जबलपुर (ब्यूरो) - फिल्म पठान में फिल्माए गए गीत को लेकर पूरे देश में खासा बवाल खड़ा हो गया है. ऐसी स्थिति में अब फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग करने जबलपुर पहुंचे तो हिंदूवादी संगठन आग बबूला हो उठे हैं. विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट के पंचवटी घाट के पास फिल्म शाहरुख खान की अगली फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग चल रही थी. बाहर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. बात इतनी बढ़ी कि फिल्म की शूटिंग रोकना पड़ी. फिल्म पठान में आपत्तिजनक गाने और सीन से भड़के प्रदर्शनकारियों ने फिल्म की शूटिंग का जमकर विरोध किया. तत्काल शूटिंग बंद किए जाने की मांग की. भगवा और काले झंडों से लैस होकर आए कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक नारेबाजी की और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और निर्माता-निर्देशक को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया कार्यकर्ताओं के उग्र तेवरों को देखते हुए पुलिस बल मुस्तैद कर दिया गया.इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की के भी हालात बने. पहले तो प्रदर्शनकारियों ने फिल्म की शूटिंग रोकने के लिए 10 मिनट की मोहलत दे लेकिन तय मियाद के बाद भी जब फिल्म की शूटिंग चलती रही तो प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भड़क गया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग बंद करने की पुरजोर आवाज उठाई. हिंदूवादी संगठनों के नेताओं का कहना है कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म में भगवा रंग को लेकर अमर्यादित और आपत्तिजनक फिल्मांकन किया है. जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिंदू संस्कृति पर इस तरह से हमला करने वालों को मां नर्मदा के तट पर शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने फिल्म शूटिंग स्थल के आसपास गौमूत्र का छिड़काव करते हुए इस क्षेत्र के शुद्धिकरण का दावा किया है.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment