Skip to main content

Posts

Showing posts with the label उज्जैन

भ्रष्टाचार का नेक्स्ट लेवल : कागजों में बनाई सड़क और उसका मेंटेनेंस भी

उज्जैन (निप्र) - भ्रष्टाचार का नेक्स्ट लेवल सामने आया है। यहां अधिकारियों ने कागजों पर 2 करोड रुपए की सड़क बना दी और अब इसका मेंटेनेंस भी कर रहे हैं। मेंटेनेंस पर अब तक 75 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। यह धनराशि अभी और बढ़ेगी क्योंकि सरकार ने अब तक इसको भ्रष्टाचार नहीं माना है। जब तक जांच पूरी होगी तब तक इसे सड़क ही माना जाएगा।  तराना ब्लॉक में इस योजना में दो सड़कें जवासिया से बेलारी और जवासिया से बोरदा धाकड़ के प्रस्ताव को 2009 में स्वीकृति मिली। PMGSY के रिकॉर्ड में दर्द है कि 2014 में दोनों सड़क बनाकर तैयार हो गई थी, लेकिन मौके पर दोनों जगह सिर्फ झाड़ियां है। चौंकाने वाली बात यह है कि 2020 से दोनों सड़कों के मेंटनेंस पर 75 लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जो हुआ से हुआ लेकिन सड़क तो बना दो। 25 से अधिक बार शिकायत कर चुके हैं, पर अफसर बताते हैं कि रिकॉर्ड में यह रोड बनी हुई है। तराना ब्लॉक में एमपीआरडीसी उपयंत्री अंबर गुप्ता के अनुसार, हमारे सिस्टम में सड़कें बनी हुई हैं। जवासिया से बेलारी सड़क मार्ग  निर्माण कार्य 2010 से 2014 तक।  लंबाई  ...

यह कैसी स्मार्ट सिटी : गलियों में पानी भर जाने से 250 घरों के लोग परेशान, सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - कहने को तो यह शहर स्मार्ट सिटी है, लेकिन इस शहर में स्मार्ट सिटी की तरह कुछ नहीं हो रहा है। आज बात यदि बारिश के मौसम के इंतजाम की ही कर ली जाए तो पता चलेगा कि इस स्मार्ट सिटी में कागजों पर तो सब कुछ हो रहा है, लेकिन धरातल की स्थितियां कुछ ऐसी है कि पिछले चार दिनों से MR4 दारु गोदाम के पास की कई कॉलोनी के रहवासी जलजमाव की समस्या से परेशान है। जिसको लेकर सभी जिम्मेदारों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन फिर भी समस्याओं का समाधान करने को कोई तैयार नहीं है। क्षेत्रवासी इतने परेशान है कि बच्चे जहां स्कूल नहीं जा पा रहे हैं वही जल जमाव के कारण जहरीले जानवर तक घरों में घुसने लगे हैं। MR 4 दारु गोदाम के पास स्थित अपना नगर, प्रीति नगर, प्रेम नगर के पास की कुछ कॉलोनिया और भी है, जहां के रहवासी इन दिनों जलजमाव की समस्या से बुरी तरह परेशान है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पहले यहां पर पानी भर जाने की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन जब से यहां पानी की निकासी के लिए छोटे-छोटे पाइप लगा दिए गए हैं। तभी से कॉलोनी में पानी भरने लगा है। क्षेत्र में रहने वाली गुड्डी बाई ने बताया कि र...

चरस की पुड़िया बेचने उज्जैन आए देवास के तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन (निप्र) - मादक पदार्थ का विक्रय रोकने के लिए भले ही पुलिस कितने भी प्रयास कर रही हो, लेकिन अपराधी जैसे तैसे मादक पदार्थों को बेच रहे हैं। बुधवार शाम को भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चेकिंग पॉइंट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो हजारों रुपये की चरस लेकर घूम रहे थे। महाकाल थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली। जिस पर थाना महाकाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुल्लापुरा चौराहे पर चैकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी कर रहे साकिब पिता रफीक खा निवासी देवास, फरहान पिता इमरान खान निवासी देवास और अंजाम पिता अकरम अब्बासी निवासी देवास को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ अप क्र. 263/24 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के पास से कुल 50 ग्राम चरस कीमत करीब 20000 /- रुपये और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल क्र एमपी 41zc 6623 जब्त की गई। पुलिस उस विक्रेता का भी पता लग रही है जिससे यह आरोपी चरस खरीदकर लाए थे।

