Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मध्यान्न भोजन

गर्मी की छुट्टियों में भी वितरित हो रहा मिड डे मील भोजन, केंद्र सरकार ने पकड़ी गड़बड़ी, दिए जाँच के निर्देश

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। स्कूलों में 1 मई से लेकर 15 जून 2024 तक छुट्टियां हैं। ऐसे में बच्चों के स्कूल ना जाने पर प्रदेश के 23 जिलों में मिड डे मील यानी मध्यान्ह भोजन बांटा जा रहा है, जोकि लगातार पोर्टल पर अपलोड हो रहा है। मिड डे मील में हो रही गड़बड़ी को केंद्र सरकार की तरफ से पकड़ा गया है। वहीं, मध्य प्रदेश की सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिले के कलेक्टर को पत्र भेजकर जांच करने की बात कही गई है। एमपी की सरकारी स्कूलों में मिड डे मील भोजन में हो रही गड़बड़ी को लेकर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के राज्य समन्वयक ने खुलासा करते हुए जिला पंचायत सीईओ को 16 मई को पत्र लिखा गया, जिसमें कहा गया है कि 1 मई से 15 जून 2024 तक गर्मियों की छुट्टी हो गई है। इस दौरान पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मिड डे मील का वितरण नहीं किया जाना है, फिर भी पोर्टल पर लगातार अपलोड किया जा रहा है। आपको बता दें पीएम पोषण शक्ति निर्माण के कार्यक्रम के ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल के जरि...

अब बायोगैस (गोबर गैस) पर पकेगा मध्यान्न भोजन, स्वच्छ भारत मिशन में वर्ष 2021-22 में 9500 बायोगैस संयंत्र लगाने का लक्ष्य

खरगोन (पंकज ठाकुर) - मध्याह्न भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 200 से अधिक विद्यार्थियों का मध्यान्ह भोजन बायोगैस पर तैयार होगा। स्कूलों में संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। खाना पकाने के पारंपरिक ईंधनों पर निर्भरता कम करने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन में वर्ष 2021-22 में 9500 बायोगैस संयंत्र लगाने का लक्ष्य मिला है। जरुरत व मांग आने पर अगले चरण में सामुदायिक, व व्यक्तिगत बायोगैस संयंत्र भी स्थापित किए जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण में स्वच्छता पर काम हो रहा है। खाना पकाने के लिए रसोई को भी स्वच्छ एवं धुआं-रहित बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बॉयो एग्रो रिसोर्सेस (गोबर धन) परियोजना में बायोगैस संयंत्र निर्माण किया जा रहा है। कोविड के दौरान विद्यालय बंद थे इसलिए हर जिले में कम से कम एक गोशाला में तथा 5 से 10 घरों के बीच 20-25 सामूहिक बायोगैस संयंत्र लगाए जाएंगे। ऐसे होगी प्रक्रिया बॉयोगैस संयंत्रों को बढ़ावा देने के लिए जन-भागीदारी व सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें ऊर्जा विकास निगम व एमपी एग्...