भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांग को लेकर हड़ताल की राह पर है। जूडा ने मासिक स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग की है। इसे लेकर आज 11 मार्च को जूडा काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। 11 मार्च यानी आज मांगें नहीं मांगी गई तो जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जाने का कड़ा फैसला ले सकते हैं। वहीं अगर ऐसा हुआ तो मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि एसोसिएशन ने हड़ताल का अभी कोई फैसला नहीं लिया है। दरअसल पिछले एक साल से स्टाइपेंड में बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में जूनियर डॉक्टरों ने एक लाख रुपये मासिक स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही सालाना वृद्धि का रुका हुआ काम पूरा करने की मांग भी की है। जूनियर डॉक्टरों की मांग मासिक स्टाइपेंड 1 लाख प्रति माह हो व सालाना वेतन वृद्धि का रुका काम पूरा हो. मध्यप्रदेश के सभी जूनियर डॉक्टरों को 5 साल का स्वास्थ्य बीमा मिले मध्यप्रदेश में चिकित्सा से शिक्षा की फीस बाकी राज्यों की तरह ही 10 से 15 हजार की जाए व यूनिवर्सिटी की फीस कम हो मध्यप्रदेश से रूरल सर्विस बॉन्ड...