दो गाय जिंदा जली: दो पक्षों में विवाद के बाद घर में लगाई आग, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बजरंग दल ने किया चक्का जाम

उज्जैन (निप्र) -   प्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गुर्जर समाज के दो पक्षों की आपसी लड़ाई में एक घर में आग लगा दी गई। इस घटना में दो गायों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इनमे से एक गाय गाभिन थी। मामला घट्टिया थाना के पानबिहार चौकी अंतर्गत ग्राम पदमाखेड़ी का है। घटना के बाद बजरंग दल ने हंगामा करते हुए उज्जैन-झालावाड़ हाइवे पर जाम लगा दिया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। दरअसल पदमाखेड़ी के रहने वाले ओमप्रकाश गुर्जर ने जिस लड़की से लव मैरिज किया था, उसका पूर्व में शाजापुर के पास देवीखेड़ा के रहने वाले आत्माराम गुर्जर से 12 साल पहले  सगाई सम्बद्ध हुआ था। इस मामले को लेकर आरोपी ने पदमाखेडी के रहने वाले ओमप्रकाश गुर्जर के घर पर जाकर लगातार परेशान कर 90 लाख की मांग की। जब रुपए नहीं दिए गए तो देर रात 3 बजे आरोपी ने फरियादी के कच्चे घर पर आग लगा दी। घटना में घर में बंधी 2 गाय की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं जब मामला बजरंग दल के संज्ञान में आया तो कार्यकर्ताओं ने उज्जैन-झालावाड़ मार्ग नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। जिससे 8 से 10 किलोमीटर तक लंबा...

पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, 3 गिरफ्तार, ये थी मर्डर की वजह

उज्जैन (ब्यूरो) -  बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बैंक में काम करने वाले युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि पैसे की लेनदेन को लेकर यूको बैंक कर्मचारी की हत्या उसी के गांव के तीन लोगों ने की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, उज्जैन में बिछड़ौद के बैंक में काम करने वाले एक युवक की बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। वहीं गुरुवार सुबह युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर 12 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पैसे की लेनदेन को लेकर यूको बैंक कर्मचारी की हत्या उसी के गांव के तीन लोगों ने की थी। आरोपियों से की पूछताछ में सामने आया कि, मृतक लखन राठौर ने जितेंद्र बैरागी को कुछ दिन पहले ढाई लाख रुपए उधार दिए थे। जब मृतक ने पैसे मांगे तो आरोपी जितेंद्र ने कुछ दिनों के बाद देने की बात कही। और बुधवार रात 9:00 बजे जितेंद्र ने अपने दो दोस्त राजकुमार एवं सुमित के साथ मि...

कलेक्टर का बड़ा एक्शन, तहसीलदार के रीडर को किया सस्पेंड

   उज्जैन (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर में यदि राजस्व प्रकरण का समय से निराकरण नहीं हुआ तो कर्मचारी और अधिकारियों पर गाज गिरना तय है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अल्टीमेटम देने के बाद अब दफ्तर में पेंडिंग प्रकरणों की स्थिति पर भी नजर डालना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उज्जैन तहसीलदार के रीडर को सस्पेंड कर दिया गया है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव निपटने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण सहित राजस्व संबंधी सभी मामलों में आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े सभी कार्य सीमा में संपन्न किया जाए. इसी उद्देश्य से उज्जैन के तहसीलदार के दफ्तर का निरीक्षण किया गया.  कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल स्थित तहसील कार्यालय उज्जैन उत्तर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने यहां न्यायालय तहसीलदार में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देखी. उन्होंने 1 वर्ष और 6 माह से अधिक लंबित प्रकरणों के संबंध में तहसीलदार उज्जैन उत्तर से जान...

माकड़ोन में हत्याकांड...खटिया पर मिली चौकीदार की लाश

 उज्जैन (निप्र) - माकड़ोन के समीप ग्राम के चौकीदार की रात में सोते समय अज्ञात बदमाश ने हत्या कर दी।गुरुवार सुबह लोगों ने जब उन्हें देखा तो उसकी लाश खटिया पर पड़ी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के गले पर चोट के निशान मिले हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि सुबह माकड़ोन क्षेत्र के ग्राम सुमराखेड़ी में चौकीदारी करने वाला रामलाल पिता जुझार सिंह उम्र 60 साल रात में गांव के खेत पर खटिया डालकर सो गया था। इस दौरान देर रात अज्ञात बदमाश ने उसकी हत्या कर दी। सुबह लोगों ने देखा तो उसकी लाश खटिया पर पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटना स्थल पर एफएसएल पार्टी भी पहुंच गई थी। एफएसएल की टीम ने जांच में पाया कि मृतक के गले पर चोट के निशान हैं। इस आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया। इधर, पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं मिला है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए...

