रेलवे स्टेशन का 2023 से बदलेगा स्वरूप, नए ब्रिज में लिफ्ट लगेगी व बढ़ेगी लंबाई और मालगोदाम हटकर प्रवेश द्वार बनेगा
हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन का अवतार नए साल से बदल जाएगा मॉडल रेलवे स्टेशन की सुविधा को अब पंख लगेंगे करीब 6 करोड़ ₹ से स्टेशन का हुलिया बदलने का काम शुरू हो चला है जिसमे नया फ्रूट ओवर ब्रिज बनेगा जिसमे लिफ्ट भी लगेगी और रैम्प भी बनेगा जो 2 करोड़ ₹ खर्च कर बनना शुरू होगा वही मालगोदाम अन्य जगह शिफ्ट होकर वहां नया प्रवेश द्वार बनेगा ! रेलवे विभाग के डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट को साझा किया जिसका काम 2023 तक बनकर पूर्ण हो जाएगा साथ ही आरओबी के लिए डबल फाटक गेट क्रमांक 204 के लिए रेलवे ने अपनी और से एनओसी जारी कर जिला प्रसाशन को दे दी है अब राज्य स्तर से ही लोकन निर्माण विभाग के सेतु निर्माण शाखा इस पर आगामी कार्य कर सकती है !
6 करोड़ से होंगे विकास कार्य
मॉडल रेलवे स्टेशन के अब दिन फिरेंगे। मार्च 2023 तक 6 करोड़ रुपए से आधुनिक कंट्रोल पैनल (इलेक्ट्रॉनिक इंटर लाकिंग सिस्टम) लगेगा। इसके लिए वाहन पार्किंग के बाजू में भवन का निर्माण चल रहा है। इसी के साथ प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई बढ़ेगी। इससे इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज होगा। मालगोदाम के सामने से नया प्रवेश द्वार भी बनेगा। माल गोदाम चारखेड़ा एंड की दूसरी ओर शिफ्ट होगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर मार्च तक काम पूरा होना है। ठेकेदार से दिन के अलावा आज से ही रात में भी निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। विशेष ट्रेन से हरदा आए डीआरएम ने प्लेट फार्म नंबर एक का निरीक्षण किया !
Comments
Post a Comment