Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अव्यवस्था की सड़क

केंद्रीय मंत्री गडकरी घोषणा के बावजूद भी टोल टैक्स बंद नहीं

 देवास (ब्यूरो) - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा करीब आठ माह पूर्व घोषणा की गई थी कि 60 किलोमीटर के दायरे में मात्र एक टोल टैक्स रहेगा। बाकी टोल तीन माह में बंद कर दिए जाएंगे, लेकिन अभी टोल टैक्स बंद नहीं किए गए हैं। दो टोल इंदौर बायपास, तीसरा बालगढ़, चौथा भौंरासा, पांचवां मक्सी रोड, छठा नवाखेड़ा, सातवां धर्मपुरी, आठवां चिंतामन गणेश और नौवा टोल घटिया में निर्माणाधीन है। 10वां टोल बांगर के पास बन रहा है। 60 किलोमीटर के दायरे में कुल मिलाकर 10 टोल हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई अपनी ही घोषणा पर अमल नहीं किया जा रहा है। सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य मोहन सिंह चंदाना ने बताया कि इंदौर के किसानों की देवास में, देवास के किसानों की उज्जैन में, उज्जैन के किसानों की जमीनें हैं। यहां खेती-किसानी के लिए किसानों का आना-जाना लगा रहता है। चंदाना ने कहा कि जब वाहन लाते समय वाहनों का आजीवन रोड टैक्स जमा करवाया जाता है तो फिर अलग से टोल टैक्स क्यों लिया जाता है। किसानों, व्यापारियों के साथ नौकरीपेशा वर्ग को भी डेली अपडाउन में टोल टैक्स का आर्थिक बोझ पड़ रहा है। चंदाना...

चपलासा-रतवाय मार्ग की हालत खस्ता, ग्रामीण और किसान आक्रोशित

  देवास (निप्र) - बारिश की अधिकता और प्रशासन की अनदेखी के चलते चपलासा से रतवाय पहुँच मार्ग वर्षो से खस्ताहाल है. ग्रामीण और किसान कई बार एसडीएम और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके है परन्तु नतीजा सिफार ही रहा. इसी मार्ग से किसान और विद्यार्थी अपने गंतव्यो को जाते है. कई ग्रामीणों के घर इसी मार्ग पर स्थित है. ऐसे हाल में यदि कोई आपातकालीन स्थिती बनती है तो पहुचना मुश्किल ही है. ग्रामीणों ने कई बार सोशल मिडिया के माध्यम से स्थानीय विधायक शर्मा से इस मार्ग के निर्माण के लिए निवेदन किया है परन्तु जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लगी. बहरहाल ग्रामीण इसी कीचड़ भरे मार्ग से गुजरने को मजबूर है. चक्र मिडिया जन प्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार अधिकारीयों से निवेदन करता है की ग्रामीण की इस समस्या पर ध्यान दे कर मार्ग के निर्माण अथवा मरम्मत के लिए प्रयास करे  

धन तलाब घाट पर सडक बनी मौत का कुआं

कन्नौद (चक्र डेस्क) - इन्दौर बेतूल हाईवे पर धन तलाब घाट पर मोड़ पर इस समय मौत का कुआं बन चुका है गहरा गड्ढा वाहन को चढ़ने उतरने में जरा सी असावधानी के इ लोगों की मौत का कारण बन सकती है ।इस ख़तरनाक घाट पर प‌तिदिन जाम लगता है इन गड्ढों में वाहन उतर जाता है फिर चढ़ाई नहीं चढ़ सकता जिससे वाहन वहीं खड़ा हो जाता है भारी ओव्हरलोड डंपर और भारी ट्राले उतरते चढ़ते समय गड्डो में फस रहे हैं जिससे रोड जाम हो जाता है जो घंटों तक जे सी बी या केन आने तक रोड जाम रहता है अनेक वाहन  के एक्शल टूट रहे हैं जो सुधरने तक रोड जाम रखते हैं जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।