Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शिकायत

साहब ! कब और कैसे मिलेगी रहवासियों को मूलभूत सुविधा, नर्मदा धाम कालोनी के रहवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 कॉलोनोनाइजर द्वारा अभी तक पंचायत में नही की कालोनी हस्तांतरित   बड़वाह (निप्र) - नर्मदा रोड स्थित सार्वजनिक नाले को जमीन मालिक द्वारा मलबा डलवाकर बंद करने की शिकायत विगत कुछ दिनो पहले ही हुई थी। इस शिकायत पर तहसीलदार शिवराम कनासे ने नर्मदा रोड़ पर नाला खुलवाने की कार्यवाही की थी। लेकिन इस दौरान जमीन मालिक साहू और नर्मदा धाम कालोनीवासियों के बीच कालोनी में असुविधा को लेकर तीखी बहस भी हुई थी। इसके बाद नर्मदा धाम कॉलोनी के रहवासी मंगलवार को एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुँच गए। जहां उन्होंने कॉलोनी के रहवासियों की समस्या का निराकरण ना करने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की धमकी दी हैं। इसके साथ ही जिम्मेदारों पर नए कानून के तहत कार्यवाही की मांग की हैं। रहवासियों ने ज्ञापन में बताया कि हम 20 से 25 सालो से कॉलोनी में निवासरत है। मगर कालोनी मालिको ने रहवासियो को आज तक उनकी मूलभूत सुविधाएं जैसे ड्रेनेज लाइन, पीने के पानी के लिए पानी की टंकी निर्माण, कॉलोनी में सीसी रोड़, स्ट्रीट लाइट जैसी अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है। कोलोनीवासियों ने बताया की हमारी कालोनी नर्मदा नदी से क...