उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - इस साल महाशिवरात्रि पर महाकाल की नगरी में उज्जैन में दीपोत्सव मनेगा. महाकाल के दरबार से लेकर पूरी नगरी दीपों से जगमगाएगी. पूरे शहर में 11 लाख दीप लगाए जाएंगे. लोगों से अपील की गयी है कि वो घर की लाइट बंद रखें और 5 दीप जलाएं. महाशिवरात्रि पर महाकाल की नगरी उज्जैन भी इस बार राम की नगरी अयोध्या की तरह सजेगी. पूरा शहर दीपों की रोशनी से जगमग होगा. कुल 11 लाख दीप जलाए जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान की ख्वाहिश थी कि शिवरात्रि पर शहर को रौशन किया जाए. अयोध्या की तर्ज पर सजावट सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पर्व पर उज्जैन को अयोध्या की तर्ज पर लाखों दीपों की रोशनी से रोशन किया जाना है. ऐसा माहौल बनाना है जिसे हर कोई याद रखे. ये सभी काम पर्यटन को बढ़ावा देने और महाकाल की नगरी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं. दीपोत्सव पर्व मनाने की तैयारी जोरों पर है. मंत्री डॉ मोहन यादव के अनुसार सृष्टि की उत्पत्ति में उज्जैन का खास महत्व बताया गया है. इसलिए विक्रम उत्सव गुड़ी पड़वा पर उज्जैन का जन्म उत्सव मनाने की भी योजन...