Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हत्या

सीमेंट पोल व फेंसिग तार से बंधा महिला का शव कुएं में मिला, कई दिनों से घर से थी गायब

  बड़वाह (निप्र) -   बलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक कुएं में महिला का शव सीमेंट के पोल और फेसिंग तार से बंधा हुआ मिला है। चैनपूरा गांव के कुएं मिला शव कई दिनो पुराना था जिसे कुंए में पानी भरने गए एक आदमी ने देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला के हाथ पर लिखे नाम से उसकी शिनाख्त 45 वर्षीय जहाबाई पति रमेश निवासी चैनपूरा के रूप में हुई है। हत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी सीएल कटारे ने बताया कि जहांबाई का शव चैनपूरा गांव से करीब 500 मीटर दूर जंगल में स्थित वन विभाग के पानी से भरे 40 फीट गहरे कुएं में शव मिला। बुधवार शाम को डिप्टी रेंजर बलवाड़ा आखिलेश पुत्र भोलु ने शव मिलने की जानकारी बलवाड़ा थाने पर दी। गुरुवार सुबह यहां ग्रामीणों की सहायता से महिला की लाश को बड़वाह के गोताखोरों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया। पति से तलाक के बाद मायके में रहती थी। बड़वाह सिविल अस्पताल आए भाई छोगालाल ने बताया कि जहाबाई का विवाह पास में ही लाइनपूरा गांव के हुआ था। 15 साल पहले जहाबाई को उसके पति ने छोड़ दिया था। उसकी एक बेटी है जिसकी शादी ...

माकड़ोन में हत्याकांड...खटिया पर मिली चौकीदार की लाश

 उज्जैन (निप्र) - माकड़ोन के समीप ग्राम के चौकीदार की रात में सोते समय अज्ञात बदमाश ने हत्या कर दी।गुरुवार सुबह लोगों ने जब उन्हें देखा तो उसकी लाश खटिया पर पड़ी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के गले पर चोट के निशान मिले हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि सुबह माकड़ोन क्षेत्र के ग्राम सुमराखेड़ी में चौकीदारी करने वाला रामलाल पिता जुझार सिंह उम्र 60 साल रात में गांव के खेत पर खटिया डालकर सो गया था। इस दौरान देर रात अज्ञात बदमाश ने उसकी हत्या कर दी। सुबह लोगों ने देखा तो उसकी लाश खटिया पर पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटना स्थल पर एफएसएल पार्टी भी पहुंच गई थी। एफएसएल की टीम ने जांच में पाया कि मृतक के गले पर चोट के निशान हैं। इस आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया। इधर, पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं मिला है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए...

लहसुन के खेत से हार्वेस्टर निकालने की बात पर हत्या, गोली लगने से युवक की गई जान

  उज्जैन (ब्यूरो) - शहर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम रूदाहेड़ा में मीणा और राजपूत परिवार के खेत पास-पास है। दोनों के खेत में जाने का रास्ता भी एक ही है। गुरुवार शाम चार बजे के लगभग राजाराम मीणा के खेत से गेहूं कटाई के लिये हार्वेस्टर मशीन आई थी। हार्वेस्टर निकलते समय अचानक अनियंत्रित हुई और पहिया राजपूत परिवार के खेत में चला गया। जहां राजपूत परिवार के खेत में फैली पड़ी लहसुन पर हार्वेस्टर मशीन का पहिया चढ़ गया। बस इतनी सी बात पर राजपूत समाज के लोगों ने विवाद करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बड़ा की मोकम सिंह, उसका भाई अर्जुन सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र, महेन्द्र और लाखन ने मीणा परिवार के मुकुट पिता भैरूलाल मीणा और उसका भतीजा प्रवीण पिता सुरेश मीणा के साथ पहले मारपीट की और बाद में मोकम सिंह ने बंदूक निकालकर गोली चला दी। गोली प्रवीण की गर्दन पर लगी, वहीं उसका चाचा हमले में घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गये। इस दौरान मोकम सिंह और उसके भाई ग्रामीणों को आता देख भाग निकले। गोली लगने पर घायल प्रवीण और मुकुट को निजी वाहन से जि...

