साप्ताहिक चलता चक्र की वन विभाग के कारनामों की रिपोर्ट खातेगांव (निप्र) - खातेगांव सब रेंज के अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में नवीन भवन निर्माण हो रहा है 99% भवनों मैं सागौन के दरवाजे,चौखट लग रही है जिसमें 99% न ई लकड़ी लगती है पर वन अधिकारी ने एक भवन के भी मालिक से नये भवन मैं लग रही लकड़ी का सत्यापन नहीं कराया है यह लकड़ी आसमान से टपक रही है क्या?इतना ही नहीं जंगल क्षैत्र के देहाती गांव मैं जहां वन विभाग की चौकी बनी हुई है वन कर्मचारियों के साथ वन विभाग की सब रेंजर और इनके बरिष्ट अधिकारी का जाना आना अगर वन देखने गये हो तो वना रहता होगा इन चौकी कै सौ मीटर की रेंज में ही आपको नये सागौन वृक्षों की चौखट भारी पटियो के दरवाजे देखने को मिल सकते हैं क्या वन रेंज अधिकारी को पत्र कार को ले जाकर सत्यापन कराना होगा ? नये भवनों में आप जिम्मेदार अधिकारी हो कितने भवनों की खातेगांव डियूटी ज्वाइन करने से आज तक जांच कर कागजों पर रेकार्ड्स बनाया है ज़बाब देना चाहिए ।अभी तो मकानों में लगी बहूकिमती सांगवान की बात है आगे आपकी सब रेंज में कितने लायसेंस सुधा फर्नीचर व्यापारी हैं और उनके पास रेकारड में कितने घ...