इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते 3 दिनों से लापता टायर व्यापारी का सिमरोल के जंगलों में शव मिला है. व्यापारी का शव नग्न अवस्था में मिला है. व्यापारी के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिलहाल लसूड़िया पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में भी लिया है. खबर के अनुसार, टायर व्यापारी अशोक वर्मा 3 दिन पहले दुकान जाने के लिए अपने घर से निकले थे. हालांकि वह दुकान नहीं पहुंचे. जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क भी नहीं हो पाया. काफी पड़ताल करने के बाद जब व्यापारी का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस लापता व्यापारी की तलाश में जुटी थी. एएसपी राजेश रघुवंशी के अनुसार, सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सिमरोल के जंगल की खाई में शव पड़े होने की सूचना दी। शिनाख्त कि गई तो व्यापारी अशोक वर्मा का नाम सामने आया। शव देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि वह 2 से 3 दिन पुराना है। शव से डेढ़ सौ मीटर दूर व्यापारी के कपड़े मिले है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो देवास नाका के पेट्रोल पंप पर CCTV में कारोबारी अपनी कार पार्किंग करते दिखे। इसके बाद वह महिला आरोपी ब्रजेश (28) और उसके पति राजकुमार चढ़ार (30) के साथ बाइक से जाते दिखे। पुलिस ने इस फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर ब्रजेश को पकड़ा।
Comments
Post a Comment