साहब ! कब और कैसे मिलेगी रहवासियों को मूलभूत सुविधा, नर्मदा धाम कालोनी के रहवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कॉलोनोनाइजर द्वारा अभी तक पंचायत में नही की कालोनी हस्तांतरित
बड़वाह (निप्र) - नर्मदा रोड स्थित सार्वजनिक नाले को जमीन मालिक द्वारा मलबा डलवाकर बंद करने की शिकायत विगत कुछ दिनो पहले ही हुई थी। इस शिकायत पर तहसीलदार शिवराम कनासे ने नर्मदा रोड़ पर नाला खुलवाने की कार्यवाही की थी। लेकिन इस दौरान जमीन मालिक साहू और नर्मदा धाम कालोनीवासियों के बीच कालोनी में असुविधा को लेकर तीखी बहस भी हुई थी। इसके बाद नर्मदा धाम कॉलोनी के रहवासी मंगलवार को एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुँच गए। जहां उन्होंने कॉलोनी के रहवासियों की समस्या का निराकरण ना करने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की धमकी दी हैं। इसके साथ ही जिम्मेदारों पर नए कानून के तहत कार्यवाही की मांग की हैं। रहवासियों ने ज्ञापन में बताया कि हम 20 से 25 सालो से कॉलोनी में निवासरत है। मगर कालोनी मालिको ने रहवासियो को आज तक उनकी मूलभूत सुविधाएं जैसे ड्रेनेज लाइन, पीने के पानी के लिए पानी की टंकी निर्माण, कॉलोनी में सीसी रोड़, स्ट्रीट लाइट जैसी अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है। कोलोनीवासियों ने बताया की हमारी कालोनी नर्मदा नदी से कुछ दूरी पर ही है, लेकिन कॉलोनी में अभी तक पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं की गई । जबकि स्ट्रेट लाइट, सीसी रोड़, जैसी अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
कॉलोनी में बना नाला भी कोलोनॉइजर द्वारा बंद कराकर उस पर भी अतिक्रमण कर लिया हैं। जिसको लेकर सरपंच को भी इसकी शिकायत की गई ।लेकिन सरपंच का कहना हैं की आपकी कॉलोनी हमारी पंचायत में कॉलोनोनाइजर द्वारा अभी तक हस्तांतरित नहीं की हैं। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा भी कॉलोनी में कोई विकास कार्य करने के दिशा निर्देश नहीं दिए हैं। जिसकी वजह से कॉलोनी में गंदगी पसरी रहती हैं।जिसकी किसी के द्वारा सफाई नहीं की जाती है, इसी कारण से बच्चे भी आए दिन इस गंदगी की वजह से बीमार होते रहते हैं। कॉलोनी में अधिकांश जगहों पर बड़ी बड़ी झाड़ियों हो रही हैं । जिसमें आए दिन सांप, बिच्छू एवं जानवरों के निकलने का डर बना रहता हैं। नाली एवं रोड़ की व्यवस्था नहीं होने के चलते घर से निकलने वाला ड्रेनेज का पानी अन्य घरों के सामने जमा हो रहा हैं। इन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए नहीं तो लोकसभा चुनाव का पूर्णतः बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान जितेंद्र सेते, विकास, रामकरण मंडलोई, आरती शर्मा, संतोष राजौरे, राजेश, कुलदीप, गणेश, सरला खेड़े के साथ अन्य कॉलोनीवासी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment