Skip to main content

Posts

Showing posts with the label खण्डवा

7 दिन में 15 लोगों ने ही की हेलीकॉप्टर यात्रा, 7 किलोमीटर घुमाने का किराया 5 हजार

खण्डवा (निप्र) - पर्यटन स्थल हनुवंतिया पर जल महोत्सव के दौरान पर्यटक अब हेलीकॉप्टर यात्रा नहीं कर सकेंगे। वजह 7 दिन में सिर्फ 15 लोगों ने जॉय राइड के लिए आए। कई लोग किराया अधिक होने से दूर रहे। इसलिए, निजी कंपनी ने घाटा होने पर हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी। इधर, बता दें कि पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर खंडवा की प्रभारी मंत्री हैं, बावजूद घाटे को देखते हुए पर्यटन स्थल पर सुविधाए बंद कर दी गईं। हनुवंतिया में जल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा की थी कि यहां हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू करेंगे, ताकि पर्यटक लोग हनुवंतिया का नजारा देख सकें। पर्यटन विकास निगम व शाश्वत एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने 16 दिसंबर से जॉय राइड सुविधा शुरू कर दी, लेकिन काफी महंगा होने से 7 दिनों में 15 लोगों ने ही हेलीकॉप्टर की यात्रा की। जबकि टीकमगढ़ जिले के ओरछा में हेलीकॉप्टर यात्रा के 3 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। देरी से आया हेलीकॉप्टर, जल्दी हो गया विदा हनुवंतिया में चल रहे छठवें जल महोत्सव के दौरान पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू से ही निर्धारित समय से देरी...

30 तारीख शनि की छाया किस पर पड़ेंगी, किसको मिलेगा प्रसाद

चक्र डेस्क (राकेश चौकसे) - उपचुनाव का महासमर, लोकतंत्र के सबसे बड़े मन्दिर का प्रवेश द्वार खोलेगा, लोकतंत्र के हवन कुंड में मतो की आहुति शनिवार को डाली जाएगी, शनिवार  भगवान शनि का यह दिन भाजपा प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटिल पर अपनी छाया रखता,या निमाड़ की सत्ता का सुख भोगने में लालायित कांग्रेस के श्री राजनारायण सिंह पुरनी को आशीष प्रदान करता है देखना पड़ेंगा।निमाड़ की राजनीति में नए युग का सूत्रपात हो गया है, आज की तारीख में दोनो राजनीतिक दलों के पास धनात्मक कुछ है तो वह है बैठक व्यवस्था और जाजम जिस पर बैठने से नेता कभी कतराते थे,आज अपने हाथो से जाजम बिछाते नजर आ रहे है और बैठकर नई रचना बना भी रहे है। शनि का मंगल अनिष्ट नही करे तो, मंगलकारी परिणाम सामने आ सकते है, किन्तु विघ्नसंतोषी  कार्यकर्ता (भैरव)बनकर  आसानी से पीछा छोड़ने वाले नही है,यहाँ यह समझने वाली बात है इस चुनाव में पार्टी से ज्यादा क्षेत्रीयता हावी दिखाई दे रही है। नेताओ के लच्छेदार भाषण आम मतदाताओ को कितना प्रभावित करते है आज गर्त में है। “  कर्म जिसके अच्छे, किस्मत उसकी दासी है नियत जिसकी साफ घर...

चर्चा चुनावी चौपाल की : किसकी चलेगी रणनीति और कौन बनेगा अगला सांसद

लोकसभा के उपचुनाव, भारतीय जनता पार्टी के सांसद के लंबे प्रवास के लिए निकलने से रिक्त इस सीट पर आगामी तीस तारीख को मतदान होना है। ओर साल के अंतिम माह से पूर्व 2 नवंबर को नया मुखिया मिलना है। लोकतंत्र के हवन कुंड में कितनी आहुतियां डलती है, अभी कह पाना मुश्किल है पर चुनाव आयोग पूरी संजीदगी से चुनाव करवाने और मतदान करवाने के लिए मेहनत कर रहा है इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता। चक्र डेस्क (राकेश चौकसे की कलम से) - राजनेतिक हल्को में चल रही चर्चा के अनुसार इस उप चुनाव में किसकी चली कह पाना और लिख पाना मुश्किल है। क्योंकि शिवराज सिंह चौहान मुखिया मध्यप्रदेश की अपनी पसंद थी, खंडवा ! वाले का का अपना खुद का केडर और हिंदूवादी छबि समीकरण कुछ अलग बता रही थीं। माननीया जी को हाई कमान का आशीर्वाद मिला हुआ था तो पश्चिम निमाड़ के अपने इरादे कुछ और ही थे। यह सभी ओर इनके समर्थक प्रतिदिन मंगल गीत गा रहे थे, पर ऐन वक्त पर जो नाम सामने आया उससे कयास लगाने वाले दबी जुबान काना फूसी कर रहे थे आखिर इस उपचुनाव में चली किसकी! आकलन वाले सभी उम्मीदवार हाशिए पर नजर आ रहे थे। भारतीय जनता पार्टी ने जि...

खंडवा में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशीयों ने दाखिल किया नामांकन, मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा रहे मौजूद

खंडवा (ब्यूरो) - भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन फार्म दाखिल किया, कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह को नामांकन दाखिल करने में करीब आधे घंटे से भी अधिक समय लगा जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ आए उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल ने 3 मिनट में ही नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा के उम्मीदवार ने नामांकन फार्म दाखिल करने से पहले श्रीदादाजी दरबार में समाधि पर मत्था टेका। प्रदेश अध्यक्ष व्ही डी शर्मा पूरे समय उनके साथ मौजूद रहे। कांग्रेस से लोकसभा उपचुनाव उम्मीदवार ठाकुर राज नारायण सिंह गुरुवार दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद अरुण यादव, विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, झूमा सोलंकी, डाक्टर मुनीष मिश्रा और मुकेश नागोरी मौजूद रहे।  कलेक्ट्रेट में प्रवेश करते ही पुलिस द्वारा रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में उम्मीदवार के साथ केवल एक व्यक्ति को जाने की अनुमति दी गई। झूमा सोलंकी द्वारा डमी फार्म भरा गया। करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक नामांकन फार्म जमा करने की प...