Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आपराधिक तत्व

बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों ने पुलिस पर उठाए सवाल

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पिछले दिनों पानी के बोरिंग को लेकर हुए विवाद में अब नया मोड़ सामने आया है। क्षेत्र के लोगों ने बैनर-पोस्टर लगाकर पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। पुलिस की मानें तो रहवासियों से पुलिस संपर्क बनाए हुए है। यह मामला शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। दरअसल, मल्हारगंज थाना क्षेत्र के शांति नगर में पिछले दिनों कुछ युवकों ने दहशत फैलाने के लिए जमकर उत्पात मचाया था। वहीं पिस्तौल के साथ युवकों का एक वीडियो मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने माज खान सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। वहीं फरार चल रहे माज के खिलाफ 5000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।           डीसीपी विनोद मीणा का कहना है कि रहवासियों से लगातार पुलिस की संपर्क बनाए हुई है। साथ ही उन्हें सुरक्षा को लेकर तमाम अधिकारी के मोबाइल नंबर दिया गया है। समय-समय पर पुलिस वहां पर तमाम सुरक्षा का मापदंड सुनिश्चित करती है। रहवासियों की मानें तो कॉलोनी में पिछले दिनों हुए विवाद के कारण भय का माहौल है। महिलाएं भी बाहर निकलन...