खंडवा-अकोला सेक्शन के काम की गुणवत्ता पर सवाल खंडवा (ब्यूरो) - खंडवा-अकोला सेक्शन में टाकल और गुड़ीखेड़ा स्टेशन के बीच पिपलौद-खास के पास ब्रॉडगेज का हिस्सा धंसने से रेलवे लाइन आड़ी हो गई। निर्माण के दौरान बिना किसी बारिश और तूफान के रिटेनिंग वॉल टूटने और ट्रैक के धंसने की घटना हुई। बंद रेलवे ट्रैक होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि ट्रैक से कुछ देर पहले ही नई रेल लाइन लेकर मालगाड़ी गुजरी थी। यदि उस दौरान ट्रैक धंसता हो बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, ट्रैक के किनारे बनी कांंक्रीट की दीवार में सरिया न होना निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। नई रेल लाइन निर्माण के दौरान लगभग 500 से 700 मीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं 2.5 किमी रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचने का अनुमान है। इससे लगभग 10 करोड़ रुपए की राशि की रेलवे को हानि हुई है। गौरतलब है कि साउथ सेंट्रल रेलवे नांदेड मंडल खंडवा-अकोला के बीच ब्रॉडगेज कन्वर्जन का काम कर रहा है। रेलवे ने ट्रैक निर्माण के लिए सूर्य नारायण रेड्डी कंपनी को ठेका दिया है। कंपनी पांच साल से ट्रैक का निर्माण कर रही है। रेलवे ट्रैक निर्माण के दौरान पह...