होटलों को लेकर नए नियम, यात्रियों की सुरक्षा पर खासा ध्यान

 उज्जैन (ब्यूरो) - शुक्रवार को उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उज्जैन शहर के होटल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि जिले के समस्त होटल संचालक अपने होटलों में बेहतर व्यवस्थाएं बनाकर रखें. होटल्स में आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी व्यवस्थित रजिस्टर में एंट्री की जाए और होटल्स में सीसीटीवी कैमरे डीवीआर के साथ लगाए जाएं, जिसमें होटल परिसर में आने-जाने वाले लोग स्पष्ट रूप से दिखाई दें. कलेक्टर ने आगे कहा कि महाकालेश्वर मन्दिर उज्जैन की आरती और दर्शन व्यवस्था की पूरी जानकारी होटलों के रिसेप्शन काउंटर में एक निर्धारित आकार में प्रदर्शित की जाए. इसके साथ ही महाकाल मन्दिर के हेल्प लाइन नम्बर 0734-2551295 को भी साफ-साफ प्रदर्शित किया जाए. होटल्स की रेटलिस्ट डिस्प्ले की जाए और इसमें किसी भी प्रकार की विसंगतियां न हों.उज्जैन ने सभी होटल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि होटल्स में नगर निगम के माध्यम से समय-सीमा में फायर सुरक्षा ऑडिट कराया जाए. होटल परिसर में व्यवस्थित पार्किंग रहे, जिससे श्रद्धालुओं को अपने वाहन खड़े करने में परेशानी न हो और न ही यातायात बाधित हो. श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य, स...

एमपी सरकार से हाईकोर्ट के तल्ख सवाल - अवैध खनन और सरकारी कर्मियों की हत्या जैसे मामलों में क्या कदम उठाए?

    जबलपुर: मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में रेत माफियाओं का कहर जारी है। शहडोल में रेत माफियाओं ने बीते छह महीनों में दो अफसरों की हत्या कर दी है। इसे लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जानना चाहा है कि अवैध रेत खनन और सरकारी कर्मचारियों की हत्या को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। दरअसल, शहडोल जिले में पिछले छह महीनों में रेत माफिया ने एक पुलिस अधिकारी और एक पटवारी की हत्या कर दी है। दस दिन पहले, ब्योहारी में एएसआई महेंद्र बागरी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया गया था, और पिछले साल 25 नवंबर को, देवलोंद क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक पटवारी प्रसन्न सिंह की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी। दोनों जगहों के बीच बमुश्किल 20 किमी का अंतर है। कलेक्टर-एसपी से मांगी गई है रिपोर्ट सरकारी वकील प्रदीप गुप्ता ने अदालत को बताया कि शहडोल कलेक्टर और एसपी से मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है। अवैध रेत खनन के खिलाफ उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी गई है। हाईकोर्ट पटवारी की हत्या के आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जस्टिस ए के पालीवाल की पीठ ने सरकारी वकील से अवैध रेत खनन, निर्दोष सरक...

मॉर्निंग वॉक से लौटे व्यापारी को चाकू से उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी के कैद हुई वारदात

      उज्जैन (ब्यूरो) - तीर्थनगरी व्यापारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह एक बदमाश ने व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी। 58 साल के व्यापारी मिश्रीलाल मॉर्निंग वॉक से घर लौटे थे। घर में पहले से घात लगाकर बैठे बदमाश ने चाकू से कई जगह वार मौके से भाग निकला। जानकारी के अनुसार, घटना जीवाजीगंज इलाके के जूना सोमवारिया की है, जहां सुबह मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे व्यापारी की हत्या कर दी गई है। घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य घर के तीसरी मंजिल पर थे, इसी बीच व्यापारी और हमलावर के बीच संघर्ष भी हुआ। घायल व्यापारी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।     घर के बाहर और अंदर के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है। जिसमें हत्या से पहले बदमाश घर में अजीब हरकतें करता दिखाई दे रहा है। वह अपने सिर को दीवार पर मारता हुआ नजर आया। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मिश्रीलाल राठौर है, जिनकी जूना सोमवारिया में पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से शॉप है। नीचे दुकान और ऊपरी मंजिल पर मकान है। थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार ने बताया कि, मिश्रीलाल रोज सु...

उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर रेप केस में गिरफ्तार, पीड़िता का आरोप - एसडीएम रहते की थी वारदात

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के उज्जैन में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर डॉ अभय सिंह खराड़ी को बड़वानी महिला पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। खराड़ी पर एक महिला कर्मचारी ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। इस मामले में 4 दिन पहले बड़वानी में एफआईआर दर्ज होने के बाद से खराड़ी फरार चल रहे थे। खराड़ी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने चार सदस्यीय टीम बनाई थी और उनकी तलाश में कई जिलों में पहुंची थी। हालांकि पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर रखा था। इस बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि खराड़ी भोपाल में है। जिसके बाद सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया और शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया।           खराड़ी महीनेभर पहले ही उज्जैन में डिप्टी कलेक्टर के पद पर ट्रांसफर होकर आए थे। इससे पहले तक वे बड़वानी में पदस्थ थे। वहीं की एक महिला कर्मी ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने 29 अप्रैल को बड़वानी के महिला थाने में खराड़ी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि...

महाकाल मंदिर में विवाद: आंध्र प्रदेश और मुंबई से आए श्रद्धालुओं में जमकर मारपीट, चले लात घूसे

         उज्जैन (ब्यूरो) - महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन विवाद की स्थिति भी बन जाती है. अक्सर देखने में आता है कि श्रद्धालु और सुरक्षा गार्ड्स में मारपीट की घटनाएं देखने को मिलती है. इसके वीडियो भी सामने आते हैं. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के बाहर भी फूल प्रसाद वाले आए दिन विवाद करते हैं. लेकिन शनिवार को आंध्र प्रदेश और मुंबई महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं के बीच में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों श्रद्धालुओं के बीच में जमकर लात घुसे चलने लगे. इसके बाद आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं सुरक्षा गार्ड्स ने बीच बचाव कराकर घायलों को उपचार के लिए महाकाल मंदिर के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं महाकाल मंदिर चौकी में दोनों श्रद्धालुओं की ओर से शिकायत आवेदन लिए गए हैं. घायल रघुराज ने बताया गया कि उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में महादेव मंदिर के सामने हम दर्शन कर रहे थे. इस दौरान मुंबई से आए कपल को धक्का लग गया. इसके बाद विवाद बढ़ गया और मु...

लोकायुक्त कार्यवाही : सहकारिता उपायुक्‍त को एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते पकड़ा

उज्जैन (निप्र) - लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सहायक उपायुक्‍त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी हरिदास वैष्णव ने लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें फरियादी ने आवेदन में जानकारी देते हुए बताया कि सहायक आयुक्त आरसी जरिया कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समिति प्रबंधकों से प्रति क्विंटल के हिसाब से 1 लाख 15 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने पहले तो शिकायतकर्ता हरिदास वैष्णव ने की शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें बातचीत के दौरान आरोपीगण द्वारा 1 लाख 15 हजार रुपए में बात तय हुई। आवेदन पत्र के सत्यापन एवं आरोपियों से हुई बातचीत के आधार पर गुरुवार को आरोपी सहकारिता उपायुक्त को उनके कार्यालय से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के ...

दंडी आश्रम में 19 बच्चों के साथ यौन शोषण, आचार्य और सेवादार के खिलाफ एफआईआर

  उज्जैन (ब्यूरो) - दंडी आश्रम में पढ़ने वाले 19 बच्चों के साथ यौन शोषण किया गया। आश्रम का आचार्य और सेवादार बच्चों के साथ यह कुकर्म करता रहा। आश्रम में पढ़ने वाले 19 बच्चों की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आश्रम के संचालक ने पुलिस बुलाकर आचार्य को गिरफ्तार कराया। सेवादार फरार है। आरोपी आचार्य राहुल शर्मा ने 7 महीने पहले एक रेप पीड़ित की मदद की थी। खून से सनी 12 साल की बच्ची आधे-अधूरे कपड़ों में ढाई घंटे से भटक रही थी। राहुल ने उसे खाना खिलाकर महाकाल थाने में सूचना दी थी। जानकारी के अनुसार बड़नगर रोड स्थित 30 साल पुराने दंडी आश्रम में बच्चों के साथ कई दिनों से आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय ठाकुर गलत काम कर रहा था। दोनों बच्चों को कमरे में बुलाकर घिनौना काम करते थे। शुरू में तीन बच्चों के साथ गलत काम होने की जानकारी सामने आई। अभिभावकों ने मंगलवार को बैठक की तो पीड़ित किशोरों की संख्या तीन से बढ़कर 19 हो गई। राजगढ़, मंदसौर और देवास के विद्यार्थियों ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिन से अजय ठाकुर और राहुल शर्मा उनका यौन शोषण कर रहे थे। पुलिस ने राहुल शर्मा को गिर...

