देवास (निप्र) - बारिश की अधिकता और प्रशासन की अनदेखी के चलते चपलासा से रतवाय पहुँच मार्ग वर्षो से खस्ताहाल है. ग्रामीण और किसान कई बार एसडीएम और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके है परन्तु नतीजा सिफार ही रहा. इसी मार्ग से किसान और विद्यार्थी अपने गंतव्यो को जाते है. कई ग्रामीणों के घर इसी मार्ग पर स्थित है. ऐसे हाल में यदि कोई आपातकालीन स्थिती बनती है तो पहुचना मुश्किल ही है. ग्रामीणों ने कई बार सोशल मिडिया के माध्यम से स्थानीय विधायक शर्मा से इस मार्ग के निर्माण के लिए निवेदन किया है परन्तु जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लगी. बहरहाल ग्रामीण इसी कीचड़ भरे मार्ग से गुजरने को मजबूर है. चक्र मिडिया जन प्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार अधिकारीयों से निवेदन करता है की ग्रामीण की इस समस्या पर ध्यान दे कर मार्ग के निर्माण अथवा मरम्मत के लिए प्रयास करे
Comments
Post a Comment