Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ज्ञाप

विभिन्न मांगो को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे किसान

कपास, मक्का बीज के अधिक भाव, नहर में पानी छोड़ने, विद्युत सप्लाई शेड्यूल बदलने की मांग  बड़वाह (निप्र) - भारतीय किसान संघ मालवा प्रन्त तह. बड़वाह के कार्यकर्ताओं ने किसानो से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बार फिर आवाज उठाई है।भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष नाजिम खान के नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ता गुरुवार दोपहर 12 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचे।यहाँ उन्होंने एसडीएम प्रताप अगास्या को ज्ञापन सौंपते हुए किसानो को हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर ध्यान आकर्षित कराया।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया की खरगोन जिले में मई के माह मे कपास की बुआई होती है। परन्तु कपास का बीज जिसकी एमआरपी 864 रू. तय की गई है।वही कपास का पैकेट पुरे बाजार मे तय दाम से अधिक भाव में बिक रहा है।कुछ दुकानो पर 1100 तो कुछ पर 1200 तक व्यापारी बेच रहे है। और तो और किसानो को इसका बिल भी नही दिया जा रहा है।किसानो से खुली लुट मचा रखी है,लेकिन शासन प्रशासन मौन है। इस समस्या का तुरन्त निराकरण किया जाना चाहिए।इसके साथ ही मुख्य फसल मक्का की बिजाई पर भी मन माने भाव लिए जा रहे है।किसानो ने कहा की प्रशासन का दायित्व है क वह...