40 वर्षों से भस्म आरती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महाकाल सेवक की इलाज के दौरान मौत

  धुलेंडी के दिन महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान लगी आग में गंभीर रूप से घायल हुए 80 वर्षीय सेवक सत्यनारायण सोनी की हाल ही में मुंबई के अस्पताल में मौत  उज्जैन (निप्र) - हमेशा की तरह इस बार भी 25 मार्च को होली के त्योहार पर उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भ ग्रह में बाबा महाकाल को गुलाल लगाया गया था। लेकिन होली के दिन ही सुबह 5:49 बजे भस्म आरती के दौरान गुलाल फेंकने के कारण गर्भ ग्रह में अचानक आग लग गई। इस आग में पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए थे। गंभीर घायलों को तत्काल इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 80 वर्षीय सेवक सत्यनारायण सोनी को आग में 50 प्रतिशत तक झुलसे हुए गंभीर स्थिति में इलाज के लिए इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आग हादसे के लगभग 15 दिन बाद महाकाल मंदिर के सेवक सत्यनारायण सोनी ने मुंबई के अस्पताल में दम तोड़ दिया। मंदिर में आग लगने की घटना में 13 अन्य लोग भी घायल हुए थे जिनमें से 9 को इंदौर के अस्प...

शिव ज्योति अर्पणं : 5 लाख 51 हजार दीपकों से जगमगाए शिप्रा नदी के घाट, सपरिवार पहुंचे सीएम मोहन यादव

  उज्जैन (निप्र) - मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुड़ी पड़वा पर्व पर यानि 9 अप्रैल को उज्जैन नगर का गौरव दिवस मनाया गया. साथ ही विक्रम संवत 2081 का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान यहां शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत 5 लाख 51 हजार दीपकों की रोशनी से शिप्रा के घाट रोशन हुए. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रमुख गायक जुबिन नौटियाल सहित लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे. 9 अप्रैल को बाबा महाकाल की नगरी लाखों दीपकों से जगमगा उठी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव सपरिवार शामिल हुए थे. फिर दत्त अखाड़ा घाट पर सीएम ने दीप प्रज्वलित किया और नाव में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने शानदार प्रस्तुति दी. वहीं जुबिन को सुनने व दीप प्रज्वलित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग शिप्रा के घाटों पर पहुंचे थे. जुबिन नौटियाल के गानों की आवाज सुनते ही वहां पर मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. जुबिन के गानों की धुन पर घाटों में मौजूद लोग थिरकने को विवश हो रहे थे. इस कार्यक्रम में मौजूद उज्जैन नगर न...

भूतों का मेला: बुरी आत्मा से छुटकारा पाने दूर-दूर से पहुंचे लोग, कुंड में लगाई डुबकी

   उज्जैन (ब्यूरो) - आज चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की आखिरी अमावस्या है। इस अमावस्‍या को भूतड़ी अमावस्या भी कहते हैं। भूतड़ी अमावस्या पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में भूतों का मेला लगा है। जहां बावन कुंड पर बुरी आत्मा से छुटकारा पाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते है। इधर, शिप्रा नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सोमवार को भूतड़ी अमावस्या पर उज्जैन से 14 किलोमीटर दूर कालियादेह महल पर भूतों का प्रसिद्ध मेला लगा। दरअसल, मान्यता है कि इस दिन यहां बने बावन कुंड में डुबकी लगाने से बुरी आत्माओं से निजात मिल जाती है। इसके चलते आज सुबह से ही यहां लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। इसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु बावन कुंड में स्नान करने और भैरव महाराज के पूजन के लिए पहुंचे। स्थानीय लोग मानते हैं कि भूतड़ी अमावस्या पर इस कुंड में स्नान करने से रुके हुए काम भी बिना विघ्न के संपन्न हो जाते हैं। यह तिथि अगर सोमवार को पड़े तो इसे सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है।

