बलवाड़ा (राजेश यादव) - मिली जानकारी के अनुसार बलवाड़ा बागोद फाटा निवासी गोपाल बोरासी 15 दिन पूर्व अपने घर से बिना बताए कहीं लापता हुआ था जिसकी गुमशुदगी बलवाड़ा थाने पर भी दर्ज थी. परिजनो के द्वारा उसे जगह जगह तलाश किया पर उन्हे नाकामयाबी हासील हुई । मंगलवार की शाम को जंगली कुत्ते ने नर कंकाल का सीर अपने मुंह में पकड़कर लाया उसे रेलवे स्टेशन पर पटक दिया उसे रेलवे के गनमेन द्वारा देखा गया उन्होंने जिसकी स्टेशन मास्टर को दी स्टेशन मास्टर द्वारा सुचना तुरंत महु मे वरिष्ठ आधिकारिक को दी गई तो महु से जीआरपीएफ रेलवे पुलिस द्वारा आ कर नर खोपडी को जांच के लिए महु लेकर गये जैसे ही यह खबर गुम हुये गोपाल के परिवार वालो को लगी तो उन्होंने बुधवार की सुबह रेलवे स्टेशन के सामने की झाड़ियों में तलाश किया तो झाडीयो मे बिना खोपडी का नर कंकाल देखा गया उसके कपड़ों से एवं चप्पलों से गुमशुदा हुए 80 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल बोरासी के रूप में परिजनों द्वारा सुचना थाने पर दी गई थाना प्रभारी शंकर सिह मुजाल्दे व ए एस आई अब्दुल वहीद शाह टीम के साथ घटना स्थल पहुच कर मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर फॉरेंसिंग ज...