पिता के खेत में पड़ा मिला बेटी का शव, रखवाली करने के नाम से घर से निकली थी

     धार (ब्यूरो) -   एक युवती की लाश खेत में मिली है। मृतिका घर से खेत में रखवानी करने के नाम से निकली थी लेकिन जब उसे घरवालों ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद छोटा भाई खेत पहुंचा और उसकी लाश देखकर उसने परिजनों को इसकी सूचना दी। युवती का शव उसके पिता के खेत में पड़ा मिला। दरअसल धार के नौगांव थाना क्षेत्र के पिपलखेडा में खेत में एक युवती की लाश पड़ी हुई मिली। युवती का छोटा भाई जब खेत पर पहुंचा तो उसने खून से लथपथ अपनी बहन का शव पड़े देखा। सूचना मिलने के बाद नौगांव पुलिस की टीम और साइबर ब्रांच पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद नौगांव पुलिस के साथ जांच शुरु कर दी है। पंचनामा बनाने के बाद शव को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि मृतिका के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, साथ ही मुंह के आसपास भी किसी अज्ञात हथियार से हमला किया गया है। गुरुवार को पीएम के बाद पुलिस को चोट को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतक ममता के पति का पहले ...

नागदा में बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

नागदा/उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - बजरंग दल नेता राकू चौधरी की तरुण शर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात बुधवार दोपहर 1 बजे की है। हत्या के बाद पूरे शहर में तनाव फैल गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ भी हुई। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपित तरुण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर राकू चौधरी महिदपुर रोड गीताश्री गार्डन के सामने अपने आफिस में बैठे थे। इसी दौरान हमलावर आया और चौधरी को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चौधरी को मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में हत्याकांड की खबर पूरे शहर में फैल गई। कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें तक बंद कर दी। विवाद या और कुछ पुलिस हत्याकांड को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। राकू चौधरी प्रापर्टी संबंधित कार्य भी करते थे। इसके अलावा दो साल पहले चाकूबाजी के एक घटना में गवाह भी थे।  पहले भी हो चुकी वारदात नागदा जंक्शन संवेदनशील शहर की गिनती में आता है। यहां कुछ वर्ष पूर्व हिंदूवादी संगठन के बड़े नेता भेरूलाल टांक को भी गोली मार दी गई थी। हा...

ब्याजखोरी की कमाई मे अपना हिस्सा मांगने पर कर दी महिला पार्टनर की हत्या, पुलिस का खुलासा

देवास (निप्र) -  ब्याजख़ोरी के मामले में एक महिला को उसी के साथ ही परिवार के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। यह दोनों साथी ब्याज पर पैसे दिया करते थे। इस बार वहीं के रहने वाले जगदीश बैरागी नामक व्यक्ति को पैसे दे रखे थे जिसके 1 लाख 30 हजार रूपये ब्याज सहित कुल रुपये हो गए थे । उससे पैसे लेने की होड़ में इन दोनों साथियों में विवाद हो गया। जिसके बाद एक ब्याज खोर दोस्त ने नियत खराब होने पर दूसरे ब्याज पर दोस्तों की जान ले ली। दिनांक 18 अक्टूबर को थाना बागली पुलिस को सूचना मिली थी कि अज्ञात महिला का शव नेमावर रोड चोपड़ा में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है । उसके बाद पूरे मामले की छानबीन की गई। उस महिला का पीएम करने के बाद पता चला कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई है। अज्ञात महिला का नाम सावित्री बाई पति रामचरण पाटीदार उम्र 65 वर्ष जो कि हनुमान मंदिर के पास नेमावर रोड पर निवास करती थी उसके रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर सावित्रीबाई के साथी सिद्धेश्वर उपाध्याय को पकड़ा और उससे बारीकी से पूछताछ की। पूरे मामले में पुलिस को जगदीश बैरागी की लीड मिली। जिसने ...

बाजार से लौट रहे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक लूट ले गए आरोपी

  जबलपुर (ब्यूरो) -   जबलपुर में धनतेरस की खरीददारी करके घर लौट रहे बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक सुरेश बर्मन सिहोरा नगर मंडल अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष थे. वो 50 साल के थे. हत्यारे उनकी बाइक और मोबाइल फोन छीनकर भाग गए लेकिन पर्स में रखे पैसों को हाथ भी नहीं लगाया. इसलिए फिलहाल ये पहेली बनी हुई है कि हत्या  लूट की नीयत से की गयी या किसी पुरानी रंजिश में.  सिहोरा के खितौला में सुरेश बर्मन की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वो धनतेरस की खरीददारी करके अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. गोली बर्मन के सिर के आर पार हो गयी और वो वहीं ढेर हो गए. ये हत्या ऐसे समय की गयी जब शहर में दीपावली के कारण पुलिस का कड़ा पहरा है. बाइक और मोबाइल फोन ले गए हत्यारे सुरेश बर्मन बीच सड़क पर निढाल होकर गिर पड़े. वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच की तो उनका मोबाइल फोन और बाइक नहीं मिले लेकिन जेब में पर्स मिला जिसमें 4 हजार रुपये रखे मिले. पुलिस के लिए पहेली सुरेश बर्मन की घर पर...

बोरी में मिला 3 साल के मासूम का शव, बलि की आशंका

  खंडवा (ब्यूरो) - मूंदी नगर में 3 साल के मासूम की उसके बर्थडे के दिन ही निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार की दोपहर वह अपने घर के आसपास खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया था। घंटों तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई। रात को घर से पांच मकान छोड़कर एक सूने मकान में मासूम की उसकी लाश मिली। लाश को बोरी में बांधकर फेंका गया है। गले पर चोट के निशान हैं, हत्या गला दबाकर की गई थी। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है। बच्चे की लाश मिलने के बाद चर्चा है कि यह हत्या रंजिश के कारण या बलि देने के लिए की गई है। मौके पर पहुंचे एसपी विवेक सिंह से लेकर अन्य अफसर रातभर डेढ़ बजे तक पड़ताल में जुटे रहे। इसके बाद शव को घटना स्थल से अस्पताल ले गए। गुरुवार को पीएम कराया जाएगा। बर्थडे पर हत्या अक्षांश पुत्र श्याम कोठारे का बुधवार को बर्थडे था। वह दोपहर के समय वह घर के पास ही खेल रहा था। इसी दौरान वह लापता हो गया। पिता श्याम और परिजन ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। परिजन और मोहल्ले के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। वह कहीं नहीं मिला। रात 10 बजे मोहल्ले के कुछ लोग एक...

लापता टायर व्यापारी का शव नग्न अवस्था में मिला, 3 दिन से थे लापता

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते 3 दिनों से लापता टायर व्यापारी का सिमरोल के जंगलों में शव मिला है. व्यापारी का शव नग्न अवस्था में मिला है. व्यापारी के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिलहाल लसूड़िया पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में भी लिया है. खबर के अनुसार, टायर व्यापारी अशोक वर्मा 3 दिन पहले दुकान जाने के लिए अपने घर से निकले थे. हालांकि वह दुकान नहीं पहुंचे. जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क भी नहीं हो पाया. काफी पड़ताल करने के बाद जब व्यापारी का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस लापता व्यापारी की तलाश में जुटी थी. एएसपी राजेश रघुवंशी के अनुसार, सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सिमरोल के जंगल की खाई में शव पड़े होने की सूचना दी। शिनाख्त कि गई तो व्यापारी अशोक वर्मा का नाम सामने आया। शव देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि वह 2 से 3 दिन पुराना है। शव से डेढ़ सौ मीटर दूर व्यापारी के कपड़े मिले है। पुलिस ने मामले की जांच प...

अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या, पत्नी के प्रेमी ने ही सोते समय युवक को मारी गोली

 अवैध संबंधों का पता चलने व आए दिन झगड़ा होने से खफा था गुना (शिवकुमार उपरिंग) - म्याना क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। उसे पत्नी के प्रेमी ने गोली मार दी थी। युवक को दोनों के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था। इसके बाद दंपती के बीच विवाद होता रहता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात 17-18 अगस्त की रात की है। ग्राम गोमती खेड़ा में हरीसिंह खेत पर घर बनाकर रहता था। रात में वह घर के बाहर आंगन में सो रहा था। इसी बीच 315 बोर के कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घर के अंदर सो रही पत्नी को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामले में पुलिस को पता चला, हरीसिंह की पत्नी के म्याना के ही रहने वाले नवीन प्रजापति से संबंध थे। इस बात को लेकर हरीसिंह और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। पुलिस ने नवीन प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वह पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब सख्ती की , तो गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया, हरीसिंह की पत्नी से उसके काफी दिनों से संबंध थे। हरीसिंह की गैरमौजूदगी में वह उसके यहां आता-जाता रहत...