भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के सांसदों की फर्जी नोटशीट-लैटरहेड का इस्तेमाल कर शासकीय कर्मचारियों के ट्रांसफर की अनुशंसा करने वाले दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित राजगढ़ से सांसद रोडमल नागर का प्रतिनिधि है। उसने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद रोडमल नागर, सांसद उदय प्रताप सिंह की फर्जी नोटशीट बनाकर पांच सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर की सिफारिश की थी। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ के मुताबिक लालसिंह राजपूत निवासी वीरा गांव, शाजापुर व कमल कुमार प्रजापति निवासी कुम्हार मोहल्ला मोहन बड़ोदिया, शाजापुर को गिरफ्तार किया है। लालसिंह राजपूत सांसद रोडमल नागर का प्रतिनिधि है। उसकी पत्नी सरपंच है। जबकि दूसरा आरोपित कमल कम्प्यूटर ऑपरेटर है। आरोपितों ने प्रदेश के चार सांसदों की फर्जी नोटशीट बनाकर पांच शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले की अनुशंसा की थी। इनमें तीन अधिकारी शिक्षा विभाग के हैं, जबकि दो राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। लालसिंह ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि सांसद का प्रतिनिधि होने की वजह से वॉट्सएप में सांसदों ...