कन्नौद (डेस्क) - जी हां! हम बता रहे है इन्दौर बेतूल हाईवे सडक मार्ग की जहां पर हर क्षण मौत का खौफनाक डर बना रहता है। कब कौन सा भारी वाहन आपका काम तमाम कर दे। इस मार्ग पर अंध गति पर आज तक कोई भी लगाम नही लगा सका है। नोट की खनक के आगे इंसान की कोइ कीमत नही है। कही पर आरटीओ, पुलिस खडी मिल जाए तो खिडकी से हाथ बढाकर लक्ष्मीजी निकालकर विंदास निकल जानाआपसे यह कानून के सिपाहसालार यह भी नही पूछेंगे की आपके पास लायसेंस है या नही? चालक शराब पीया है या नही? उम्र क्या है? वाहन मे हेड लाइट कितने है? इसके बाद मोबाइल कान से हटता नही इन तमाम मसले पर कभी भी इस यमराज सडक पर जांचने परखने की जरूरत नही समझा जाता है यही कारण हर दिन किसी न किसी घर का चिराग असमय मौत का ग्रास बन रहा है। कभी कभी तो समूचा परिवार ही शिकार हो जाता है। हाल ही पिछले सप्ताह संदलपुर, ननासा,कलवार घाट धनतलाव घाट मे हुए हादसे इसके उदाहरण है। जब भी दुर्घटना होती है जनमानस मे गुस्से का ज्वाला फूटता है सडक जाम होती है जिम्मेदार अधिकारीगण अश्वासन मंत्री वनकर आम जनमानस को समझा जाते है। जबकि घटना क...