Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पठान

शाहरुख खान के विरोध में जबलपुर में बवाल, रोकनी पड़ी फिल्म की शूटिंग

जबलपुर (ब्यूरो) - फिल्म पठान में फिल्माए गए गीत को लेकर पूरे देश में खासा बवाल खड़ा हो गया है. ऐसी स्थिति में अब फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग करने जबलपुर पहुंचे तो हिंदूवादी संगठन आग बबूला हो उठे हैं. विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट के पंचवटी घाट के पास फिल्म शाहरुख खान की अगली फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग चल रही थी. बाहर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. बात इतनी बढ़ी कि फिल्म की शूटिंग रोकना पड़ी. फिल्म पठान में आपत्तिजनक गाने और सीन से भड़के प्रदर्शनकारियों ने फिल्म की शूटिंग का जमकर विरोध किया. तत्काल शूटिंग बंद किए जाने की मांग की. भगवा और काले झंडों से लैस होकर आए कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक नारेबाजी की और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और निर्माता-निर्देशक को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया कार्यकर्ताओं के उग्र तेवरों को देखते हुए पुलिस बल मुस्तैद कर दिया गया.इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की के भी हालात बने. पहले तो प्रदर्शनकारियों ने फिल्म की शूटिंग रोकने के लिए 10 मिनट की मोह...