 उम्मीदवार और एक नोटा है। यहां भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। जब देवास उज्जैन संसदीय सीट का हिस्सा था, तब उज्जैन के हुकुमचंद कछवाय सांसद रहे। जब यह इंदौर लोकसभा सीट में आता था तो इंदौर के प्रकाश चंद्र सेठी सांसद रहे। उनके कार्यकाल में देवास को बैंक नोट प्रेस सहित अन्य कई उपक्रम मिले थे। इसके बाद सांसद बने फूलचंद वर्मा, थावरचंद गेहलोत और मनोहर ऊंटवाल भी देवास से नहीं थे। वर्तमान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी देवास विधानसभा क्षेत्र के निवासी जरूर हैं, लेकिन वे भी इंदौर और बाहर ही रहे। अपवाद बापूलाल मालवीय थे। वे देवास के ही थे और सांसद भी चुने गए। देवास संसदीय सीट से मुंबई के बाबूराव पटेल और जगन्नाथ जोशी भी सांसद रहे। दोनों ही जनसंघ से जुड़े हुए थे। वर्ष 1951 में जब पहली बार आम चुनाव हुए। तब मध्य भारत के नाम से ही इस क्षेत्र की पहचान थी। पहले चुनाव में लोकसभा सीट को शाजापुर-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र नाम दिया गया। शुजालपुर निवासी लीलाधर जोशी और शाजापुर के भागीरथ मालवीय सांसद चुने गए।वर...

बड़ी कार्रवाई, 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 2500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद

देवास (निप्र) - अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर देवास जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ आबकारी विभाग की टीम ने 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 2500 किलो ग्राम महुआ लहान बरामद किया है। आबकारी विभाग की टीम ने वृत्त टोंकखुर्द में शुक्रवार को ग्राम इलियास खेड़ी, ग्राम चौबारा व ग्राम देव मुंडला में कार्रवाई की। जिसमें कई चलित भट्टियां पाई गई जिनको नष्ट किया गया। हाथ भट्टी मदिरा व महुआ लाहान बरामद हुआ। जिसके बाद लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में कुल 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 2500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। कार्रवाई में कुल 6 मामला मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत दर्जकर विवेचना में लिए। जब्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 2 लाख 68 हजार रुपए है।

शांति भंग करने वाले गिरफ्तार कर भेजे गये सलाखो के पीछे, आरोपीयो से लाठी, डंडे, फरसा, तलवार आदि जप्त

कन्नौद (लोकेन्द्रसिह ठाकुर) - थानाध्यक्ष  श्री तहजीब काजी से प्राप्त समाचार मे थाना कन्नौद अंतर्गत मंगलवार को सूचना मिली कि ग्राम गुडबेल में विवाद हो रहा हैं. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित पहुचने से लडाई-झगडा करने पर आमदा लोग भाग गये थे, पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई. विडियो फुटैज व अन्य संदिग्धो पर ग्राम में लठ्ठ, तलवार हथियार लेकर मारपीट पर आमादा होने वाले आरोपीगण कुंटी उर्फ शहीद पिता सेफ, इमरत पिता सेफू, सरीफ उर्फ भप्पा पिता सेफू, पीरजी पिता भागमल निवासीगण ग्राम गुडबेल को गिरफ्तार किया गया तथा उनसे लाठी / डंडे व फरसा जप्त किय गये व आरोपीगण को जेल भेजा गया। तत्काल   पुलिस कार्यवाही से ग्रामवासियो ने पुलिस की मुक्त कंठ प्रशंसा की गई ।