साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट कन्नौद (चक्र डेस्क) - यह राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की कहानी हमारे क्षैत्र की ही नहीं समूचे प्रदेश की है. जहां आज भी एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी लोगों के घरों पर ध्वज लगे हैं। मजेदार बात राष्ट्रीय और राज्य मार्ग पर लगे हैं जहां से जिम्मेदार अधिकारी हर समय निकलते हैं पर लगता है इनकी आंखों पर काली पट्टी बंधी हुई है जो हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता अच्छा लगता है। सतबास मार्ग जेल के पास तीन मकानों पर आज भी लगे होने का उदाहरण है । यह एक गांव की नहीं हर गांव में देखने को मिल सकती है। ध्वज तो ऐसे बांटे नेताओं ने जैसे चने बांट रहे हो। यही राज नेता कल इसी मार्ग से नगर पंचायत सतबास के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पार्षद को स्पंज दिलाने जायेंगे इनके पीछे सरकारी नुमाइंदों का काफिला होगा देखना यह है कि इस राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान पर इनका ध्यान जाता है या नहीं ?