महाकाल मंदिर के पुजारी-पुरोहितों की नियुक्ति अवैध! कोर्ट पहुंचा पूरा मामला

 उज्जैन (ब्यूरो) - विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में अब अग्निकांड के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. मंदिर के पुजारी-पुरोहितों और समाज सेवक सारिका गुरु व उनके पति जयराम चौबे के बीच का ये पूरा मामला है. दरअसल सारिका गुरु व उनके पति जयराम चौबे ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है कि गर्भगृह और नंदी हॉल में अनाधिकृत पुजारी पुरोहितों और उनके प्रतिनिधियों की नियुक्तिया हुई है. समाजसेवी सारिका गुरु ने आरोप लगाया है कि मंदिर की व्यवस्था कानून और नियमों के अनुसार नहीं चल रही है, तो वहीं दूसरी और याचिकाकर्ताओं के खिलाफ शिकायत लिए पुजारी पुरोहित कलेक्टर के पास पहुंचे है. बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने हाइकोर्ट में बताया कि मंदिर समिति ने सभी 105 पुजारी, पुरोहित और उनके प्रतिनिधियों की अवैध तरीके से नियुक्ति की है. उन्होंने दान पेटियों की 35 प्रतिशत राशि पुजारियों को और अभिषेक का 75 प्रतिशत हिस्सा पुरोहितों को देने के प्रावधान को मंदिर एक्ट 1982 का उल्लंघन भी बताया है जानकारी के लिए आपको बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में फिलहाल 16 पुजारी, उनके 22 प्रतिनिधि, 22 पुरोहित और उ...

नाबालिग बच्चों को ट्रेंड कर कराई 20 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

 उज्जैन (ब्यूरो) - खाचरोद थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान पर हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में को सुलझाकर पुलिस  ने चार आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है। लेकिन इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को देखकर पुलिस खुद हैरान है कि आखिर दुबले-पतले से दिखने वाले दो नाबालिगों ने इस घटना को कैसे अंजाम दे दिया। पुलिस के लिए सोचने वाली बात यह भी है कि इस चोरी को इस तरीके से अंजाम दिया गया, जैसे कि शातिर कर देते थे। घटना कुछ इस प्रकार है कि गुरुवार रात गश्त में तैनात पुलिस द्वारा कस्बा खाचरोद स्थित मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का टूटा ताला देखकर दुकान मालिक महेन्द्र पिता माणकलाल नागदा जाति जैन उम्र 62 साल निवासी 24, अन्नपूर्णा मार्ग खाचरोद को सूचना दी गई थी। उसके बाद मौके पर पहुंचे महेन्द्र जैन के द्वारा दुकान के अंदर ज्वेलर्स द्वारा दुकान में देखा गया तो यहां ग्राहकों के गिरवी रखे चांदी के आभूषण, चांदी के नये आभूषण, सोने की अंगूठी, टाप्स, मंगलसूत्र और मुरकी आदि दुकान की तिजोरी में नहीं मिले। कोई अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचकाकर तथा तिजोरी तोड़कर चांदी के आभूषण ...

जूते पर रगड़वाई नाक, सिर पर रखवाए जूते, बुजुर्ग और युवक की बेरहमी से पिटाई विडियो वायरल होने के बाद हिरासत में आरोपी

   उज्जैन (निप्र) - बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर दो ड्राइवरों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा है। साथ ही सुपरवाइजर द्वारा ड्राइवर व बुजुर्ग कर्मचारियों को बाहर बुलाकर जूते पर नाक रगड़वाई और सर पर जूते रखवाये गई। घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र के जीवनखेड़ी में महेश्वरी रोड लाइंस के ऑफिस की बताई जा रही है। जिसके सुपरवाइजर उत्तम डांगी ने एक बुजुर्ग और युवक को बेरहमी से पीटा। यहां 22 वर्षीय युवक नितेश धाकड़ ड्राइवरी का काम करता है। वहीं बुजुर्ग भी यहां ड्राइवरी करता है। ऑफिस के सुपरवाइजर उत्तम दांगी ने दोनों ड्राइवर को ऑफिस बुलाया और आरोप लगाया कि उन्होंने गेहूं चोरी किए है। फिर दोनों को लाठी से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरोपी इतने में नहीं रुका उसने युवक और बुजुर्ग से जूते पर नाक रगड़वाई। इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर हिरासत में लिया है।